अविश्वास की राजनीति, भारत में 60 साल में 28 नो कॉन्फिडेंस मोशन, नेहरू-कृपलानी की पहली बहस से शुरुआत, इंदिरा गांधी ने सबसे ज्यादा अविश्वास प्रस्ताव किया फेस
कांग्रेस और तेलंगाना सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई और बीआरएस की ओर से नामा नागेश्वर राव ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। यह कोई पहला मौका नहीं जब किसी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया हो। यह 28 वां अवसर है जब केंद्र की सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस और बीआरएस की ओर से दिए गए ताजा नोटिस से पहले 27 बार सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हो चुके हैं। हालांकि एक बार भी ऐसा नहीं हुआ जब अविश्वास प्रस्ताव से सरकार गिरी हो। 1979 में अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद मोरारजी देसाई की सरकार गिरी जरूर थी लेकिन तब भी वोटिंग की नौबत नहीं आई थी। मोरारजी देसाई ने वोटिंग से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
साल 1963 में जब संसद में पहला अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ था, तब से लेकर अब तक 60 साल के इतिहास में 27 बार संसद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की गवाह बन चुकी है। अकेले इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकारों के खिलाफ 15 बार अविश्वास प्रस्ताव आए थे। हालांकि हर बार अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में गिर गया। यह आंकड़ा अब तक 28 (गौरव गोगोई और नामा नागेश्वर राव की ओर से पेश वर्तमान प्रस्ताव समेत) अविश्वास प्रस्ताव के आधे से भी अधिक है।
लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज से बहस शुरू हुआ। 10 अगस्त को पीएम मोदी जबाव देंगे। सत्ता पक्ष और विपक्ष में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा जारी है।
Aug 08 2023, 16:59