*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने दिव्यांगजनों के लिए मुरारी इंटरमीडिएट कालेज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया*
संतकबीरनगर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास ,पुनर्वास एवं दिव्यांगजन शसक्तीकरण केंद्र (सीआरसी ) के सहयोग से मुरारी इंटरमीडिएट कॉलेज में एक दिवसीय आकलन प्रमाणीकरण एवं यू,डी,आई ,डी कार्ड पंजीकरण /नवीनीकरण तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया। इस शिविर में सिनर्जी कैंसर हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम भी उपस्थित रही और निशुल्क दवा एवं परामर्श दिया। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की इस शिविर में सभी क्षेत्रो के लोगो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सहजनवा श्रीमती संजू सिंह एवं बिजनेस हेड एस के शुक्ल रहे।
विशिष्ट अतिथि पूर्व चिकित्सा निदेशक डॉ कंचन लता पांडेय रही और अति विशिष्ट अतिथि ,प्रिंसिपल मेजर साकेत जी,इंद्रेश यादव , सिनर्जी हॉस्पिटल की विशेषज्ञ डॉ लिपिका श्रीवास्त ,राजेश कुमार विजय कुमार गुप्ता ,राजेश कुमार यादव, नागेंद्र पांडेय , रॉबिन , मंजेश कुमार ,मनोचिकित्सक डॉ अमित शाही , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नन्द लाल कुशवाहा रहे। विशेष अतिथि ,सहायक अध्यापक सूर्या प्रताप सिंह रहे और इनका विशेष योगदान रहा इस शिविर मे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया।
उन्होंने बताया की विकलांगता अधिकार अधिनियम २०१६ में दिए के नियमो के आधार पर सभी दिव्यांगजनों के विकलांगता का प्रतिशत कुशल चिकित्सको की टीम द्वारा जाँच करके उनका मेडिकल सर्टिफिकेट ,पेंशन का पेपर और बीमा बनाया जाएगा और इसके साथ ही उनके जरुरत के आधार पर कृतिम अंग प्रदान किये जायेगे। इस शिविर में समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास ,पुनर्वास एवं दिव्यांगजन शसक्तीकरण केंद्र (सीआरसी )एवं सदर अस्पताल के कुशल चिकित्सको एवं विशेषज्ञों द्वारा पचास से अधिक दिव्यांगजनों का परिक्षण किया गया और उनके चिकत्सीय अयोग्यता के अनुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही सिनर्जी अस्पताल की डॉ लिपिका श्रीवास्तव द्वारा पचास से अधिक मरीजों का परिक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा दिया।
बिजनेस हेड एस के शुक्ल एवं कंचन लता पांडेय ने फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया। ततपश्चात बिजनेस हेड द्वारा मुख्य अतिथि /विशिष्ट अतिथि /अतिविशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया और कालेज की तरफ से प्रिंसिपल मेजर साकेत ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट किया। इसके उपरान्त बिजनेस हेड द्वारा एनसीसी के उत्कृष्ट कैडेटों को वाटर बॉटल देकर हौसलाअफजाई किया और कहा की जीवन में खूब आगे पढ़ो और अच्छे इंसान बनो। एस के शुक्ल ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री की अनुप्रेरणा से आईजीएल सदैव जनहित के कार्य करती और क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ल के प्रति आभार जताया और कहा की आज विधायक को शामिल होना था लेकिन विधानसभा सत्र होने के कारण आ नहीं सके।
उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर क्षेत्र के जनप्रतनिधियो को भेजा है, इसके साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यो की तारीफ़ किया और कहा की श्रीमती संजू सिंह एक कुशल प्रशासक है।सहायक प्रबंधक प्रशासन ने शिविर की समस्त व्यवस्था किया कर सब्बीर अहमद ने सभी जनप्रतिनिधियो से मिलकर शिविर के बारे में जागरूक किया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया।कार्यक्रम में उपस्थिति गणमान्य लोग - मदन मुरारी गुप्ता , प्रधान हरपुर बुदहट एवं सैकड़ो की संख्या में आमजनमानस शामिल रहे।
Aug 11 2023, 10:39