गिरिडीह:बेबी देवी के समर्थन में गठबंधन दलों की बैठक आयोजित
नेताओं ने कहा- डुमरी स्व जगरनाथ महतो का क्षेत्र है,यहां के विकास में वे लगे रहते थे
गिरिडीह:जिले में डुमरी के निखिल विवाह भवन के सभागार में आज गुरुवार को डुमरी उपचुनाव को लेकर इंडिया(नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस) की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू,जिला
अध्यक्ष संजय सिंह,मंत्री पुत्र अखिलेश महतो राजू, कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेश वर्मा,जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, उपाध्यक्ष महेश भगत, माले के प्रखंड सचिव नागेश्वर महतो आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।
इस दौरान डूमरी विधानसभा उपचुनाव में जीत को लेकर रणनीति बनाई गई।निर्णय लिया गया कि आपसी मतभेदों को भुलाकर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर बेबी देवी को जीत दिलाने के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाएगा ताकि उपचुनाव में यहां से जेएमएम की जीत सुनिश्चित हो सके।
विधायक ने कहा कि चुनाव होने तक सभी कार्यकर्ता एकजुट रहें और विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करें।हर एक मतदाता तक पहुंच कर जेएमएम की नीतियों को पहुंचाए। ताकि यहां से दोबारा जेएमएम की ऐतिहासिक जीत हो सके। नेताओं ने कहा कि यह स्वर्गीय जगरनाथ महतो का क्षेत्र है अपने क्षेत्र के विकास के लिए वह लगे रहते थे।जब भी मन करता था,अपने क्षेत्र में निकल पड़ते थे।उनकी मेहनत और विकास के कार्यों के आधार पर उनके धर्मपत्नी बेबी देवी चुनावी मैदान में उतर रही है।
सभी सहयोगी दलों एवं कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़ कर जीत दर्ज करवाने अपनी भूमिका निभानी होगी।विधायक ने
कहा कि चुनाव का मुद्दा स्वर्गीय जगरनाथ महतो के द्वारा किया गया विकास रहेगा तथा झामुमो उपचुनाव में रिकॉर्ड मतो से जीत दर्ज करेगी।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय सिंह व संचालन कारी बरकत अली ने किया।
बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो कांग्रेस के डुमरी विधानसभा प्रभारी अशोक विश्वकर्मा प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल झामुमो के राजकुमार पांडेय,कैलाश चौधरी,डेगनारायण महतो,
डेगलाल महतो,उपेंद्र महतो,करीम बख्श,तिलक महतो,जगरनाथ ठाकुर जिला सचिव महालाल सोरेन जिला अध्यक्ष बोकारो हीरालाल मांझी जिला सचिव जय नारायण महतो,दिलीप मंडल कोलेश्वर सोरेन आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Aug 10 2023, 21:25