गिरिडीह: गिरीडीह का एक आदिवासी युवक संदेहास्पद स्थिति में घायल अवस्था में पाया गया, इलाज़ के दौरान देवघर में हुई उसकी मौत
गिरिडीह. देवरी प्रखंड अंतर्गत भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कोलडीह गांव निवासी मजदूर कान्हू मरांडी (45 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में घायल होने के बाद इलाज के क्रम में देवघर स्थित एक अस्प्ताल में मौत हो गयी.
मृतक कान्हू के पुत्र साइमन मरांडी के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक कान्हू मरांडी फुटबॉल मैच देखने खोटो गांव गया था. वह (साइमन) भी उसके साथ था. बारिश के दौरान खेल मैदान से बिना बताए कहीं चला गया था. जिसकी वह खोजबीन कर रहा था. इस दौरान उसके मामा सुभाष के द्वारा फोन कर बताया कि चतरो - देवघर मुख्य मार्ग में चकाई थाना क्षेत्र के चिलखारी गांव के पास कान्हू घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ है.
सूचना पर वहां पहुंचकर मामा के साथ उसे इलाज के लिए अस्पताल चकाई अस्प्ताल भेज दिया. जहां पर उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए देवघर रेफर कर लिया. इलाज के क्रम में देवघर स्थित अस्पताल में कान्हू की मौत हो गयी.
इधर खेल मैदान से कान्हू के गांव वापस आने के बजाय बिहार के तरफ जाने व दूसरे व्यक्ति के द्वारा मोबाईल रिसीव किए जाने के बाद मोबाइल वापस देने के बजाय मोबाइल का स्विचट बंद कर देने को लेकर परिजन सशंकित हैं.
Aug 18 2023, 12:13