शत प्रतिशत मतदान करने व अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु डुमरी में स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान
गिरिडीह:- आगामी 33-डुमरी उपचुनाव को लेकर डुमरी विधानसभा के नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से डुमरी में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप चलाए जा रहे है। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त,गिरिडीह के निर्देशानुसार डुमरी में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिन बूथ में पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत 50 प्रतिशत से कम रहा वैसे बूथ क्षेत्रों में आज जागरूकता अभियान चलाया गया है।
इस अभियान में सभी सेविका सहायिका, सहिया, महिला मंडल, युवतियां एवं जनप्रतिनिधियां शामिल रहे। इसके साथ ही स्वीप कोषांग के अंतर्गत समाज कल्याण डुमरी के सभी कर्मियों एवं पंचायत और आंगनबाड़ी क्षेत्रों के मतदाताओं को बीच विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।
ग्रामीण भी इन कार्यक्रमों में रूचि दिखा रहें और बढ़ चढ़कर जागरूकता अभियान में शामिल हो रहे है। महिला स्व सहायता समूह की दीदियां ग्रामीण महिलाओं एवं लोगों को अपने मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
Aug 19 2023, 17:37