/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *डीएम की अध्यक्षता में लम्बित शिकायती संदर्भो से सम्बंधित विशेष समाधान दिवस/जनता दर्शन का हुआ आयोजन* Sant Kabir Nagar
*डीएम की अध्यक्षता में लम्बित शिकायती संदर्भो से सम्बंधित विशेष समाधान दिवस/जनता दर्शन का हुआ आयोजन*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। हर माह के दूसरें एवं चौथे शुक्रवार को शिकायती संदर्भो के निस्तारण हेतु आयोजित किया जाता है विशेष जनता दर्शन।

जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त लम्बित शिकायती संदर्भो के निस्तारण के संबंध में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार एवं अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे। आज विशेष समाधान दिवस बैठक में कुल 24 शिकायती संदर्भो से सम्बंधित पक्षकार भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने तहसीलवार एक-एक प्रकरणों की सुनवाई करते हुए प्रकरण से सम्बंधित सक्षम अधिकारियों एवं राजस्व कर्मचारियो/लेखपाल से उपस्थित शिकायतकर्ता के समक्ष जानकारी एवं निस्तारण की दिशा में कृत कार्यवाही, निस्तारण में विलम्ब का कारण आदि के बारे में जानकारी/पूछताछ करते हुए नियमानुसार निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया।

विभिन्न मामलों में जिलाधिकारी ने प्रकरण से सम्बंधित शिकायतकर्ता की सुनवाई के उपरान्त सम्बंधित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/लेखपाल की उपस्थित में नियमानुसार निस्तारण के परिणाम का फीड बैक एवं संतुष्टि भी शिकायतकर्ताओं से पूछा।

शिकायती संदर्भो से सम्बंधित आज आयोजित निस्तारण बैठक में पेंशन, आवास, जमीन की पैमाइश, जमीन को हड़पने, प्रबर्तन दल द्वारा जांच, विकास कार्यो की अनियमितता की जांच, सूची में फर्जी तरीके से नाम अंकित करने कें संबंध में, चकबन्दी सीओ द्वारा सुनवाई न किये जाने के संबंध में, गड्ढा की जमीन पर अवैध कब्जा, मकान पर कब्जा करने, चकमार्ग पर अवैध कब्जा, अन्त्योदय राशन कार्ड, आदि से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई सम्बंधित विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थित में करते हुए जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया।

कुछ प्रकरणों में जिलाधिकारी ने सम्बंधित राजस्व अधिकारियों/कर्मचारियों को कागजात एवं नक्शे के साथ बुलाकर प्रकरण की प्रकृति को समझते हुए दोनो पक्षों के बीच आपसी सुलह समझौते के आधार पर मामले का निस्तारण कराया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, प्रा0 तहसीलदार सदर विजय कुमार गुप्ता, प्रा0 तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रणधीर कुमार, नायब तहसीलदार सेमरियांवा प्रियंका तिवारी, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, ईडीएम राकेश कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी एवं फरियादी आदि उपस्थित रहे।

*प्रचार वाहन को जिला जज ने दिखाई हरी झंडी*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर ।राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन जनपद के तीनों तहसीलों से होते हुए समस्त सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार-प्रसार करेगी।

प्रचार वाहन के साथ आम जनमानस में पंपलेट वितरित करने हेतु दो परविधिक स्वयं सेवक की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिला जज ने बताया की दिनांक 09 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

जिसमे बैंक वसूली, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल संबंधित प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरण, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, आर्बिट्रेशन वाद, चालानी एवं अन्य शमनीय प्रकृत के फौजदारी मामलों का निस्तारण कराया जा सकता है।

जनपद के समस्त सम्मानित जनमानस से अपील है की दिनांक 09 सितम्बर 2023 को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराते हुए सफल बनावे। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय संत कबीर नगर में संपर्क कर सकते हैं।

उक्त अवसर पर प्रधान न्यायाधीश राम नगीना यादव, नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार, जिला प्राधिकरण के सचिव विकास गोस्वामी समेत समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं तमाम पैरा लीगल वैलंटियर उपस्थित रहें।

*फाइलेरिया उन्मूलन के लिए वितरित की गई दवाइयां*

रमेश दुबे

संतकबीरनगर।संत कबीर नगर जनपद के हैसर बाजार पर फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवाइयां वितरित की गई।इससे पहले भाजपा नेता व हैसर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

इस मौके पर भाजपा नेता ने खुद फाइलेरिया निरोधक दवा खाई तो वही कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी अन्य क्षेत्रीय लोगों को भी दवाइयां खिलाई गई। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री प्रदीप अग्रहरि, सभासद नवीन पांडे, संतोष पाल उर्फ नन्हे पाल, अजय यादव, डॉ रमेश सोनकर ,डॉक्टर सिंह ,डॉक्टर जितेंद्र चौधरी ,चंद्रोदय राजेश चौधरी साहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने दिव्यांगजनों के लिए मुरारी इंटरमीडिएट कालेज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास ,पुनर्वास एवं दिव्यांगजन शसक्तीकरण केंद्र (सीआरसी ) के सहयोग से मुरारी इंटरमीडिएट कॉलेज में एक दिवसीय आकलन प्रमाणीकरण एवं यू,डी,आई ,डी कार्ड पंजीकरण /नवीनीकरण तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया। इस शिविर में सिनर्जी कैंसर हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम भी उपस्थित रही और निशुल्क दवा एवं परामर्श दिया। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की इस शिविर में सभी क्षेत्रो के लोगो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सहजनवा श्रीमती संजू सिंह एवं बिजनेस हेड एस के शुक्ल रहे।

विशिष्ट अतिथि पूर्व चिकित्सा निदेशक डॉ कंचन लता पांडेय रही और अति विशिष्ट अतिथि ,प्रिंसिपल मेजर साकेत जी,इंद्रेश यादव , सिनर्जी हॉस्पिटल की विशेषज्ञ डॉ लिपिका श्रीवास्त ,राजेश कुमार विजय कुमार गुप्ता ,राजेश कुमार यादव, नागेंद्र पांडेय , रॉबिन , मंजेश कुमार ,मनोचिकित्सक डॉ अमित शाही , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नन्द लाल कुशवाहा रहे। विशेष अतिथि ,सहायक अध्यापक सूर्या प्रताप सिंह रहे और इनका विशेष योगदान रहा इस शिविर मे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया।

उन्होंने बताया की विकलांगता अधिकार अधिनियम २०१६ में दिए के नियमो के आधार पर सभी दिव्यांगजनों के विकलांगता का प्रतिशत कुशल चिकित्सको की टीम द्वारा जाँच करके उनका मेडिकल सर्टिफिकेट ,पेंशन का पेपर और बीमा बनाया जाएगा और इसके साथ ही उनके जरुरत के आधार पर कृतिम अंग प्रदान किये जायेगे। इस शिविर में समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास ,पुनर्वास एवं दिव्यांगजन शसक्तीकरण केंद्र (सीआरसी )एवं सदर अस्पताल के कुशल चिकित्सको एवं विशेषज्ञों द्वारा पचास से अधिक दिव्यांगजनों का परिक्षण किया गया और उनके चिकत्सीय अयोग्यता के अनुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही सिनर्जी अस्पताल की डॉ लिपिका श्रीवास्तव द्वारा पचास से अधिक मरीजों का परिक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा दिया।

बिजनेस हेड एस के शुक्ल एवं कंचन लता पांडेय ने फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया। ततपश्चात बिजनेस हेड द्वारा मुख्य अतिथि /विशिष्ट अतिथि /अतिविशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया और कालेज की तरफ से प्रिंसिपल मेजर साकेत ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट किया। इसके उपरान्त बिजनेस हेड द्वारा एनसीसी के उत्कृष्ट कैडेटों को वाटर बॉटल देकर हौसलाअफजाई किया और कहा की जीवन में खूब आगे पढ़ो और अच्छे इंसान बनो। एस के शुक्ल ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री की अनुप्रेरणा से आईजीएल सदैव जनहित के कार्य करती और क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ल के प्रति आभार जताया और कहा की आज विधायक को शामिल होना था लेकिन विधानसभा सत्र होने के कारण आ नहीं सके।

उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर क्षेत्र के जनप्रतनिधियो को भेजा है, इसके साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यो की तारीफ़ किया और कहा की श्रीमती संजू सिंह एक कुशल प्रशासक है।सहायक प्रबंधक प्रशासन ने शिविर की समस्त व्यवस्था किया कर सब्बीर अहमद ने सभी जनप्रतिनिधियो से मिलकर शिविर के बारे में जागरूक किया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया।कार्यक्रम में उपस्थिति गणमान्य लोग - मदन मुरारी गुप्ता , प्रधान हरपुर बुदहट एवं सैकड़ो की संख्या में आमजनमानस शामिल रहे।

*ड्राइवर के नींद में आने के कारण अंडे से लदी ट्रक पलटी,बाल-बाल बचे ड्राइवर व खलासी*

दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर /खलीलाबाद ।बेलाल अहमद पुत्र सलीम मुरादाबाद हरियाणा से अंडा लादकर आसाम के लिए चला ट्रक चालक को भोर में सुबह 5 बजे नींद आने लगी। वह संत कबीर नगर जिले में स्थित चुरेब नेशनल हाईवे ब्रिज से कुछ ही दूर पर पहुंचा ही था कि आँखे बंद हुई ट्रक रोड के बगल में गड्ढे में जाकर पलट गई।

गनीमत रहा किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ ट्रक में ड्राइवर को लेकर कुल दो लोग सवार थे एक को सर में,दूसरा जिसका नाम दानिश पिता का नाम बियाजुल है को पैर में चोट आई है।

दोनों ने बताया मौके पर पुलिस आई हाल चाल जान कर चली गई, जख्मी हालत में खुद ड्राइवर जाकर सर पर पट्टी बधवाया ड्राइवर ने कहा ट्रक मालिक को सूचना देकर उनके आने का इंतजार कर रहा है दूसरा कोई भी उन घायलों की सुधि लेने वाला नहीं था

*आत्महत्या के लिए पत्नी को उकसाने वाले आरोपी को धनघटा पुलिस ने किया गिरफ्तार*

संतकबीरनगर। जनपद की धनघटा पुलिस ने आत्महत्या के लिए पत्नी को उकसाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर समक्ष न्यायालय जेल भेज दिया है।मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 431/2023 धारा 306 भा0द0वि0 के मामले मे वांछित अभियुक्त नाम पता जयसिंह पुत्र स्व0 रामदरश निवासी निहैला थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

वादी सत्यप्रकाश पुत्र झीनक निवासी पाकड़घाट थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गयी कि उसकी बहन की शादी लगभग 10 साल पहले जयसिंह पुत्र स्व0 रामदरश उपरोक्त के साथ हुई थी । जयसिंह उपरोक्त की प्रताड़ना से आहत होकर अवसाद में आकर मेरी बहन द्वारा05.07.2023 को आत्महत्या कर लिया गया है ।

इस संबंध में वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था, महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना धनघटा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आज उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

*एसडीएम सीओ सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बांटे गए निशुल्क हेलमेट*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा चौराहे पर सोमवार देर शाम बिना हेलमेट के चल रहे बाइक सवारों को एसडीएम धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव ,सीओ धनघटा बृजेश सिंह ,सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर अखलाक अहमद, प्रभारी निरीक्षक धनघटा इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा की मौजूदगी में निशुल्क हेलमेट वितरित किया गया ।

हेलमेट वितरित करने के साथ ही बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों से हेलमेट लगाकर चलने का वचन भी लिया गया। प्रशासन और सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रूल्स ऑफ दी रोड के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया । हेलमेट से होने वाले फायदों के बारे में भी पुलिसकर्मियों द्वारा आम जनता को बताया गया।

जानकारी के लिए बता दें सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा, स्वरोजगार, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली एक स्वयंसेवी संस्था है। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष की निगरानी में जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सैकड़ों बाइक सवारों को निशुल्क हेलमेट वितरित किया गया।

*आईजीएल बिजनेस हेड एस के शुक्ल और नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संजू सिंह के नेतृत्व में वृहद पौधरोपण हुआ*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर । इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संचालित मिशन तीस करोड़ वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संजू सिंह रही संयुक्त मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जीएम सिंह रहे। अति विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे, बीजेपी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ल तथा थाना प्रभारी सहजनवा ,परशुराम शुक्ल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने किया।

कंपनी द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में तालाब पर वृक्षारोपण के साथ साथ सभी पौधो के संरक्षण हेतु ट्री गार्ड भी लगाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, पूर्व मंत्री जीएम सिंह ने कहा की आईजीएल कंपनी गीडा का नेतृत्व करे क्युकी कंपनी द्वारा सदैव जनहित के कार्यों को वृहद पैमाने पर कराया जाता है इसके साथ ही एस के शुक्ल को जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में विकास में योगदान देने तथा सामाजिक कार्यों को कराने हेतु धन्यवाद दिया। और कहा की आप एक बिजनेस लीडर के साथ साथ इस समाज के प्रेरणा स्त्रोत भी है।

एस के शुक्ल ने अपने संबोधन में नगर पंचायत अध्यक्ष सहजनवा तथा नगर पंचायत घघसरा के प्रति धन्यवाद दिया की आपने कंपनी को यह पुनीत कार्य करने का अवसर दिया इसके साथ ही पूर्व मंत्री जीएम सिंह को सुख दुख में सबका साथी और जनसमुदाय का नेता बताया।इसके साथ ही कहा की सदैव क्षेत्र के सर्वागीण विकास के नेतृत्वकर्ता विधायक सहजनवा सत्र शुरू होने के कारण कार्यकम में शामिल नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने अपनी शुभकामनाए भेजा है। तत्पश्चात मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संजू सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे एवं पूर्व मंत्री , बिजनेस हेड एस के शुक्ल तथा समाजसेवी परशुराम शुक्ल ने सभी सभासदों को उनके क्षेत्र में गीडा तथा जनसमुदाय के सर्वागीण विकास हेतु कार्य करने हेतु सम्मानित किया।

इसके साथ ही क्षेत्र के विकास में सदैव अतुलनीय योगदान देने वाले अधिवक्ता जितेन्द्र गुप्ता , वृक्ष मित्र संजय केयाल, पूर्व सैन्य अधिकारी ओपी मिश्रा,रणविजय सिंह, एम पी शुक्ल,रामनाथ यादव को भी सम्मानित किया गया। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा मंच संचालन किया।इसके उपरांत उपस्थिति सभी गणमान्य व्यक्तियों ने वृक्षारोपण किया और सभी ने एक सुर में आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में हो रहे जनहित के कार्यों को भूरी भूरी प्रशंसा किया। सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया और प्रशासनिक अधिकारी सब्बीर अहमद ने इसे पूर्ण कराया।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया और कहा की क्षेत्र के विकास में सहजनवा के पत्रकार बंधुओ का बहुत बड़ा योगदान है इसके साथ ही बताया की आईजीएल सदैव जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करती है इसके साथ ही बताया की फैक्ट्री के आसपास बसे सभी ग्रामों में बिजनेस हेड एस एक शुक्ल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा और अभी दस अगस्त दियांगजनों हेतु मेडिकल शिविर का आयोजन सीआरसी गोरखपुर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इस समारोह में इन क्षेत्रों को जनता के दिव्यांगजनों को सुविधा मिलेगी ।

पिपरोली ब्लॉक, सहजनवा ब्लॉक, नगर पंचायत सहजनवा, घघसरा,उनवल के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों तथा नगरीय क्षेत्र के लोगो शामिल होगे। यह कार्यक्रम जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रेरणा से आयोजित किया जा रहा है। बिजनेस हेड एस के शुक्ल सदैव कहते है की समाज के विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होने चाहिए और उनके इसी प्रेरणा से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*महुली पुलिस ने एक साथ एक 11 वारंटियों को किया गिरफ्तार*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना महुली भगवान सिंह के नेतृत्व में थाना महुली पुलिस द्वारा 11 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।

थाना महुली पुलिस द्वारा 11 नफर वारंटी अभियुक्त नाम पता 1- नागेंद्र पुत्र रामसुभग साकिन वार्ड नंबर 01, अंबेडकर नगर, हरिहरपुर, 2-गौरीशंकर पुत्र रामबली साकिन वार्ड नंबर 01, अंबेडकर नगर, हरिहरपुर, 3-शक्तिनाथ पुत्र देवप्रकाश साकिन वार्ड नंबर 11, राजीव नगर, हरिहरपुर, 4-पृथ्वीनाथ पुत्र देवप्रकाश साकिन वार्ड नंबर 11, राजीव नगर, हरिहरपुर, 5- रामवृक्ष पुत्र रामगति साकिन बाघापार, 6-राजेंद्र पुत्र बुझावन साकिन कड़सरा, 7- शंकर पुत्र रामदास बेलदार साकिन कड़सरा,8- रामकुमार उर्फ राजकुमार पुत्र घुरई साकिन कड़सरा, 09- बासदेव पुत्र बद्री बेलदार साकिन कड़सरा, 10- राममिलन पुत्र मंगरू साकिन झिंगुरापार, 11- कुशहर पुत्र बसंत साकिन झिंगुरापार थाना महुली जनपद संत कबीर नगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 विनोद कुमार यादव, उ0नि0 रामचन्द्र सिंह, उ0नि0 परमेश मिश्रा, का0 संजय प्रसाद, का0 मुकेश यादव, का0 अमित यादव, हे0का0 रंजीत कुमार, हे0का0 सर्वजीत यादव ।

उच्च गुणवत्ता परक शिक्षा, अनुशासन एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर की जमा पूंजी: राकेश चतुर्वेदी एमडी

संत कबीर नगर- जनपद में दक्षिणांचल में स्थित एसआर इंटरनेशनल अकैडमी नाथनगर अपने स्थापना काल से ही निरंतर उच्च गुणवत्ता परक शिक्षा अनुशासन के लिए जानी जाती है। मैनेजिंग डायरेक्टर पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में एकेडमी पर निरंतर छात्र अभिभावक के हित में गोष्ठी का भी आयोजन किया जाता है।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के अलग-अलग रूटों पर छात्र छात्राओं को विद्यालय तक पहुंचाने के लिए समुचित वाहन व्यवस्था भी की गई है। मछात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु शारीरिक ,मानसिक विकास हेतु खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है। अगर पढ़ाई की बात की जाए तो एसआर इंटरनेशनल अकैडमी अपने आप में अद्वितीय नाम बढ़ता चला जा रहा है। कड़े अनुशासन अन्य राज्यों से आए अध्यापकों द्वारा शैक्षणिक कार्य लगातार इस विद्यालय को नए मुकाम पर पहुंचा रहा है। वहीं अगर देखा जाए तो डिप्टी डायरेक्टर मनोज पांडे की निगरानी में लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। बड़े-बड़े कमरे हवादार खिड़कियां, बड़ा प्लेग्राउंड विद्यालय की महत्ता को और बढ़ा देता है।

नामांकन के दौर में विद्यालय में आरक्षित सीटें कुछ ही दिनों में विद्यालय के गुणवत्ता परक शिक्षा को देखते हुए भर जाती हैं । वर्तमान में एसआर इंटरनेशनल अकैडमी के 5 दर्जन से अधिक स्टाफ लगातार समय के अनुसार शिक्षण कार्य में लगे रहते हैं। शैक्षणिक वातावरण की बात की जाए तो एकेडमी के लिए काफी उपयुक्त दिखाई देती है। किसी भी शैक्षणिक संस्थान को शैक्षणिक कार्य व्यवस्था और अनुशासन ही महान बनाता है और यह दोनों एसआर इंटरनेशनल खड़ी पर देखने को मिलता है। शैक्षणिक स्टाफ द्वारा छात्र-छात्राओं को समय परक कंपटीशन संबंधित शिक्षण कार्य से आच्छादित किया जाता है जिससे छात्र छात्राओं को कंपटीशन एग्जाम में भाग लेने में तनिक की भी परेशानी नहीं होती है।