ऑटोमोबाइल शो रूम में लगी आग,एक कर्मचारी और दो कुत्ते की मौत
पटना : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां खुसरूपुर।थाना क्षेत्र के सामना चौराहे के पास बीतै बुधवार की रात करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।
आगलगी की इस घटना में दम घुटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई।वही शो रूम में मौजूद दो पालतू कुत्ते की भी जलकर मौत हो गई।दो अन्य कर्मचारी भी जख्मी बताए जा रहे है,जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है।
मृतक की पहचान फतुहा थाना के नोहटा निवासी अजय यादव उर्फ चंदू के पुत्र रौशन कुमार (25 वर्ष ) के रूप में हुई है।
घटना की खबर फैलते ही रात में स्थानीय लोग जुट गए और आग पर काबू पाने की अथक कोशिश की।मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल को बुलवाया। मौके पर करीब पांच दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आगलगी में शो रूम में अनेक हीरो बाइक जल गई।शो रूम में आग से बचाव के लिए कोई उपाय नहीं था।सेफ्टी की दृष्टिकोण से बहुत लापरवाही बरती गई है। बताया जाता है अग्निशमन का क्लीयरेंस भी शो रूम को प्राप्त नही था।
गौरतलब है कि क्षेत्र में कई औधोगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं,जिनके यहां सुरक्षा का प्रबंध नही है और ना ही अग्निशमन विभाग का क्लीयरेंस प्रमाणपत्र प्राप्त है। स्थानीय पदाधिकारी भी इन मुद्दों पर मौन साधे रहते है।
शो रूम बंद कर सभी लोग गायब हैं,जिससे क्षति का रिपोर्ट अप्राप्त है।
Aug 11 2023, 09:37