/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदमों के समर्थन के लिए अमेठी में विशाल तिरंगा यात्रा-राजेश अग्रहरि* Amethi
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदमों के समर्थन के लिए अमेठी में विशाल तिरंगा यात्रा-राजेश अग्रहरि*

अमेठी ।अमेठी जिला पंचायत के अध्यक्ष उद्योगपति राजेश अग्रहरि द्वारा आज अमेठी में एक भव्य और विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें राजेश के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता और भाजपा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने भी नेतृत्व किया।

मीडिया से बात करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से कहा है कि शीघ्र भारत को तीसरी इकोनामी (तीसरी आर्थिक महाशक्ति) बनाने की ओर हम बढ़ रहे हैं हम सबको मिलकर इसके लिए काम करना होगा।

प्रधानमंत्री की घोषणा को हम समर्थन देते हैं केंद्रीय मंत्री अमेठी की लोकप्रिय सांसद दीदी स्मृति ईरानी के नेतृत्व में अमेठी प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है और आज दस हजार से अधिक की तादाद में लोग हाथ में तिरंगा लिए प्रधानमंत्री के उस प्रयास को समर्थन करने के लिए लोग सड़क पर है।

राजेश ने कहा कि अमेठी की सांसद दीदी स्मृति ईरानी की अगुवाई में अमेठी का जिला पंचायत, नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत सहित पूरा जनपद प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है।

मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों का वंदन तिरंगा यात्रा में भाजपा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता के साथ भारी संख्या में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व्लाक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

तिरंगा यात्रा राजेश मसाला फैक्ट्री परिसर से शुरू हुई वहां के बाद राजीव गांधी तिराहा,चौक होते हुए राजर्षि रणंजय सिंह तिरंगा, रामलीला मैदान,डा भीम राव अम्बेडकर तिराहा से होते हुए गांधी चौक पर समाप्त हुई।

इस दौरान लगातार आतिश बाजी होती रही पूरा वातावरण दीपावली मय नजर आ रहा था यात्रा में युवाओं के साथ ही महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई सभी के साथ में तिरंगा था और भारत माता का जय घोष लग रहा था।

यात्रा में अमेठी नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजू कसौधन,भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू, अमेठी की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा देवी के साथ डा भीम राव अम्बेडकर तिराहे पर अमेठी की उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी व पुलिस उपाधीक्षक लल्लन सिंह भी शामिल हुए।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने आज स्वतन्त्रता के मौके पर जरूरत मंदो को द्वारा 125000 की आर्थिक मदद की ।

जानकारी के मुताबिक संजय सिंह निवास कनू संग्रामपुर इनके बेटे का एक्सीडेंट हुआ था 50000 की आर्थिक मदद की,श्यामा देवी की बहु पूनम गुप्ता को कैंसर हुआ है इनका इलाज सरकारी सहायता से हो रहा है लेकिन आने-जाने और दवाई के लिए 10 हजार की आर्थिक मदद की गई ,झन्नांका देवी वार्ड नंबर 3 इनके बेटे का एक्सीडेंट हुआ है इलाज के लिए 10 हजार की मदद के साथ ही राशन किट भी दिया ।

अनुराग मौर्य निवासी पिंडोरिया जो 12वीं की पढ़ाई पास कर लिए हैं जिनको पढ़ाई के लिए लैपटॉप की आवश्यकता है इनको लैपटॉप के लिए 30000 की मदद की गयी, कल्लू सरोज वार्ड नंबर 1 राशन किट दिया गया,कृष्ण वर्मा नैरैनी महाराजपुर को 5000 की आर्थिक मदद के साथ ही राशन किट दिया गया इनके साथ ही दो अन्य परिवारों को राशन कीट दे कर मदद की गयी।

इस मौके पर राजेश ने कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह आवाहन है की हम सब गरीबों पीड़ितो तो जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए उनकी मदद करें तभी हम सब का खुशियां मनाना सार्थक है ।

प्रधानमंत्री के आवाहन के क्रम में आज मैंने सात लोगों की मदद की है 125000 की आर्थिक व अन्य सामान दिया गया है माता-पिता से भी यही संस्कार मिले हैं अमेठी की लोकप्रिय सांसद दीदी स्मृति ईरानी से भी ऐसे कार्यों के लिए प्रेरणा व मार्गदर्शन मिलता रहता है।

*स्वतंत्रता दिवस एवं मेरी माटी मेरा देश के अवसर पर क्रासकन्ट्री रेस का किया गया आयोजन*

अमेठी।खेल निदेशालय के निर्देश के क्रम में जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 अगस्त 2023 (स्वतंत्रता दिवस) को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में जिला क्रीड़ाधिकारी अमेठी द्वारा झण्डारोहण किया गया तथा 05 कि0मी0 क्रासकन्ट्री रेस को हरी झण्डी दिखाकार आरम्भ किया गया।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में कुल 124 खिलाड़ियों द्वारा जिसमें 83 बालक एवं 41 बालिका ने रेस में प्रतिभाग किया।

जिसमें विपिन पाल व रागिनी को प्रथम, कर्मराज यादव व छाया अग्रहरि को द्वितीय, मो0 दानिश व शिवानी सिंह को तृतीय, विश्व प्रताप व ललिता यादव को चतुर्थ, सुबेदार व आरती यादव को पंचम एवं मिथुन व अंशिका मौर्या को पष्ठम स्थान पाने वाले बालक-बालिका खिलाड़ियों को क्रीड़ाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला चिकित्सालय अमेठी डॉ0 ए0के0 सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी अमेठी शमीम अहमद व मो0 मोसर्रफ खॉ सहित समस्त स्टाफ उक्त प्रतियोगिता में उपस्थित रहे।

*राज्यमंत्री दानिश आजाद ने शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की*

अमेठी। बीजेपी के राज्यमंत्री दानिश आजाद और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने ब्लाक सभागार स्थिति शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

वहीं जिला रिसोर्स सेंटर पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों के याद में लगी प्रदर्शनी का स्वास्थ्य शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काट कर किया शुभारंभ।

मंत्री व जिले अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने 2 मिनट का मौन रखकर पूर्व की 14 अगस्त की घटना पर शोक प्रकट किया।

इस कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, मंत्री मयंकेश्वर शरण, मंत्री दानिश आजाद अंसारी के साथ जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी व बीजेपी के कार्यकर्ता रहें मौजूद।

*अमेठी में दिखा तिरंगे का जश्न*

अमेठी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

ऐसे में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को आयोजित किया गया।

इस दौरान अमेठी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकालकर सैनिकों को नमन किया गया बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ स्थानीय लोग इस यात्रा में शामिल हुए।

दरअसल मेरा माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अमेठी पुलिस कार्यालय से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलमारन जी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

तिरंगा यात्रा में सभी थानों के पुलिसकर्मी के साथ सभी क्षेत्राधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक और स्थानीय लोग शामिल हुए।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकली तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक स्थल गौरीगंज में समाप्त हुई।

इस दौरान जगह-जगह पर लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया और उसमें शामिल हुए।तिरंगा यात्रा के साथ ही अमेठी पुलिस द्वारा राष्ट्रभक्ति धुन बजाकर पुलिसकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम को लेकर क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी ने कहा कि जो यह अमृत महोत्सव कार्यक्रम चल रहा है।इस कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकालते हुए राष्ट्र गीतों का वादन किया गया।

*अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर कस्बे में किया विरोध प्रदर्शन*

अमेठी-बार काउंसलिंग उत्तर प्रदेश के आवाहन पर अमेठी तहसील के सैकड़ो अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर कस्बे में किया विरोध प्रदर्शन,एसडीएम अमेठी को सोपा ज्ञापन।

वही अधिवक्ताओं ने बताया कि लगातार हो रही अधिवक्ताओं की हत्याओं के मामले को लेकर बार काउंसलिंग उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सभी तहसीलों व न्यायालय में उच्च अधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के आदेश को लेकर हम सभी अधिवक्ताओं ने एसडीएम अमेठी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की ।

अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करते हुए,जिन अधिवक्ताओं की मृत्यु हुई है उनके परिवार को 50 लाख रुपए नौकरी व शस्त्र लाइसेंस प्रदान किया जाए और अब अधिवक्ताओं के साथ किसी तरह की घटना कारित करने की कोई हिम्मत ना कर सके,इसके लिए अधिवक्ता सुरक्षा बिल पास किया जाए ताकि आम आदमी जो न्याय की उम्मीद लेकर अधिवक्ताओं के पास आता है और अधिवक्ता न्याय दिलाने के लिए विधि का प्रयोग कर उसे न्याय दिलाता है।

जब अधिवक्ता ही सुरक्षित नहीं होगा तो आम आदमियों को न्याय कौन दिलाएगा।

*कालिकन धाम पर 51 पार्थिव शिवलिंग का महारुद्राभिषेक*

संग्रामपुर-अमेठी(ब्यूरो)। प्रसिद्ध कालिकन देवी मंदिर परिसर में रविवार को 51 पार्थिव शिवलिंग का महारुद्राभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अमेठी क्षेत्र के समाजसेवी संतोष सिंह निवासी गोवर्धनपुर ने अधिकमास में 51 परिवारों के साथ कालिका देवी मन्दिर धाम पर 51 पार्थिव शिवलिंग के महारुद्राभिषेक का संकल्प लिया था।

रविवार की सुबह सर्व समाज के 51 परिवारों के साथ रुद्राभिषेक किया। इसके लिये आचार्य श्री महराज के संरक्षण में मिट्टी से 51 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कराया गया और उनका विधिवत पूजन अर्चन कर गोदुग्ध, गंगाजल, शहद, शर्करा, भस्म आदि से अभिषेक कर पूजन व आरती की गई। श्री महराज ने कहा कि अधिक मास भगवान भोलेनाथ शिव की भक्ति का विशेष माह है।

इस माह में भगवान शिव का अभिषेक व पूजन बहुत ही कल्याणकारी व फलदायक होता है। उन्होंने कहा कि संतोष सिंह ने स्वयं के साथ 50 अन्य सर्व समाज के लोगों को रुद्राभिषेक कराकर बड़ा पुण्य का कार्य किया है। इस अवसर पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

*जीवन का अभिमान तिरंगा: डॉ फूलकली*

अमेठी। आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ फूलकली गुप्ता की अध्यक्षता में "मेरी माटी मेरा देश" "मिट्टी को नमन वीरों का वंदन" कार्यक्रम के अन्तर्गत तिरंगा ध्वज फहराया गया साथ में तिरंगा गीत का गायन छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा किया गया तत्पश्चात वीर शहीदों के जीवन गाथा को प्रस्तुत करने वाले एकल नाटक का मंचन किया गया।

 छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ फूलकली गुप्ता ने अपनी वीर रस की कविता सुनाकर धमनियों में रक्त का संचार बढ़ा दिया -

आज़ादी का जाम चढ़ाकर चली आज़ादों की टोली,यह त्योहार है रंगों का खून की खेलेंगे होली।

हटो फिरंगी दूर हटो अब फौलादी सीने से तुम,वीर शिवाजी के वंशज हम वन्दे मातरम है बोली। हम भारतीय हैं भारत माँ की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है ।

 कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त छात्राओं सहित, डॉ ऋचा देवी, डॉ यशस्विनी भट्ट, कुमुद सिंह, डॉ रूबी सिंह, ममता कुमारी, अनीता यादव,विजय कुमार शुक्ल, राम नाथ मिश्र, रामबहादुर, प्रियांशु, राजेन्द्र,पवन,सुरेश सहित कुछ अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया।

*व्यापारी सम्मेलन में शामिल हुए आबकारी मंत्री, बोले- आज यूपी कानून व्यवस्था के मामले में एक मॉडल के रूप में जाना जाता है*

अमेठी। सूबे के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने आज जिले में आयोजित विशाल व्यापारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें इस बार की लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी इसी उद्देश्य के साथ मैं आजकल इन सम्मेलनों का आयोजन कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था के मामले में एक मॉडल के रूप में जाना जाता है।

दरअसल आज जिले में पहुंचे सूबे के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल का व्यापारियों एवं भाजपाइयों ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।शहर के प.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित विशाल व्यापारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि देश और प्रदेश की राजनीति में हमेशा से व्यापारियों का एक बड़ा योगदान रहा है।

 उन्होंने कहा कि चाहे देश की अर्थव्यवस्था हो या प्रदेश की अर्थव्यवस्था हो व्यापारी जिस ओर चलता है उसकी सरकार देश प्रदेश में बनती है उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकारों में उत्तर प्रदेश का नाम इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाता था आज इस कानून व्यवस्था को एक मॉडल प्रदेश के रूप में स्थापित करने का काम सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है आज कोई भी अपराधी प्रदेश में गुंडागर्दी नहीं कर सकता योगी जी ने पूरे प्रदेश में माहौल को बदल कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि आज अन्य राज्यों की सरकारें भी कहती है कि कानून व्यवस्था को यदि देखना है तो उत्तर प्रदेश जाओ।

आज उत्तर प्रदेश एक ग्रोथ मॉडल के रूप में जाना जाने लगा है ।व्यापार भी कई गुना बड़ा है अभी कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर समिट हुई थी जिसमें 36 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश को मिला जो देश का सबसे बड़ा इन्वेस्टर समिट रहा।आज सभी ने उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने की इच्छा जाहिर की है उन्होंने कहा कि आज व्यापारी का एक बच्चा राजनीति में जरूर आना चाहिए यदि हम राजनीति में मजबूत होंगे तो अपनी बात मजबूती से उठा सकेंगे।

व्यापारी सम्मेलन के उपरांत मीडिया से मुखातिब आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने गठबंधन जो इंडिया के नाम पर बनने की बात चल रही है के बाबत पूछे जाने पर उस पर कहा कि केवल नाम रखने से इंडिया इंडिया नहीं हो जाता मैं तो यूपीए ही कहूंगा इन लोगों को इंडिया मानता ही नहीं यूपीए के जो गठबंधन में जो भी लोग हैं है कहीं ना कहीं से भ्रष्टाचार के आरोपी से घिरे हैं और भ्रष्टाचार के मामले में वह कभी ना कभी जेल भी गए हैं और आज जमानत पर है यह सभी मोदी जी का मुकाबला करने चले हैं उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जनता का जो विश्वास जीता है उसी की बदौलत अबकी तीसरी बार मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे।

*दो विरांगनाओं को परिवार के साथ किया सम्मानित किया*

लखनऊ । शहीदों की याद विरांगनाओ को किया सम्मानित। जिले के विकास खंड संग्रामपुर मे आज शहीद स्मारक पर श्रद्दांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया । वही दो विरांगनाओं को परिवार के साथ सम्मानित किया गया।

मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत जिला पंचायत राजेश अग्रहरि की अध्यक्षता मे मिट्टी को नमन वीरो का वंदन वैनरतले क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी स्व केदारनाथ मिश्रा व स्व तीर्थराज मिश्रा के परिजनों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख संग्रामपुर कल्लनदेवी के हाथों स्व केदारनाथ मिश्रा की पत्नी ऊषा देवी व तीर्थराज मिश्र के भाई चंद्रशेकर मिश्रा को प्रसस्त पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र अमेठी की डा0अराधना सिंह ने बताया कि मेरा माटी मेरा देश के तहत आज क्षेत्र के जोगा अम्मरपुर निवासी शहीद स्व केदारनाथ मिश्रा जो 17 अगस्त 2006 मे आंतकवादियो से लड़ते.हुए.शहीद हो गये ।

आज अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि., ब्लाक प्रमुख कल्लनदेवी, खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारती की संयुक्त रूप से मिलकर अमर शहीद स्व केदारनाथ मिश्र के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी सी आर.पी एफ की तरफ से देशभक्ति गीतो के साथ सलामी दी गई वही परिजनों को सम्मानित कर उनके सेवाकाल को याद किया गया।

इस अवसर पर एडीओ आई एस बी तेजराम बर्मा, नेहरू युवा केन्द्र संचालिका संग्रामपुर सरिता सिंह, ग्रामसभा प्रधान शैलेन्द्र बर्मा, सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।

*जिला स्तरीय मिनी मैराथन का आयोजन, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ*


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत में इस बार भी शासन के निर्देश पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत इस बार मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम और हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी कार्यक्रम के तहत आज मिनी मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कलेक्ट्रेट से जेठू मवई गांव तक पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नेहरू युवा कल्याण विभाग के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद रहे।

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाली मिनी मैराथन कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि और मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया।कार्यक्रम में पहले युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई इसके बाद प्रतिभागियों ने कलेक्ट्रेट से जेठू मवई गांव तक दौड़ लगाई।पांच किलोमीटर की लंबी दौड़ के बाद दौड़ के समापन अवसर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बालक और बालिका वर्ग को सम्मानित किया गया।

ये हुए पुरस्कृत

कार्यक्रम में हरिहरपुर के दिग्विजय सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया वही गुड़ा गांव के महेंद्र सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया इसके साथ ही रामपुर कुडवा गांव के रहने वाले पवन कुमार ने मैराथन में तृतीय स्थान हासिल कर पुरस्कार हासिल किया।

बोली सीडीओ

कार्यक्रम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।आज युवा दिवस भी है युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई इसके साथ ही जिले के साथ-साथ विकासखंड स्तर पर मिनी मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला स्तर के साथ-साथ विकास खंड स्तर पर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और मेधावियों को सम्मानित किया गया है

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र की डायरेक्टर आराधना राज, जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ, खादी ग्राम उद्योग एवं प्रभारी पर्यटन अधिकारी महेंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रागिनी पांडे, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह के साथ ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।