गिरिडीह:जिला अधिवक्ता संघ की चुनाव हुई संपन्न,796 में से 675 अधिवक्ताओं ने किया मतदान
गिरिडीह:- जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में मतदान का कार्य संपन्न हुआ।आज सुबह 9 बजे से शुरू हुए मतदान अपराहन 3 बजे तक चला। इसमें कुल 796 वोटरों में से 675 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष, महासचिव व उपाध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर है।
वहीं रांची से आए चुनाव प्रयवेक्षक डीपी सिंह व एमके श्रीवास्तव के अलावे निर्वाचन पदाधिकारी शंभू नाथ सहाय, प्रमोद सिंह, रामविलास सिंह,प्रमोद सिंह, नियाज अहमद समेत अन्य सदस्यों की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से दोपहर के तीन बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। इस दौरान कुल सात पदाधिकारियों सहित 16 पदों के लिए 761 मतदाताओं में 675 अधिवक्ता मतदाताओं ने हिस्सा लिया और मतदान किया।
चुनाव को लेकर सुबह से ही जिले भर के वकीलों की भीड़ मतदान के लिए जुटनी शुरू हो गई थी। इस दौरान मतदान केन्द्र के बाहर प्रत्याशियों सहित उनके समर्थक अधिवक्ता मतदाताओं को अपने पक्ष मतदान करने की अपील करते देखे गए। वहीं मतदान केन्द्र के अंदर कतरबद्ध तरीके अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग बैलेट बॉक्स रखे गए थे। जिसमें मतदाता अपने उम्मीदवार के नाम के आगे बैलेट पेपर में टीक का निशान लगाकर पर्ची डाल रहे थे।अब सबकी नजर इस चुनाव परिणाम पर है।
Aug 19 2023, 21:10