सरकार झारखंड वासियों के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कर रही है कार्य ,लेकिन केन्द्र सरकार हमेशा अड़ंगा लगाकर करती है बाधा उत्पन्न : हेमंत सोरेन
गिरिडीह:इंडिया गठबंधन के झामुमो उम्मीदवार सह
मंत्री बेबी देवी के समर्थन में आज गुरूवार को केबी हाई स्कूल डुमरी के मैदान में आयोजित नामांकन सभा में
उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार झारखंड वासियों के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है लेकिन केन्द्र सरकार हमेशा अडंगा लगाते रहती है।
उन्होंने कहा कि
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बेबी देवी को मंत्री बना कर मैनें अपने दायित्वों का निर्वहन किया है लेकिन अब बारी आपसबों की है इसलिए आप इस उपचुनाव में अपना बहुमूल्य वोट बेबी देवी को देकर भारी मतों से विजयी बनाकर मेरे उस दायित्व को सिद्धि में बदल दें।
उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के गरीबों के उत्थान के लिए पूरी तन्मयता से जूटी है।कहा कि यदि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विजयी होती हैं तो विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी, जबकि यदि एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार चुनाव जीतती है तो विकास अवरुद्ध हो जाएगा क्योंकि एनडीए का काम ही सिर्फ
उन्माद फैला कर विकास को अवरुद्ध करना है
जबकि उम्मीदवार बेबी देवी ने उपस्थित लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यदि वह विजय होती है तो अपने पति दिवंगत जगरनाथ महतो के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगी।
सभा की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो राजू व संचालन कारी बरकत अली ने किया।सभा को मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री हफीजूल हसन, विधायक मधुरा महतो,डा सरफराज अहमद,सुदिव्य सोनू,बिनोद सिंह, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी,योगेन्द्र महतो, राजकुमार यादव व जलेश्वर महतो, विधायक जयमंगल सिंह आदि ने संबोधित कर बेबी देवी को जिताने की अपील की।
Aug 17 2023, 20:20