गिरिडीह:वन विभाग द्वारा क्रेशर प्लांट को किया गया जमींदोज,क्रेशर स्वामी ने बताया उसे बंद
गिरिडीह:जिले के गांवा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत गोराटांड़ में वन विभाग के द्वारा शुक्रवार को उक्त स्थल पर संचालित क्रेशर प्लांट को जमींदोज कर दिया गया।
बताया जाता है कि गांवा वन प्रक्षेत्र के गोराटांड़ में वन विभाग के रेंजर अनिल कुमार को गोराटांड़ के जंगल में कई दिनों से अवैध रूप से क्रेशर प्लांट संचालित होने की सूचना मिल रही थी। जिसे देखते हुए वन विभाग द्वारा टास्क फ़ोर्स गठित शुक्रवार को करवाई करते हुए क्रेशर को जमींदोज कर दिया गया।
हालांकि क्रेशर संचालक के द्वारा उक्त स्थल पर क्रेशर प्लांट बंद होने की बात कही जा रही है।क्रेशर संचालक कर्मवीर यादव का कहना है कि क्रेशर पिछले कई महीने से बंद पड़ा हुआ था।
कहा कि क्रेशर प्लांट को पूर्व में ही जमींदोज कर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, उसी समय से ये बंद पड़ा हुआ था। अगर क्रेशर चालू रहता तो उस जगह मशीन रहता, बॉडी रहता और पत्थर सहित बहुत सारा सामान रहता, लेकिन कुछ नही है।
जबकि क्रेशर स्वामी यादव ने कहा कि वन विभाग की टीम द्वारा मुझे टारगेट कर बार बार मुझपर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जो गलत है। कहा कि उनका क्रेशर दूसरे स्थान पर चल रहा है जिसका पेपर भी उनके पास है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि यह क्रेसर प्लांट वन क्षेत्र में स्थापित था, जिसे लेकर पूर्व में संचालक को 4 बार नोटिस दिया गया था,लेकिन अभी तक किसी तरह का नोटिस का जवाब नही मिला।जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
Aug 11 2023, 20:17