राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक: पंचमुखी शिव महोत्सव की तैयारी को लेकर हुई चर्चा
गया। शहर के नूतन नगर स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय में एक बैठक की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचमुखी शिव महोत्सव 2023 के तैयारी हेतु समीक्षा बैठक सह शिव महोत्सव का पोस्टर जारी किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 28 अगस्त को अन्तिम सोमवार को भव्य श्रृंगार,पूजन एवं प्रसाद वितरित किया जाएगा।
29 अगस्त मंगलवार को प्रातः 11 बजे निपुण ब्रह्मण द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ, 3 बजे से भंडारा तथा शाम 6 बजे से कर्म योद्धा सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत झांकी, भक्ति नृत्य संगीत भारत के कोने-कोने से आए हुए महिला, पुरुष कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एवं मेसर्स आदर्श कंस्ट्रक्शन द्वारा संचालित निशुल्क पनशाला का समापन किया जाएगा। जिसमें साढ़े चार महीने में लगभग एक लाख लोग लोगों ने पानी, चना, गुड़ और प्रत्येक शनिवार को खीर का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने गयाजी एवं मानपुर क्षेत्र के लोगों से पंचमुखी शिव महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज मिश्रा, आदर्श कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, मुन्ना यादव, कुंदन सिंह, संजय गुप्ता, सुनील बम्बई, कारू सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, आशीष कुमार, महेश यादव, संजय यादव, बबलु कुमार शामिल हुए।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 22 2023, 19:33