कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने लापरवाह पदाधिकारियों को दी चेतावनी,कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी
गिरिडीह:कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने गिरिडीह में आयोजित बैठक में मौजूद कार्यकताओं को सख्त निर्देश दिया और कहा कि पार्टी के मजबूती को लेकर जिन्हे जो जिम्मा दिया गया है, वो उसका सही तरीके से पालन करे,इसमें कोई लापरवाही नही चलेगा।
वहीं बैठक की शुरूआत बस हादसे के शिकार हुए चार लोगो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर किया गया। इस दौरान बैठक में पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सहजादा अनवर, गिरिडीह जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, महमूद अली खान लड्डू, अजय सिन्हा मंटू महेश्वर इमाम भी शामिल हुए।
बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक की शुरूआत बस हादसे का शिकार हुए चार लोगो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर किया गया। इस दौरान बैठक में पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सहजादा अनवर, गिरिडीह जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, महमूद अली खान लड्डू, अजय सिन्हा मंटू महेश्वर इमाम भी शामिल हुए।कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने मौके पर मौजूद कार्यकताओं को सख्त निर्देश दिया और कहा की पार्टी के मजबूती को लेकर जिन्हे जो जिम्मा दिया गया है, वो उसका सही तरीके से पालन करे।इसमें कोई लापरवाही नही चलेगा।
कार्यकारी अध्यक्ष ने तय सीमा के भीतर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। जबकि कड़ी चेतावनी देते हुए कहा की पार्टी की ओर से सौंपा गया कार्य जिनसे नही हो रहा है वो खुद पार्टी को लिख कर दे,वे पार्टी का कार्य करने में सक्षम नहीं है। कार्यकारी अध्यक्ष ने इस दौरान पिछले कुछ दिनों में किए गए कार्यों की समीक्षा की और कहा कि जिले के जिन प्रखंडों में अब तक बूथ कमेटी का गठन नही हुआ है,वे समय सीमा के भीतर अपने बूथ कमेटी का निर्माण कर पूरा रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट करे। इधर बैठक में नागेश्वर मंडल, महेश भगत, अशोक विश्वकर्मा, कृष्णा सिंह, मदन विश्वकर्मा, बिमल राय, मोतीलाल शास्त्री,नदीम अख़्तर, सद्दाम आदि शामिल थे।
Aug 07 2023, 20:51