*’केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुचाना सुनिश्चित करें अधिकारीगण-राज्यमंत्री*
बलरामपुर । राज्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य को ससमय शतप्रतिशत पूरा कराएं, कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ पारदर्शिता लाएं, कार्यों की निरन्तर निगरानी करते हुये औचक निरीक्षण करते रहे, जनपद में अवशेष बचे अमृत सरोवर का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं, विकास कार्यों की अनदेखी न करें, सरकार की नज़र प्रत्येक अधिकारी पर निरन्तर बनी हुई है, यदि कोई अधिकारी कार्यों मंे रुचि नहीं लेता है तथा लापरवाही करते पाया जाता है तथा भ्रष्टाचार से लिप्त है तो उसके विरुद्ध कठोरतम् कार्यवाही शासन द्वारा की जायेगी।
राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने विधायक सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, जिलाधिकारी अरविंद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा बैठक किया गया।
समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री द्वारा जनपद में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव से विभिन्न बिन्दुओं पर आकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए की गयी। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में कृत कार्यवाही से अवगत कराया गया। समीक्षा के दौरान प्रतिनिधियों द्वारा प्रकरण विशेष में पुलिस विभाग द्वारा लापरवाही दर्शाये जाने की शिकायत पर राज्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा विकास, निर्माण एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की विभागवार गहन समीक्षा की गयी। उन्होंनेे कहा कि योजनाओं के संचालन एवं पात्रों तक योजनाओं को पहुंचने वाले लाभ की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि को दिया जाना चाहिए।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बन्धित जितनी भी योजनाएं संचालित की गयी हैं, उन सब का लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए, जिसकी समीक्षा विभागीय अधिकारी एक निश्चित समयान्तराल पर अपने स्तर पर भी करते रहें। मंत्री ने विकास कार्यो एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारीगण गॉवों में चैपाल लगाकर विभाग द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताते हुए इसे सुनिश्चित करें कि कही कोई पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित तो नहीं है। ऐसा पाये जाने पर अविलम्ब कार्यवाही पूर्ण कराते हुए पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाया जाए।
विद्युत विभाग की समीक्षा के राज्यमंत्री ने कहा कि शतप्रतिशत गॉवों में बिजली उपलब्ध कराना सरकार की मंशा है। अतः जिस गॉव अथवा कृषि क्षेत्र के आस-पास तक विद्युतीकरण नहीं हुआ उस पर टीम बना कर, जांच कर एवं तकनीकी सुझावों के साथ अपनी आख्या विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत करते हुए बिजली पहुॅचाना सुनिश्चित किया जाए।
समीक्षा बैठक में उनके द्वारा अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 को निर्देशित किया गया कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कमीशनखोरी/भ्रष्टाचार कदापि नहीं होनी चाहिए। इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का फीड बैक गॉव में जाकर लेना सुनिश्चित करें, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से छूटने न पाये।
उन्होेंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जितनी भी योजनाएं है सभी पात्रों तक पहुॅचाना है, इसके लिए अधिकारीगण विभागवार, चैपाल/कैम्प लगाने का कार्य विकास खण्डों एवं ग्राम पंचायतों में करें।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सचिव, पंचायत सहायक, कम्प्यूटर सहायक की व्यवस्था की गयी है। अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित डाटा का संकलन उनसे समन्वय बनाकर ले सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार समाज एवं गॉवों के सोशित, पिछड़े वंचित, गरीब एवं कमजोर लोगो के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित एवं सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है इसका पूरे लगन एंव निष्ठा के साथ निर्वहन करें जिससे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सपनो का देश एवं प्रदेश स्वस्थ्य, शिक्षित एवं आर्थिक रूप से उन्नत बन सकें।
प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जितने भी वृक्ष रोपित किये है उन्हें सुरक्षित करने की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए, जिससे वृक्ष सुखे नहीं बाल वन, नन्दन वन एवं आयुष वनों को देख-रेख करते हुए संरक्षित किया जाए। चिकित्सा विभाग के समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद के चिकित्सालयों, सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर दवाओं एवं चिकित्सकों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में विभिन्न प्रकार की संक्रमित बिमारियों की होने का खतरा रहता है इसके लिए साफ-सफाई आवश्यक दवाईयां की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए तथा सीएचसी एवं पीएचसी का औचक निरीक्षण भी किया जाए। सर्पदंश, रैबीज के टीके व अन्य आवश्यक दवाईयां रखने का निर्देश दिये गये।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को नगरों एवं गॉवों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रमों का आपसी समन्वयता के साथ संचालित करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलने सम्बन्धी जानकारी डीपीआरओ से प्राप्त करते हुये कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम में केन्द्र/राज्य सरकार की योजनाएं धरातल पर लाए।
बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, विधायक निधि/सांसद निधि के कार्यों की समीक्षा, जल जीवन मिशन, दुग्ध विकास एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार, क्रीड़ा विभाग, नगर विकास, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण, विधवा पेंशन, वद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पुष्टाहार वितरण आदि के विषय में सम्बन्धित अधिकारियों से आंकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुये विस्तृत समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्या द्वारा राज्यमंत्री के दिशा-निर्देशों को गम्भीरता से लेते हुए उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु आश्वस्त किया गया। बैठक के उपरांत सहायता समूह द्वारा बनाई गई पेंटिंग मा0 राज्यमंत्री को जिलाधिकारी द्वारा भेंट की गई।
तत्पश्चात् राज्यमंत्री ने टेगनहियां मानकोट वनग्राम में बने आवासों का निरीक्षण किया तथा ग्राम चैपाल लगाकर जनमानस से लाभार्थीपरक केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ली गयी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुशील कुमार, पीडी सीपी0 श्रीवास्तव, डीएसटीओ, प्रभागीय वनाधिकारी, डी0सी0 मनरेगा , जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, उपायुक्त उद्योग, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, अधि0 अभि0 विद्युत, अधि0 अभि0 जल निगम, अधि0 अभि0 सिचाई, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Aug 08 2023, 17:47