*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने सीआरसी गोरखपुर के साथ मिलकर दिव्यांगजनों को आर्थिक शसक्त बनाने हेतु पहल किया*
संतकबीरनगर।इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने सीआरसी गोरखपुर के इंचार्ज नीरज मधुकर के अनुरोध पर दिव्यांगजनों के आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने हेतु रोजगार मेले में कंपनी की सहभागिता कराया।
वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की सीआरसी की तरफ से मिले अनुरोध पर बिजनेस हेड एवं प्लांट हेड शैलेंद्र पांडे ने अपनी स्वीकृति दिया और कहा की समाज के निर्माण में आईजीएल सदैव तत्पर हैं।
इस शिविर में सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल शामिल हुए और उन्होंने दिव्यांगो को जीवन में आर्थिक सुदृढ़ता ले लिए कई उपाय बताए। सीआरसी के प्रति धन्यवाद दिया कि उन्होंने आईजीएल को विशेष लोगो को सेवा का अवसर दिया।
डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की बिजनेस हेड का कहना है की समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब सबकी भागीदारी हो और सबका सहयोग हो।इसके साथ ही उन्होंने कहा की अकसर एस के शुक्ल सरकार और प्रशासन के कार्यों की तारीफ करते है और कहते है की प्रदेश बहुत तेजी से आर्थिक उन्नति कर रहा है और सबको इस विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
डॉ सुनील कुमार मिश्र ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की जितना सहयोग दिव्यांगजनों के लिए बन पाएगा आईजीएल बिजनेस हेड के नेतृत्व में करेगा।
Aug 17 2023, 17:40