गिरिडीह:पूर्व पार्षद शिवम आजाद ने आवास निर्माण को लेकर पैसे की मांग करने वाले बिचौलियों को दी हिदायत
गिरिडीह:नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 18 बक्सीडीह रोड के झिंझरी मोहल्ला स्थित अपने आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद ने प्रेस वार्ता कर सीसीएल क्षेत्र के लोगों से आवास निर्माण को लेकर पैसे की मांग करने वाले बिचौलियों को सावधान रहने की हिदायत दी है।
मौके पर वार्ड 22 के पार्षद प्रतिनिधि अशोक रजक, शशि सिन्हा,राज कुमार, बृजेश चौधरी समेत कई स्थानीय महिलाएं मौजूद थीं। इस दौरान शिवम आजाद ने बताया कि शहरी और सीसीएल क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की बात है कि जितने भी लोगों ने आवास योजना में अपना नाम स्वीकृत कराया था उन सभी का लिस्ट में नाम आ गया है।
उन्होंने कहा कि गिरिडीह सांसद और विधायक की पहल से सभी के नाम आवास योजना लिस्ट में चढ़ गए हैं, कुछ दिन में सभी के अकाउंट में पैसे भी आ जाएंगे।उन्होंने बताया कि कुछ दलाल और बिचौलिए किस्म के लोग लाभुकों को उल्टा सीधा पाठ पढ़ा कर घर निर्माण करा देने की बात कह कर पैसो की उगाही करने में लगे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे कई दलालों के नाम भी सामने आ चुके हैं जो लिस्ट में लाभुक का नाम दिखाकर बहुत जल्द आवास निर्माण करा देने की बात कह कर पैसे की मांग कर रहा है।
उन्होंने सीसीएल क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी अनजान व्यक्ति के चक्कर में ना पड़े, धैर्य की बात है जिस तरह से लिस्ट में नाम आया है उसी तरह से जल्द ही सभी के अकाउंट में आवास से संबंधित पैसे भी पहुंच जाएंगे।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि भोले भाले गरीब लाभुकों को शिकार बनाकर पैसे की उगाही करने वाले बिचौलियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए।
वार्ड 22 के पार्षद प्रतिनिधि अशोक रजक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिचौलियों के चक्कर में ना पड़े किसी प्रकार की यदि जानकारी लेनी है तो वार्ड पार्षद स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यालय से संपर्क करें।
Aug 19 2023, 21:13