गिरिडीह:रेलवे में पुत्र को नौकरी लगाने के नाम पर पुलिस ने ही पुलिस अधिकारी से ठग लिए साढ़े पांच लाख रुपए,मामला दर्ज
गिरिडीह:पुत्र को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एएसआई से साढ़े पांच लाख रुपए ठगी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर मधुपुर थाना में पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज की गई है।
इस संबंध में गिरिडीह में पद स्थापित रहे दरोगा पीड़ित रविंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 2018 में गिरिडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कार्यालय में प्रवचन पद पर कार्यरत थे। इस दौरान बिहार के बांका जिले का अमरपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर निवासी गणेश पासवान मुफ्फसिल थाना में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
जिनसे जान पहचान बढ़ने पर उन्होंने कहा कि उनके पुत्र शिवरंजन पासवान की रेलवे विभाग में नौकरी लग रही है, अगर आप भी किसी को नौकरी लगवानना चाहते हैं तो शिवरंजन से बात कर लें। जिस पर उन्होंने गणेश पासवान और उसके पुत्र से बातचीत की।
दोनों पिता पुत्र ने पूर्ण विश्वास दिलाया को उनके पुत्र को रेलवे में नौकरी मिल जाएगी। इसी बीच उक्त कार्य के लिए उन्होंने लाखों रुपए दरोगा और उसके पुत्र को दिए इसके बाद 28 फरवरी 2019 को फोन कर जॉइनिंग लेटर लेने के लिए मधुपुर स्टेशन बुलाया। जिस पर वे मधुपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे एक होटल में ले जाकर कागज देने की बात कही गई है।एक बंद लिफाफा दिया गया।
जबकि बाद में लेटर खोल तो देखा कि उक्त पत्र में किसी भी पदाधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है और वह फर्जी है।
Aug 19 2023, 17:35