गिरिडीह:जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी व आजसू की यशोदा देवी के पक्ष में दिग्गजों का लगा जमावड़ा,समर्थकों की रही भारी भीड़
गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव हेतु नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन आज गुरूवार को इंडिया गठबंधन की जेएमएम पार्टी की उम्मीदवार सह राज्य की मंत्री बेबी देवी और एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार आजसू पार्टी की यशोदा देवी के द्वारा नामांकन करने के दौरान संबंधित दलों के दिग्गजों का जमावड़ा डुमरी में लगा रहा।
एक ओर जहां इंडिया गठबंधन के झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी के समर्थन में प्रदेश के
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,कृषि मंत्री बादल पत्रलेख,मंत्री सत्यानंद भोक्ता,मंत्री हफीजूल हसन,मंत्री विधायक मधुरा महतो,डा सरफराज अहमद,सुदिव्य सोनू,बिनोद सिंह पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी,योगेन्द्र महतो राजकुमार यादव व जलेश्वर महतो, विधायक जयमंगल सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया अपने अपने समर्थकों के साथ जमे रहे।
दूसरी ओर एनडीए गठबंधन के आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी के समर्थन में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, राज्य सभा सांसद आदित्य साहू, सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी, पूर्व सांसद रविन्द्र राय, पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, विधायक जय प्रकाश भाई पटेल,विधायक केदार हाजरा,सारठ विधायक रंधीर सिंह, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, पूर्व विधायक उमाकांत रजक,रामचंद्र सहिस जिप सदस्य प्रदीप मंडल, भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल,भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा,प्रदीप साहू,आजसू नेता छक्कन महतो, भाजपा नेता अशोक उपाध्याय,यदुनंदन पाठक, आजसू नेता देवशरण भगत अपने अपने समर्थकों के साथ जमे रहे।बारिश में भी समर्थकों ने जमे रहकर अपने प्रत्याशियों के प्रति आस्था प्रकट किया।
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बेबी देवी के समर्थन में केबी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित सभा में जहां हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, तो एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार यशोदा देवी के समर्थन में लोगों व वाहनों का काफिला बेरमो मोड़ से इसरी बाजार तक जमा था।दोनों उम्मीदवारो ने अपनी अपनी ताकत का एहसास क्षेत्र वासियों को कराया।
Aug 17 2023, 20:21