गिरिडीह:स्वतंत्रता दिवस पर आन बान और शान से फहरा राष्ट्रीय तिरंगा झंडा,उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण
गिरिडीह:- राष्ट्र के 77वें स्वंत्रता दिवस पर आज मंगलवार को देश भर में आजादी का जश्न मनाया गया। वहीं गिरिडीह के जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखण्डों व ग्रामीण इलाकों में लोगों ने राष्ट्रीय झंडा फहराया।
इधर शहर के झंडा मैदान सहित विभिन्न प्रशासनिक कार्यालय, शैक्षणिक संस्थानों सहित विभिन्न क्लब व सामाजिक संस्थानों के कार्यालय में आन बान और शान से राष्ट्रीय तिरंगा लहराया।
मौके पर आज सुबह स्कूली बच्चों द्वारा भारत माता और बंदे मातरम के जयकारे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं देशभक्ति गीतों से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा था। स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासनिक स्तर पर मुख्य कार्यक्रम यहां के झंडा मैदान मे आयोजित की गई। जहां उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीना मिश्रा समेत कई न्यायिक अधिकारी, प्रोबेशनल आईएएस दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा,जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी,उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव समेत कई अधिकारी शामिल हुए।
ध्वजारोहण से पूर्व जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सबसे पहले खुले जीप से पैरेड में शामिल 14 प्लाटून का निरीक्षण किया। 14 प्लाटून में सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, आईआरबी,महिला जिला पुलिस बल,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं बैंड पाइपर के साथ शामिल हुई। वहीं कार्मेल स्कूल तथा अन्य स्कूल के छात्रों के प्लाटून भी पैरेड में थे। पैरेड निरीक्षण के बाद डीसी और एसपी ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक सलामी दी।
मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने जिले में चल रहे केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पहले से गिरिडीह जिला पहले से अब ओर बेहतर कर रहा है। कहा कि विकासशील योजनाओं के जरिए गरीबी उन्मूलन की दिशा में कार्य करना है।
Aug 16 2023, 10:10