अनुमंडल पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी,एमसीएमसी कोषांग की अध्यक्षता में 33-डुमरी विधानसभा उप चुनाव के अंतर्गत पेड न्यूज़ से संबंधित हुई बैठक
गिरिडीह:आज अनुमंडल पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, एमसीएमसी कोषांग की अध्यक्षता में 33-डुमरी विधानसभा उप चुनाव के अंतर्गत पेड न्यूज़ से संबंधित बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा एमसीएमसी कोषांग में नामित सभी अधिकारियों व कर्मियों से प्राप्त किया गया। साथ ही उन्होंने एमसीएमसी कोषांग में नामित सभी अधिकारियों व कर्मियों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों से अवगत कराया तथा उसके सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिसमें समाचार पत्रों व टीवी/न्यूज में आने वाले पेड न्यूज का सावधानी पूर्वक अवलोकन करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही यदि कोई पेड न्यूज से संबंधित मामला आता है, तत्काल उसकी सूचना देने की बात कही गई।
वहीं कोई भी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल द्वारा अपने प्रचार कार्य प्रमाणीकरण से संबंधित जो भी आवेदन प्राप्त हो, उसका स-समय निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि दिनांक 16.08.23 को प्रिटिंग प्रेस/सिनेमा हॉल प्रबंधक/न्यूज चैनल प्रबंधक के साथ बैठक कर उन्हें एमसीएमसी कोषांग से संबंधित दायित्व व कर्तव्य से अवगत करवाया जायेगा।जबकि सभी राजनीतिक दलों/अभ्यर्थीयों/मीडिया कर्मियों को एमसीएमएसी कोषांग की बैठक से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
इसके साथ ही धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की गई। बैठक में उपरोक्त के अलावा फनीन्दर कुमार,सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक, गिरिडीह, रमेश कुमार प्रभाकर, डीडी न्यूज, गिरिडीह,मनीष मोहन, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, गिरिडीह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
Aug 14 2023, 23:03