गिरिडीह:डुमरी विस उपचुनाव को ले उपायुक्त ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस,दी विस्तृत जानकारी
गिरिडीह:आगामी 5 सितंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार की देर शाम उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने नया परिसदन भवन में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि डुमरी विधानसभा का उपचुनाव आगामी 5 सितंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। जिसके बाद नॉमिनेशन का डेट प्रारंभ होगा। 17 अगस्त तक प्रत्याशी अपना नामांकन कराएंगे। 18 अगस्त को स्कूटनी होगा 21 अगस्त तक नाम वापस किया जा सकता है। 5 सितंबर को मतदान के बाद 8 सितंबर को काउंटिंग होगा।
उन्होंने बताया कि डुमरी और चंद्रपुरा मिलाकर कुल 773 मतदान केंद्र है और यह 240 मतदान भवन में अवस्थित है उन्होंने बताया कि कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 है। वही सिर्फ़ डुमरी की बात की जाए तो कुल मतदाता 1,59,597 रिकॉर्ड के अनुसार है। उन्होंने बताया कि अनुमंडल कार्यालय से चुनाव की सारी प्रक्रिया होगी। वही गोपनीय शाखा को कंट्रोल रूम बनाकर इलेक्शन से संबंधित सभी तरह की निगरानी की जाएगी।
उन्होंने डुमरी विधानसभा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि बढ़-चढ़कर अगामी होने वाले उपचुनाव में अपना मतदान करें। उपायुक्त श्री लकड़ा ने बताया कि उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।डीएसपी संजय राणा ने बताया कि डुमरी के अन्तर्गत कुल बूथ की संख्या 199 है जो 133 भवनों में है। वही संवेदनशील बूथ की संख्या 105 है। मौके पर एसी विल्सन भेंगरा, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा,डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद आदि अधिकारी मौजूद थे।
उधर डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी मो सहबाज परवेज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देर शाम बताया कि सम्पूर्ण क्षेत्र में अचार संहिता लागू हो गई है।
Aug 09 2023, 12:39