*राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन का नगरवासी लाभ उठाये : डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू'*
बलरामपुर। फाइलेरिया,खसरा और रूबेला जैसे संक्रामक बीमारियों से आम जनमानस को बचाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर है रही है सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन 10 अगस्त को 27 जनपदों में सर्वजन दवा सेवा अभियान आरंभ कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर दवा का सेवन करायेगी फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी लाइलाज है क्यों मच्छर काटने से होती है कभी भी किसी को भी यह मच्छर काट सकता है इसका लक्षण 5 से 15 वर्ष में ही आता है इसलिए इसकी दवा प्रत्येक व्यक्ति को खाना आवश्यक है।
इसी तरह सरकार द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का आयोजन दिनांक ७ से १३ अगस्त और ११ से १६ सितम्बर और ९ से १४ अक्टूबर किया जायेगा । आर्दश नगर पालिका चेयरमैन बलरामपुर डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने समस्त नगरवासियों से इस अभियान का लाभ उठाने की अपील की है।
कहा कि इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत ५ वर्ष की आयु तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं को खुराक दिया जायेगा जो पूर्व मे चलाये गये टीकाकरण अभियान से वंचित रहे है वो भी इस अभियान का लाभ उठा सकते है उन्होने कहा कि सभी अभिवावक अपने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाये और इस अभियान को सफल बनाये साथ ही पोलियो की तरह इस बीमारी से भी देश से मुक्त कराने में सरकार का सहयोग करे ।
Aug 09 2023, 19:40