/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह: जिले में पूर्ण सोहार्दयपूर्ण, सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से स्टैंडिंग कमिटी का गठन Giridih
गिरिडीह: जिले में पूर्ण सोहार्दयपूर्ण, सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से स्टैंडिंग कमिटी का गठन


गिरिडीह: आज दिनांक 09.08.2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा बताया गया कि 33- डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेस नोट संख्या ECI/PN/47/2023 दिनांक 08.08.2023 को जारी कर दिया गया। तदोपरांत गिरिडीह जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है।

चुनाव आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव से संबंधित आयोग द्वारा निर्दिष्ट अन्य प्रतिबंध नियंत्रण बिन्दुओं की आक्षरश: अनुपालन एवं जिलें में पूर्ण सोहार्दयपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला स्तर पर गठित स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष/सचिव जो समिति के सदस्य हैं, द्वारा बैठक में भाग लिया गया। 

कमिटी की बैठक में निर्वाची पदाधिकारी 33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी भी उपस्थित थे। 

इस स्टैंडिंग कमिटी में निमांकित पदाधिकारी निम्नलिखित पद पर रहेंगे:

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गिरिडीह - का अध्यक्ष रहेंगे। 

पुलिस अधीक्षक,गिरिडीह - सदस्य

सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष - सदस्य

सभी पंजीकृत दलों के जिलाध्यक्ष - सदस्य

अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह - नोडल पदाधिकारी, आचार संहिता कोषांग

उप निर्वाचन पदाधिकारी, गिरिडीह - संयोजक

गिरिडीह: प्रभावी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम ने की बैठक


गिरिडीह: आज दिनांक 09.08.2023 को निर्वाची पदाधिकारी, 33 डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी के अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग प्रेस नोट दिनांक 08.08.2023 के आलोक में 33 डुमरी विधान सभा उप चुनाव की तिथियों की घोषणा उपरान्त से प्रभावी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने एवं चुनाव से संबंधित अन्य विषयों पर एक बैठक सभी राजनीतिक दलों के प्रखण्ड अध्यक्ष/प्रतिनिधि, 33-डुमरी विधान सभा क्षेत्र, के साथ अपराह्न 02ः00 बजे से आयोजित की गई।

इस बैठक में सभी राजनीतिक दल 33-डुमरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि/प्रखण्ड अध्यक्ष उपस्थित रहे। उन्हें आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन करने का निदेश दिया गया। 

साथ ही बताया गया कि चुनाव से संबंधित सभी प्रकार के अनुमति को ऑनलाईन सुविधा पोर्टल या सुविधा एप्प के माध्यम से प्राप्त किए जाऐंगे एवं ऑनलाईन मोड में हीं अनुमति निर्गत किये जाऐंगें।

इस मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी धनंजय गुप्ता, डुमरी/नावाडीह तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चन्द्रपुरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

गिरिडीह:ऑनलाइन सेक्स मामले में पुलिस ने 2 युवकों को दबोचा

गिरिडीह:- जिले में पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स क्राइम मामले में शामिल दो अपराधियों को दबोचा है।

ये अपराधी मोबाइल यूजर्स को ऑनलाईन सेक्स का प्रलोभन देकर उसे वॉयरल करने की धमकी देते थे और उनसे मनमाने रुपए लूटते थे। गिरफ्तार दोनों आरोपी डुमरी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी निवासी युवक पवन मंडल और संतोष मंडल बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने मंगलवार की देर शाम दोनों अपराधियों को जीतपुर गांव स्थित एक झोपड़ी से उस वक्त दबोचा, जब दोनों यह अपराध को अंजाम देने में लगे हुए थे।जिसके बाद दोनों के मोबाइल खंगालने के क्रम में दोनों के मोबाइल से कई अंजान कॉल और ऑनलाईन सेक्स वीडियो मिले।

बताया जाता है कि जिसके बाद पूछताछ में दोनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे दोनों लोगों को कॉल कर पहले उसे फंसाते थे कि क्या कॉल रिसिव करने वाला ऑनलाईन सेक्स करेगा। इस दौरान कई लोग इन दोनों अपराधियों के चंगुल में फंसे और पैसे भी लूटा दिए। 

बताते हैं कि दरअसल दोनो इतने शातिर हैं कि दोनों एक एप्प का सहारा लेकर कॉल करने वाले को पहले बातों में फंसाते थे। इसके बाद वीडियो कॉल कर इसी एप्प का इस्तेमाल कर लड़की को अश्लील अवस्था में दिखाकर कॉल रिसीव करने वाले को ऑनलाईन सेक्स करने को कहते थे।इस दौरान वे फंसने वाले युवक का स्क्रीनशॉट और वीडियो बनाकर फिर उससे पैसे की मांग करते। 

और नहीं देने पर वीडियो वॉयरल करने की धमकी दिया करते थे। इस तरह से दोनों अपराधियों ने कई लोगों को लूटा था। वहीं साइबर पुलिस दोनों को जेल भेजने की प्रकिया में जुट गई।

इधर लोगों का मानना है कि डुमरी थाना क्षेत्र के उक्त इलाके में कई ग्रामीण युवक साइबर क्राइम में लिप्त बताए जाते हैं।

गिरिडीह:डुमरी विस उपचुनाव को ले उपायुक्त ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस,दी विस्तृत जानकारी


गिरिडीह:आगामी 5 सितंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार की देर शाम उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने नया परिसदन भवन में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि डुमरी विधानसभा का उपचुनाव आगामी 5 सितंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। जिसके बाद नॉमिनेशन का डेट प्रारंभ होगा। 17 अगस्त तक प्रत्याशी अपना नामांकन कराएंगे। 18 अगस्त को स्कूटनी होगा 21 अगस्त तक नाम वापस किया जा सकता है। 5 सितंबर को मतदान के बाद 8 सितंबर को काउंटिंग होगा। 

उन्होंने बताया कि डुमरी और चंद्रपुरा मिलाकर कुल 773 मतदान केंद्र है और यह 240 मतदान भवन में अवस्थित है उन्होंने बताया कि कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 है। वही सिर्फ़ डुमरी की बात की जाए तो कुल मतदाता 1,59,597 रिकॉर्ड के अनुसार है। उन्होंने बताया कि अनुमंडल कार्यालय से चुनाव की सारी प्रक्रिया होगी। वही गोपनीय शाखा को कंट्रोल रूम बनाकर इलेक्शन से संबंधित सभी तरह की निगरानी की जाएगी। 

उन्होंने डुमरी विधानसभा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि बढ़-चढ़कर अगामी होने वाले उपचुनाव में अपना मतदान करें। उपायुक्त श्री लकड़ा ने बताया कि उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।डीएसपी संजय राणा ने बताया कि डुमरी के अन्तर्गत कुल बूथ की संख्या 199 है जो 133 भवनों में है। वही संवेदनशील बूथ की संख्या 105 है। मौके पर एसी विल्सन भेंगरा, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा,डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद आदि अधिकारी मौजूद थे।

उधर डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी मो सहबाज परवेज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देर शाम बताया कि सम्पूर्ण क्षेत्र में अचार संहिता लागू हो गई है।

गिरिडीह:पीरटांड़ में मिला पेंगुलिन,वन विभाग द्वारा सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया


गिरिडीह:जिले के पीरटांड़ प्रखण्ड अंतर्गत कमलासिंह गांव में एक पेंगुलिन मिलने का मामला सामने आया है। 

इधर पेंगुलिन मिलने की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ कमलासिंह गांव में जमा हो गई।जिसके बाद ग्रामीणों ने पेंगुलिन मिलने की सूचना पीरटांड़ वन विभाग को दिया। इस सूचना पर प्रभारी रेंजर एसके रवि के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया। 

जिसमें प्रभारी वनपाल अक्षय सिन्हा,पंकज कुमार, गौतम राय, राजवीर ठाकुर के अलावा अन्य कर्मी को शामिल किए गए।टीम कमला सिंह गांव पहुंची और पेंगुलिन को अपने कब्जे में लेकर पीरटांड़ वन विभाग कार्यालय ले आई। 

जिसके बाद वन विभाग कर्मियों द्वारा पेंगुलिन को पारसनाथ जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

गिरिडीह के निवर्तमान डीडीसी शशिभूषण मेहरा की विदाई हेतु समारोह आयोजित

गिरिडीह:जिला परिषद सभागार में समारोह आयोजित कर गिरिडीह के निवर्तमान डीडीसी शशिभूषण मेहरा को विदाई दी गयी।विदाई समारोह की अध्यक्षता डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार ने किया।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव समेत कई अधिकारी और संवेदक मौजूद थे। समारोह में निवर्तमान डीडीसी शशि भूषण मेहरा को बुके देकर और शाल व अटेची भेंट कर विदाई दी गयी। 

इस दौरान समारोह की अध्यक्षता कर रहे डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार,अध्यक्ष मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव समेत अन्य ने डीडीसी शशिभूषण मेहरा के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि वे बहुत ही मिलनसार अधिकारी हैं। ऐसे अधिकारी के साथ काम करके अन्य अधिकारी उर्जावान रहते हैं।

कहा कि क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं के निरीक्षण का मामला हो या किसी समस्या के समाधान की वे हमेशा उपलब्ध रहते रहे हैं। वहीं समारोह में डीडीसी ने भी गिरिडीह में बिताए अपने लम्हों को याद करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

गिरिडीह:यात्री बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर;बाइक सवार ग्रामीण की हुई मौत,घटना को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम


गिरिडीह:जिले में तिसरी प्रखंड के लोकाय थाना अंतर्गत लोकाय पानी टंकी के निकट मंगलवार की शाम नितेश बस जेएच 11 के 9389 ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार 35 वर्षीय राजू सोरेन की मौत हो गई। 

वहीं बाइक में पिछे बैठी मृतक की पत्नी दुलिया हेमब्रम के दूर जाकर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। 

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही लोकाय थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर सड़क जाम को हटाया। इस दौरान पुलिस ने शव और बस को कब्जे में ले लिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नितेश बस तिलैया से साखम जा रही थी। इस बीच नयनपुर के एक दंपति राजू सोरेन अपनी पत्नी के साथ बाइक से तिसरी की ओर जा रहा था। तभी लोकायपानी टंकी के पास बस के सामने से टक्कर हो गई। जिससे बाइक चालक पति राजू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

गिरिडीह:पुलिस ने माल वाहक वाहनों व लोड सामान टपा लेने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का किया उद्भेदन,3 दबोचे गए


गिरिडीह:गिरिडीह पुलिस ने मार्ग में माल वाहक वाहनों और कीमती सामान टपा लेने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का उद्भेदन किया है।साथ ही जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 

डुमरी बेरमो मार्ग में एक होटल के पास खड़े रिफाइन तेल के कार्टून लोड ट्रक को 

चुरा लेने के मामले में तीन अपराधियों को दबोचा।

इस संबंध में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद ने बताया कि 06.08.2023 को सूचना प्राप्त हुआ कि एक ट्रक पंसं- JH02AJ 7360 कलकत्ता बज बज से रिफाइन तेल लोड कर बिहार वरसलीगंज जा रहा था। उसी क्रम में उस ट्रक का ड्राईवर डुमरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बाबुलाल पेट्रोल पम्प, घुटवाली के पास खाना खा कर सो गया। 

जब ड्राईवर सुबह सो कर उठा तथा जाने के लिए ट्रक को चेक किया तो पाया कि ट्रक के पिछे का तिरपाल काटा हुआ है तथा ट्रक से से कई टिना एवं कार्टुन रिफाइन तेल गायब है। इस संबंध में मोहीत अग्रवाल पे०- शंकर अग्रवाल सा० सीयालगंज थाना कुल्टी पश्चिम वर्धमान के द्वारा दिये गये आवेदन पर डुमरी थाना काण्ड सं0- 90/23 दि0- 06.08.2023 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया ।

कहा कि पुलिस अधिक्षक महो0 द्वारा NH ROAD में होने वाले इस तरह की घटना पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है। जिसके आलोक में उक्त कांड का त्वरित अनुसंधान, गिरफ्तारी एवं उद्भेदन हेतू एक टीम का गठन किया गया । उक्त टीम के द्वारा काण्ड का त्वरित अनुसंधान करते हुए काण्ड का खुलासा किया गया एवं इसमें संलिप्त 03 अपराधकर्मी की गिरफ्तारी, घटना में प्रयुक्त ट्रक तथा पकड़ाये अभियुक्तो के निशानदेही पर लोहा तथा प्लास्टिक काटने वाल कटर एवं घटना क्रम में चुराये गये रिफाइन तेल तथा अभियुक्तो के पास से नगद 21000 रुपया बरामद किया गया है। इनलोगो के द्वारा दिये गये अपराध स्वीकारोक्ति ब्यान में इन्होंने अपनी संलिप्ता पूर्व में एवं बगोदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटनाओं में भी किया है। 

बताया गया कि यह एक अन्तरराज्यीय गिरोह है। जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखण्ड के लोग शामिल हैं। जिनके विरुद्ध छापामारी की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त में

नौशाद उम्र करीब 33 वर्ष पे- रमजान, सा- मदांपुर, थाना- पिल्लखवा,सहजाद उम्र करीब 32 वर्ष पे- मंजूर सा- सिम्बावली, थाना- सिम्बावली,और साजिद मोबिन उम्र करीब 38 वर्ष पे- मोबिन सा- माजिदपुरा, गली नं- 10, थाना- हापुड

सभी जिला हापुड़, राज्य उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

कहा कि सभी की गिरफ्तारी हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र से किया गया है।

जप्त सामान की विवरणी :-

1. चोरी में प्रयुक्त किया गया ट्रक जिसका पं०सं०- UP2379253

2. TAPARIA कम्पनी का लोहा काटने वाला कटर- 01 पीस

3. NATRAJ कम्पनी का कटर- 03 पीस

4. NATRAJ कम्पनी का कटर ब्लेड 08 पीस 5. VIVO कम्पनी का स्क्रीन टच मोबाइल- 01 पीस

6. चुराया गया रिफाइन तेल- 98 टिना तथा 128 कार्टुन (बरामदगी राँची के नगड़ी थाना क्षेत्र से किया

गया, जिसका अनुमानित मुल्य करीब 3.5 लाख के करीब है) 7. अभिक्तो के पास से बरामद नगद कुल 21000 रुपया

गिरिडीह:डुमरी उपचुनाव की बजी डुगडुगी-निर्वाचन आयोग ने की अधिसूचना जारी

गिरिडीह:निर्वाचन आयोग ने आज देश में छह राज्यों में होने जा रहे विस उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया।जिसमें झारखण्ड,केरल,त्रिपुरा,पश्चिम बंगाल,उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं।

जिसमें से झारखंड में एक विस सीट डुमरी,केरल में पुत्थुपल्ली,त्रिपुरा में बोक्सा नगरऔर धानपुर,पश्चिम बंगाल में धूपगुरी,उत्तर प्रदेश में घोसी और उत्तरा खंड में बागेश्वर विधान सभा सीट के लिए चुनाव कराए जाएंगे।

यहां बता दें कि झारखंड की डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह राज्य के शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो का 6 अप्रैल को इस वर्ष निधन होने के कारण यह सीट रिक्त हुई है।

बताया जाता है कि इस सीट पर राज्य की सत्तारूढ़ दल झामुमो का लगातार कब्जा रहा है।स्वाभाविक है कि किसी भी हालत में किसी भी हालत में झामुमो यह सीट गवाना नहीं चाहेगी। इधर बीते दिनों राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डुमरी में एक विशाल कार्यक्रम कर करोड़ों रुपए की योजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन के साथ ही ग्रामीणों को परिसंपत्तियों का वितरण भी किया था। जिसे कई राजनीतिक पर्यवेक्षक द्वारा इस चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक मतदान 5 सितंबर को तथा मतगणना 8 सितंबर को किए जाने हैं।

वहीं नामांकन की प्रक्रिया  10 अगस्त से प्रारंभ होकर 

17 अगस्त तक चलेगा।जबकि 18 अगस्त को स्क्रूटनी की जानी है।

गिरिडीह:झारखंड सरकार सरकारी राशि का दुरुप्रयोग कर रही है : छक्कन महतो,आजसू जिला सचिव


गिरिडीह:आजसू जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो ने झारखंड सरकार पर सरकारी राशि का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है।उन्होंने आज मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि झारखंड सरकार अपनी निजी राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने की नीयत से आम जनता की राशि का दुरुपयोग कर रही है।

उन्होंने कहा,चाहे वह नावाडीह प्रखंड में लाखों रुपए का हाईटेक टेन्ट लगाकर परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में खर्च करने का हो,चाहे योजनाओं के शिलान्यास,उद्घाटन कार्यक्रम पर हो।इसी प्रकार डुमरी में भी बड़े पैमाने पर अनावश्यक रूप से खर्च की है।

कहा कि ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री के पास है,डुमरी प्रखंड के न्यु फीडर जो पावर स्टेशन से जिले के डुमरी चीनो समदा तक 11 हजार केवीए तार है, काफी जर्जर अवस्था में है।आये दिन अक्सर तार टूटकर गिर जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप हमेशा ब्रेक डाउन होते रहता है,अधिष्ठापित ट्रांसफार्मर में कभी तेल की कमी कभी तकनीकी खराबी होती रहती है,इसलिए उक्त हाईटेक टेन्ट कार्यक्रम में खर्च करने वाली राशि को विद्युत आपूर्ति विभाग के रखरखाव पर खर्च कर देती तो विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में हद तक सुधार हो सकता था।

कहा कि झारखंड सरकार ना ही सरकारी सिस्टम को सही ढंग से संचालित कर पा रही है और ना ही कोई ठोस नियम कानून बना पा रही है,सरकार के मंत्री एवं प्रशासनिक पदाधिकारी झारखंड के संसाधनों माइनिंग सहित सभी खदानों को चारों तरफ लूटने में मशगूल हैं,ऐसी स्थिति में सरकार को कुर्सी पर बने रहने का हक नहीं बनता है।