औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कासमा के चेव गांव में मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्वेदन,संचालन गिरफ्तार
औरंगाबाद। कासमा थाना क्षेत्र के चेव गांव में औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया है और इस मामले में अवैध गन फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शुक्रवार को दोपहर 12 बजे औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने वीडियो बयान जारी कर बताया कि कसमा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि चेव गांव में लक्ष्मण दास के पुत्र प्रभु दास के द्वारा घर में अवैध तरीके से गन फैक्ट्री चलाया जा रहा है एवं अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष कासमा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभु दास के घर में तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में प्रभूदास घर से फरार पाया गया। परंतु हथियार एवं हथियार बनाने से संबंधित उपकरण उसके घर से बरामद किए गए।
इस संबंध में कासमा थाना में मामला दर्ज करते हुए छापेमारी कर प्रभु दास को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार प्रभु से हथियार निर्माण के उद्देश्य और उसकी सप्लाई कहां की जाती थी संबंध में गहराई से पूछताछ की जा रही है।
एसपी ने बताया कि बरामद हथियार में दो देसी कट्टा, दो अर्ध निर्मित कट्टा, एक दो नाली बंदूक, दो देसी मस्कट, 16 जिंदा मस्कट कारतूस, 9mm के चार कारतूस, एक देसी कट्टा की गोली, एक ब्लावर ,दो अर्ध निर्मित बैरल, आरी एक, एक हेक्साब्लैड, एक हेक्सा फ्रेम, एक छेनी, एक विंडोलिया,
13 लोहे का स्प्रिंग, एक मिनी ड्रिल मशीन, 10 ग्राइंडर ब्लेड, एक डाई मशीन, एक सड़सी, तीन हथोड़ी, 2 स्टील पाइप, 2 लोहे का पाइप, 2 रेती, एक धार लगाने वाला पत्थर, एक ग्राइंडर मशीन बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि इस छापेमारी में कासमा थानाध्यक्ष मनेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सूरज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अमोद कुमार, सिपाही अनीराम, उदय कुमार महिला सिपाही बबीता कुमारी, सिपाही विंध्याचल प्रसाद, संजय कुमार यादव, निलेश चंद्रवंशी चौकीदार शंभू पासवान शामिल थे।इस कांड के उद्भेदन में लगे सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।
Aug 18 2023, 17:38