आजसू सुप्रीमो का आरोप,मौजूदा सरकार झूठ की नींव पर बनी है ,हमारी लड़ाई भय,भ्रम व भ्रष्टाचार के खिलाफ है
गिरिडीह:आजसू पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झूठ की नींव पर सरकार बनाने का काम किया है,हमारी लड़ाई भय,भ्रम व भ्रष्टाचार के खिलाफ है,हम सभी इस लड़ाई में भाग लेकर उसे एक बडे़ परिणाम में बदलने का काम करेंगे।
उक्त बातें इसरी बाजार स्थित तेरहपंथी कोठी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कही।वे एनडीए गठबंधन से पार्टी उम्मीदवार यशोदा देवी के नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर डुमरी पहुंचे थे।
आजसू सुप्रीमो ने कहा कि डुमरी उपचुनाव में रामगढ़ उपचुनाव को दोहराया जायेगा। कहा कि डुमरी मेरी आंदोलन की धरती रही है और आंदोलनकारियों के सोच का केन्द्र भी रहा है,इस चुनाव में एनडीए गठबंधन मिल कर एक नया इतिहास रचेगा।
कहा कि अधिक से अधिक पंचायत में जाकर संवाद स्थापित करने का काम किया जाएगा।कहा कि सहानभुति सिर्फ लीडर के लिए नहीं बल्कि आम लोगों के लिए भी होनी चाहिए,जो सुविधा आज तक लोगो के बीच नहीं पहुंच पाई है,हमारा गठबंधन उनके सपनों को पुरा करने का काम करेगा।लोग हमेशा वोट ये मान कर करते हैं कि ये वोट उनकी किस्मत बदल देगी,घर बना देगी,बच्चों को पढ़ाई की सुविधा देगी, अस्पताल बना देगी इसके अलावे विकास के राह को आसान बना देगी।हमारा गठबंधन उनके सपनों को पुरा करने का काम करेगा।इसके पूर्व यशोदा देवी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पार्टी समर्थकों ने इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ पदयात्रा निकाला गया।
पद यात्रा डुमरी मोड़ से निकल कर बेरमो मोड़,डुमरी-इसरी बस स्टैण्ड,इसरी बाजार चौक होते हुए तेरहपंथी कोठी तक गया।पद यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस दौरान सांसद चन्द्र प्रकाश चैधरी,पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पाण्डेय, जमुआ विधायक केदार हाजरा, सारठ विधायक रंधीर सिंह, माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल,देवघर विधायक नारायण दास, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, पूर्व विधायक योगेन्द्र महतो बाटूल,पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, उम्मीदवार यशोदा देवी, छक्कन महतो, प्रदीप साहु आदि उपस्थित थे।
Aug 18 2023, 11:18