गिरिडीह:पुलिस ने 8 आईफोन सहित 14 मोबाइल के साथ साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
गिरिडीह:साइबर अपराध पर रोकथाम को लेकर गिरिडीह पुलिस काफी सक्रियता से आगे बढ़ रही है।इस दिशा में पुलिस को सफलता भी मिल रही है।
इस क्रम में पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के उद्देश्य से एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गांडेय थाना क्षेत्र के सोनाजोरी गांव में साइबर अपराध कर रहे एक शातिर साइबर अपराधी मोहम्मद शफीक अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गुरुवार को एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि शफीक के पास से पुलिस ने आठ आईफोन समेत अलग-अलग कंपनियों के 14 मोबाइल फोन को जब्त किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांडेय थाना इलाके के सोनाजोरी गांव में पहाड़ी के समीप कर कुछ साइबर अपराधी साइबर क्राइम कर रहे हैं। सूचना के बाद गांडेय थाना प्रभारी साकेत कुमार के नेतृत्व में सोनाजोरी पहाड़ी के समीप छापेमारी कर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे साइबर अपराधी शफीक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
कहा कि साइबर क्राइम को लेकर गिरिडीह पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है।प्रेसवार्ता के दौरान कई पुलिस अधिकरी मौजूद थे।
Aug 10 2023, 21:27