गिरिडीह:पुलिस ने माल वाहक वाहनों व लोड सामान टपा लेने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का किया उद्भेदन,3 दबोचे गए
गिरिडीह:गिरिडीह पुलिस ने मार्ग में माल वाहक वाहनों और कीमती सामान टपा लेने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का उद्भेदन किया है।साथ ही जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत
डुमरी बेरमो मार्ग में एक होटल के पास खड़े रिफाइन तेल के कार्टून लोड ट्रक को
चुरा लेने के मामले में तीन अपराधियों को दबोचा।
इस संबंध में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद ने बताया कि 06.08.2023 को सूचना प्राप्त हुआ कि एक ट्रक पंसं- JH02AJ 7360 कलकत्ता बज बज से रिफाइन तेल लोड कर बिहार वरसलीगंज जा रहा था। उसी क्रम में उस ट्रक का ड्राईवर डुमरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बाबुलाल पेट्रोल पम्प, घुटवाली के पास खाना खा कर सो गया।
जब ड्राईवर सुबह सो कर उठा तथा जाने के लिए ट्रक को चेक किया तो पाया कि ट्रक के पिछे का तिरपाल काटा हुआ है तथा ट्रक से से कई टिना एवं कार्टुन रिफाइन तेल गायब है। इस संबंध में मोहीत अग्रवाल पे०- शंकर अग्रवाल सा० सीयालगंज थाना कुल्टी पश्चिम वर्धमान के द्वारा दिये गये आवेदन पर डुमरी थाना काण्ड सं0- 90/23 दि0- 06.08.2023 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया ।
कहा कि पुलिस अधिक्षक महो0 द्वारा NH ROAD में होने वाले इस तरह की घटना पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है। जिसके आलोक में उक्त कांड का त्वरित अनुसंधान, गिरफ्तारी एवं उद्भेदन हेतू एक टीम का गठन किया गया । उक्त टीम के द्वारा काण्ड का त्वरित अनुसंधान करते हुए काण्ड का खुलासा किया गया एवं इसमें संलिप्त 03 अपराधकर्मी की गिरफ्तारी, घटना में प्रयुक्त ट्रक तथा पकड़ाये अभियुक्तो के निशानदेही पर लोहा तथा प्लास्टिक काटने वाल कटर एवं घटना क्रम में चुराये गये रिफाइन तेल तथा अभियुक्तो के पास से नगद 21000 रुपया बरामद किया गया है। इनलोगो के द्वारा दिये गये अपराध स्वीकारोक्ति ब्यान में इन्होंने अपनी संलिप्ता पूर्व में एवं बगोदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटनाओं में भी किया है।
बताया गया कि यह एक अन्तरराज्यीय गिरोह है। जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखण्ड के लोग शामिल हैं। जिनके विरुद्ध छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त में
नौशाद उम्र करीब 33 वर्ष पे- रमजान, सा- मदांपुर, थाना- पिल्लखवा,सहजाद उम्र करीब 32 वर्ष पे- मंजूर सा- सिम्बावली, थाना- सिम्बावली,और साजिद मोबिन उम्र करीब 38 वर्ष पे- मोबिन सा- माजिदपुरा, गली नं- 10, थाना- हापुड
सभी जिला हापुड़, राज्य उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
कहा कि सभी की गिरफ्तारी हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र से किया गया है।
जप्त सामान की विवरणी :-
1. चोरी में प्रयुक्त किया गया ट्रक जिसका पं०सं०- UP2379253
2. TAPARIA कम्पनी का लोहा काटने वाला कटर- 01 पीस
3. NATRAJ कम्पनी का कटर- 03 पीस
4. NATRAJ कम्पनी का कटर ब्लेड 08 पीस 5. VIVO कम्पनी का स्क्रीन टच मोबाइल- 01 पीस
6. चुराया गया रिफाइन तेल- 98 टिना तथा 128 कार्टुन (बरामदगी राँची के नगड़ी थाना क्षेत्र से किया
गया, जिसका अनुमानित मुल्य करीब 3.5 लाख के करीब है) 7. अभिक्तो के पास से बरामद नगद कुल 21000 रुपया
Aug 09 2023, 20:47