गिरिडीह:विशेष मतदाता पुनरीक्षण सह शुद्धिकरण कार्य को लेकर एसडीएम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित
गिरिडीह:जिले के डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी मो.सहजाद परवेज ने आज अपने कार्यालीय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक चलाये जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण सह शुद्धिकरण कार्य के निमित्त बीएलओ द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।
मौके पर उन्होंने आमजनों से भी कार्य की सफलता में सहयोग करने की अपील की।एसडीएम ने कहा कि उक्त अवधि के दौरान बीएलओ घर घर जाकर सर्वे कर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं। साथ ही वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है या फिर कहीं दूसरे जगह में बस गये हों,उनका नाम विलोपन करना है।
जबकि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है।वहीं जिन मतदाताओं का फोटो,पता व नाम गलत हो गया है, वे लोग भी संबंधित फार्म भरकर बीएलओ को दे देंगे तो त्रूटियों का सुधार हो जाएगा।।
एसडीएम ने कहा कि
चूंकि डुमरी विधानसभा में उपचुनाव होना है और उस
उपचुनाव में मतदाता अधिक से अधिक मतदान कर सके इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न तरह की गतिविधियां की जाएगी। जबकि स्कूलों कॉलेजों में भी मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
एसडीएम ने लोगों से बीएलओ को सही सही जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की साथ ही
बताया कि मतदान प्रतिशत 75 फीसदी हो इसके लिए समाज के सभी वर्गों एवं मीडिया के लोगों को अपनी अपनी भूमिका निभानी होगी ताकि चुनाव में मतदाता सुयोग्य उम्मीदवार का चयन कर सके।
Aug 07 2023, 20:50