76 साल की आजादी के बाद भी भौंराडीह को सड़क नसीब नहीं,जन समस्याओं का अंबार
गिरिडीह:जिले में एक गांव ऐसा भी बताया जा रहा है जहां देश की आज़ादी के 76 साल बाद भी सड़क की सुविधा नहीं है।इस गांव का आज भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
गिरिडीह में बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत ओझाडीह पंचायत का भौंराडीह गांव आजादी के 76 साल बाद भी सड़क की सुविधा से वंचित है। स्थिति यह है कि आपात स्थिति में मरीजों को खाट पर टांगकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है।
उक्त बातें भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने भौंराडीह वासियों के साथ एक मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होने के उपरांत कही।
उन्होंने कहा कि गांव में दूसरी अन्य समस्याओं का भी अंबार लगा हुआ है, जिसकी सुध कोई नहीं ले रहा। ऐसा लगता है आज तक इन लोगों को सिर्फ वोट की गिनती के रूप में शामिल करके रखा गया है।
कहा कि,क्योंकि, बार-बार वोट लेने के बाद भी यहां के लिए सुविधाओं की कोई व्यवस्था नहीं की गई।
ग्रामीणों ने भी श्री यादव के समक्ष अपनी समस्याओं को खुल कर रखा, जिसे सुनने के उपरांत माले नेता ने उन्हें संगठन बनाकर अपने हक-अधिकार तथा सुविधाओं को लेकर लड़ाई शुरू करने का आह्वान किया।
मौके पर अन्य के अलावा फोजदार सिंह,हेमलाल हेंब्रम, शिबू किस्कू,संतोष मरांडी, जीवन हेंब्रम,लोंधा मरांडी, दिलीप किस्कू,दीपू हेंब्रम, मुकेश हेंब्रम,प्रेम मरांडी आदि मौजूद थे।
Aug 18 2023, 19:56