/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह: अज्ञात वाहन की टक्कर में साहेबगंज के बाइक सवार जवान की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा Giridih
गिरिडीह: अज्ञात वाहन की टक्कर में साहेबगंज के बाइक सवार जवान की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा


गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के नावाडीह बाईपास के समीप बीती देर शाम सड़क हादसे में एक पुलिस जवान की मौत हो गई। 

घटना बगोदर और हजारीबाग के विष्णगुढ़ के नावाडीह बाईपास के समीप हुआ। जब एक अज्ञात वाहन ने साहेबगंज में प्रतिनियुक्त पुलिस जवान को टक्कर देकर फरार हो गया।

घटना में जवान अरुण तिर्की की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद विष्णगुढ़ और बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।लेकिन मृतक को टक्कर देने वाले वाहन का पता नही लग पाया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान अरुण तिर्की साहेबगंज में जैप-9 में तैनात था।वह बाईक से साहेबगंज से हजारीबाग के कटकमदा जा रहा था।

 इस दौरान अरुण तिर्की जब बगोदर क्रॉस करते हुए बगोदर और विष्णगुढ़ बाईपास के समीप पहुंचा, तो नावाडीह के समीप एक अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार कर फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा छानबीन जारी है।

गिरिडीह:तीसरी में भाजपाइयों ने झूठे मुकदमे का आरोप लगा डीएफओ और रेंजर की निकाली शव यात्रा

गिरिडीह:जिले में तिसरी के आदिवासी टोला चंदवा पहरी से जल नल योजना से निर्मित पानी टंकी में लगाए गए सोलर पैनल को उखाड़ कर सामान जब्त करने व लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के विरोध में भाजपाईयों ने सोमवार को तिसरी गांधी मैदान से तिसरी मिशन स्कूल तक डीएफओ और रेंजर की शव यात्रा निकाली।

जिसमें काफी संख्या में तिसरी और चंदोरी मंडल के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए और वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान में शवयात्रा के साथ भाजपाई तिसरी चौक पहुंचे और कथित शव को जलाया। 

मौके पर शव यात्रा का नेतृत्व कर रहे सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव सहित अन्य भाजपाईयों ने कहा कि वन विभाग द्वारा बिना नोटिस किए आदिवासी टोला चंदवा पहरी से जल नल योजना से लगाए गए सोलर पानी टंकी को उखाड़ कर सामान जप्त कर लिया गया है। इस दौरान न सिर्फ आदिवासी लोगो के साथ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि जाति सूचक गाली भी दी गई।

कहा कि वनविभाग के मनमाने कार्रवाई से आदिवासी ग्रामीणों के बीच पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई। मामले को लेकर जब आवाज उठाया गया तो सभी पर झूठा मुकदमा किया गया।

मौके पर बीजेपी के चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिंद्र पंडित, भाजपा तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, भाजपा नेता सुनील साव, रबिंद्र पंडित, सोनू हेमब्रोम, दिनेश कुमार, नरेश यादव, विजय यादव,अजय यादव, अनासियास हेमब्रॉम, राजू विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, जानकी यादव, संदीप शर्मा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

गिरिडीह:‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम को लेकर डुमरी अनुमंडल कार्यालय में की गई बैठक


गिरिडीह:आज ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम जिसकी शुरूआत दिनांक 09.08.2023 को होकर दिनांक 15.08.2023 तक चलेगी। उक्त कार्यक्रम को लेकर डुमरी अनुमण्डल क्षेत्र के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, 15वीं वित्त के साथ एक बैठक आयोजित कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी के द्वारा की गई।

 ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सरकार द्वारा निर्धारित पंचायत स्तरीय कार्यक्रम ‘‘शिला फलकम’’, पंच प्राण प्लेज एवं सेल्फी’’, ‘‘वसुधा वंदन’’, ‘‘विरों का वंदन’’ तथा ‘‘ध्वजारोहन एवं राष्ट्रगाण’’ से संबंधित सभी बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा की गई एवं उससे संबंधित तैयारियों की चर्चा की गई। 

इसके साथ हीं वर्तमान समय में एसएसआर के तहत दिनांक 21.07.2023 से 21.08.2023 तक बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची का घर-घर सर्वेक्षण के कार्य की समीक्षा एवं इससे संबंधित जानकारी सभी मुखिया को दी गई एवं इस कार्य में आपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की गई। 

उक्त बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,पीरटांड़,अंचल अधिकारी डुमरी एवं पीरटांड़ प्रखण्ड के मुखिया,पंचायत सचिव, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा एवं प्रखण्ड समन्वयक 15 वीं वित्त उपस्थित रहे।

गिरिडीह:गुरुग्राम की एथोयोस प्राइवेट लिमिटेड में 100 युवाओं को रोजगार हेतु प्रशिक्षण के लिए चयन


गिरिडीह:आनंद फाउंडेशन सरिया द्वारा एथोयोस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 7 अगस्त को सरिया स्थित ठाकुरबाड़ी में कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 150 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया।

मौके पर 100 से अधिक छात्रों का चयन किया गया।

 जिन्हें अब गुरुग्राम में एथोयोस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति माह 10 हजार रुपये भी दिए जाएंगे।प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी को रोजगार मुहैया करवाने की बात बताई गई।हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि उक्त कंपनी में किस प्रकार के कारोबार किए जाते हैं।

इस दौरान सरिया के राहुल कुमार, सुखदेव महतो, अशोक तुरी, इरफान अंसारी, सीताराम सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

गिरिडीह:विशेष मतदाता पुनरीक्षण सह शुद्धिकरण कार्य को लेकर एसडीएम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित


गिरिडीह:जिले के डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी मो.सहजाद परवेज ने आज अपने कार्यालीय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक चलाये जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण सह शुद्धिकरण कार्य के निमित्त बीएलओ द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।

 मौके पर उन्होंने आमजनों से भी कार्य की सफलता में सहयोग करने की अपील की।एसडीएम ने कहा कि उक्त अवधि के दौरान बीएलओ घर घर जाकर सर्वे कर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं। साथ ही वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है या फिर कहीं दूसरे जगह में बस गये हों,उनका नाम विलोपन करना है।

जबकि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है।वहीं जिन मतदाताओं का फोटो,पता व नाम गलत हो गया है, वे लोग भी संबंधित फार्म भरकर बीएलओ को दे देंगे तो त्रूटियों का सुधार हो जाएगा।।

एसडीएम ने कहा कि

चूंकि डुमरी विधानसभा में उपचुनाव होना है और उस

उपचुनाव में मतदाता अधिक से अधिक मतदान कर सके इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न तरह की गतिविधियां की जाएगी। जबकि स्कूलों कॉलेजों में भी मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

एसडीएम ने लोगों से बीएलओ को सही सही जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की साथ ही

बताया कि मतदान प्रतिशत 75 फीसदी हो इसके लिए समाज के सभी वर्गों एवं मीडिया के लोगों को अपनी अपनी भूमिका निभानी होगी ताकि चुनाव में मतदाता सुयोग्य उम्मीदवार का चयन कर सके।

गिरिडीह:जिला अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर नामांकन शुरू,विभिन्न पदों हेतु अधिवक्ताओं ने कराए नामांकन


गिरिडीह:गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर सरगर्मी अपने चरम पर है।सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए प्रकाश सहाय,उपाध्यक्ष पद के लिए केशव कुमार दराद,बालगोविंद साहू,सचिव पद के लिए उमेश चंद्र त्रिवेदी,ज्वाइन सेक्रेट्री प्रशासन के लिए शिवेंद्र कुमार सिन्हा, दशरथ प्रसाद,ज्वाइंट सेक्रेटरी लाइब्रेरी पद के लिए सुभोनिल समानता, सुनीता कुमारी,कोषाध्यक्ष पद के लिए धीरज कुमार सिन्हा,शिव कुमार गुप्ता वही एग्जीक्यूटिव मेंबर पद के लिएचंदन कुमार सिन्हा,जयंत कुमार सिन्हा,दिनेश प्रसाद शर्मा,सादकत हुसैन,भूनेश्वर महथा,शशांक शेखर 

बिनोद कुमार यादव,बिनोद कुमार पासवान,बलराम राम ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल किया।बता दें कि अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए मतदान 19 अगस्त को होगा।

गिरिडीह:नवपदस्थापित एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद ने किया पदभार ग्रहण

गिरिडीह:जिले में डुमरी अनुमंडल अंतर्गत नवपदस्थापित एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने निवर्तमान एसडीपीओ मनोज कुमार से पदभार ग्रहण किया।

मौके पर नवपदस्थापित एसडीपीओ ने कहा कि डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में सौहार्द एवं

शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा विधि व्यवस्था संधारण की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया जाएगा।साथ ही अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

इसके पूर्व उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने नये

एसडीपीओ को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा

निवर्तमान एसडीपीओ को पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी।

श्री सुमित प्रसाद का स्थानांतरण देवघर से गिरिडीह के डुमरी में हुआ है।वे इससे पूर्व साइबर अपराध शाखा में डीएसपी के रूप में कार्य कर चुके हैं।

मौके पर इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, मधुबन थाना प्रभारी राजू मुण्डा, पीरटांड़ थाना के एसआई गौरव भगत,खुखरा थाना प्रभारी अजीत महतो, हरलाडीह ओपी अजय सोय

आदि उपस्थित थे।जबकि नए एसडीपीओ से मिलकर उनका स्वागत करने जाने वालों में राजनीतिक दलों के नेताओं,समाजसेवियों आदि

सम्मिलित रहे।

बस हादसे को लेकर चार जिलों के उपायुक्तों के नाम पर माले देगा ज्ञापन:राजेश सिन्हा,माले नेता


गिरिडीह:बराकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त बस की बीमा स्कूटर के नाम पर निकलने की बात पर जिले में हंगामा बरपा है।माले नेता ने कहा कि स्कूटर की इंश्योरेंस से चलाता था फुल स्पीड में बस,इससे पहले भी एसएसटी बस से हुए हादसे की भी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

परिवहन विभाग और सरकार को बस परमिट, इंश्योरेंस,फिटनेस,रफ्तार,सुरक्षा सिर्फ मोटरसाइकिलो पर नजर आता है,जगह जगह ऑटो टोटो चेकिंग दिखेगा,किंतु बड़ी बड़ी गाड़ियों के लिए इनके पास सारा नियम फेल हो जाते हैं ,महीने महीने पैसा तसीलने की बीमारी है, वरना स्कूटर वाला नंबर बाबा सम्राट बस इस्तमाल नहीं करता।

उपरोक्त बातें करते हुए माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि भाकपा माले सीएम, डीसी गिरिडीह, डीसी रामगढ़,हजारीबाग और डीसी राची को भी आवेदन देगा।ताकि सिर्फ गाड़ी वाले पर ही कार्यवाईं न हो बल्कि चार चार जिलो के डीटीओ ऑफिसर पर भी कार्यवाई हो।

गिरिडीह:सड़क दुर्घटना में मृत की पत्नी व बच्चों को मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री के साथियों ने किया 50 हज़ार रुपये का सहयोग


गिरिडीह:जिले के बगोदर प्रखंड अंतर्गत मुंडरो पंचायत के बख़रीडीह गांव निवासी स्व भुनेश्वर महतो का कनिष्ठ पुत्र बासुदेव महतो मुंबई में फिल्म स्टूडियो सेटिंग आलाइड मजदूर यूनियन में सेटिंग में कार्यरत था। 

कुछ दिन पहले ही वह मुंबई से अपने गांव आया था।जहां बगोदर थाना क्षेत्र के अटका-मुंडरो रोड में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। 

फ़िल्म इंडस्ट्री मुंबई में काम कर रहे उनके साथियों के एक ग्रुप ने मृतक बासुदेव महतो के दोनों नाबालिग बच्चों व उनकी विधवा पत्नी को अपना बहुमूल्य सहयोग करके ग्रामीणों की उपस्थिति में 50,000/-रूपये का चेक दिया।मौके पर मध्य/उच्च विद्यालय मुंडरो के प्रधानाचार्य कारूलाल महतो,रूपलाल महतो,बंधन महतो, बिनोद महतो,डीलचंद महतो, लालमोहन महतो,बासुदेव विद्यार्थी,डेगलाल महतो, बोधी महतो, किसून महतो,महेश महतो,पुरण महतो, टुकन महतो, महेंद्र महतो,माधो महतो,लीलो महतो, दौलत महतो समेत एवम बख़रीडीह गांव के महिला एवम पुरुष शामिल थे।

उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष शिक्षक कारुलाल महतो ने सड़क हादसे में मृत बासुदेव महतो के दोनों नाबालिग बच्चों व पत्नी को मानवता के नाम पर अपना बहुमूल्य आर्थिक सहयोग करने वाले फ़िल्म इंडस्ट्री मुम्बई व मजदूर यूनियन से जुड़े सभी साथियों व शुभचिंतकों को उक्त नेक कार्य की खूब सहराना करते हुए उन्हें समस्त ग्रामीणों की तरफ से आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।

गिरिडीह:बाबा सम्राट बस के इंश्योरेंस के पेपर निकले स्कूटर के,संचालक द्वारा धोखाधड़ी का मामला उजागर


गिरिडीह:बराकर नदी में जो यात्री बस गिरी,उसके जांच के आदेश की मांग पर उपायुक्त द्वारा इधर जांच के आदेश दिए गए।और उधर जांच पड़ताल शुरू भी कर दी गई।जिसने गिरिडीह जिले में फर्जीवाड़ा की पोल खोल कर रख दी है। 

इस लग्ज़रियस बस के इंश्योरेंस में स्कूटी के इंश्योरेंस की बीमा पॉलिसी का खुले आम उपयोग किया जा रहा था।क्या परिवहन,क्या पुलिस सभी की आंखों में धूल झोंक कर पॉलिसी की प्रीमियम बचाकर सरकार को चूना लगाया जा रहा था।

बता दें कि जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है और जिसमें चार लोगों की जान चली गई है उस बस का इंश्योरेंस है ही नहीं। बस (बाबा सम्राट) की आरसी नंबर जेएच-07एच /2906 है और आरसी में मालिक का नाम राजू खान दर्ज है। जबकि इस आरसी नंबर पर जब इंश्योरेंस पेपर की जांच की गई तो उसमें पॉलिसी नंबर 1130003123010240021524 है और वाहन के मॉडल में बजाज स्पीरिट दर्ज है जो स्कूटर है। यह पॉलिसी पंकज कुमार के नाम से जारी की गई है और इसमें रजिस्ट्रेशन ऑथोरिटी गुमला दर्ज है।

इस मामले पर स्थानीय विकास सिन्हा समेत कई लोगों ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है।

बस दुर्घटना में मृत और जख्मी हुए लोगों को बीमा की राशि भी नहीं मिलेगी। 

अब इस बारे में लोगों का कहना है कि स्कूटर के इंश्योरेंस पेपर पर बस का परिचालन करनाधोखाधडी का मामला है।इस मामले में प्रशासन को प्राथमिकी दर्ज करना चाहिए।

वहीं बस संचालक राजू खान ने बताया कि बाइक सवार को बचाने में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बस ड्राइवर टिंकू मंडल तेज तर्रार था।नशा नहीं करता था।दुर्घटना में वह भी घायल है।ड्राइवर का इलाज पीएमसीएच धनबाद में चल रहा है। 

स्कूटर के इन्श्योरेंस पेपर पर बस का परिचालन किये जाने के सवाल पर खान ने कहा कि सभी कागजात दुरुस्त है, इस वक्त बाहर हूं,लौटकर इंश्योरेंस पेपर दिखाऊंगा।

अब लोगों के सवाल हैं कि ना जाने ऐसे कितने वाहनों के मामले में इंश्योरेंस की हेराफेरी की जा चुकी है। फिलवक्त स्थानीय प्रशासन के अगले कदम की के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।