गिरिडीह:तीसरी में भाजपाइयों ने झूठे मुकदमे का आरोप लगा डीएफओ और रेंजर की निकाली शव यात्रा
गिरिडीह:जिले में तिसरी के आदिवासी टोला चंदवा पहरी से जल नल योजना से निर्मित पानी टंकी में लगाए गए सोलर पैनल को उखाड़ कर सामान जब्त करने व लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के विरोध में भाजपाईयों ने सोमवार को तिसरी गांधी मैदान से तिसरी मिशन स्कूल तक डीएफओ और रेंजर की शव यात्रा निकाली।
जिसमें काफी संख्या में तिसरी और चंदोरी मंडल के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए और वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान में शवयात्रा के साथ भाजपाई तिसरी चौक पहुंचे और कथित शव को जलाया।
मौके पर शव यात्रा का नेतृत्व कर रहे सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव सहित अन्य भाजपाईयों ने कहा कि वन विभाग द्वारा बिना नोटिस किए आदिवासी टोला चंदवा पहरी से जल नल योजना से लगाए गए सोलर पानी टंकी को उखाड़ कर सामान जप्त कर लिया गया है। इस दौरान न सिर्फ आदिवासी लोगो के साथ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि जाति सूचक गाली भी दी गई।
कहा कि वनविभाग के मनमाने कार्रवाई से आदिवासी ग्रामीणों के बीच पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई। मामले को लेकर जब आवाज उठाया गया तो सभी पर झूठा मुकदमा किया गया।
मौके पर बीजेपी के चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिंद्र पंडित, भाजपा तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, भाजपा नेता सुनील साव, रबिंद्र पंडित, सोनू हेमब्रोम, दिनेश कुमार, नरेश यादव, विजय यादव,अजय यादव, अनासियास हेमब्रॉम, राजू विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, जानकी यादव, संदीप शर्मा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Aug 08 2023, 12:37