33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशिक्षण- सह- बैठक का आयोजन
सभी सेक्टर ऑफिसर व पुलिस ऑफिसर को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिडीह:33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को सामान्य प्रेक्षक,डॉ टीजी विनय के द्वारा निर्वाची पदाधिकारी, 33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र -सह- अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी मो शहजाद परवेज तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, डुमरी एवं अंचल अधिकारी धनंजय गुप्ता,डुमरी की उपस्थिति में सभी सेक्टर ऑफिसर के साथ प्रखण्ड कार्यालय, डुमरी के सभागार में 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशिक्षण-सह-बैठक का आयोजन अपराह्न चार बजे किया गया।जिसमें सभी 31 सेक्टर ऑफिसर उपस्थित रहे।
इस बैठक में प्रेक्षक के द्वारा सभी सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस ऑफिसर को दिशा-निर्देश
दिया गया।बताया गया कि ईवीएम की हैण्डलिंग बहुत सावधानी से करनी है। वहीं किसी भी परिस्थिति में उसे निजी वाहन/अनाधिकृत वाहन/किसी उम्मीदवार का वाहन तथा मोटरसाईकल आदि में परिवहन नहीं करना है।
निर्देश दिया गया कि इस हेतु जो वाहन उन्हें आवंटित है उसी वाहन से परिवहन किया जाना है। इस संबंध में प्रेक्षक के द्वारा कुछ पुराने/विगत चुनाव का विडियो स्क्रीन पर चलाकर दिखाया गया कि कैसे सावधानी बरतना है।साथ ही सभी सेक्टर ऑफिसर को यह निदेशित किया गया कि वे अपने-अपने आवंटित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर न्यूनतम मूलभूत सुविधा का वेरिफिकेशन कर लेंगे।
इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के द्वारा सेक्टर ऑफिसर के लिए निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने हेतु निदेशित किया गया।
Aug 18 2023, 19:50