*मेरा माटी-मेरा देश कार्यक्रम का होगा आयोजन*
अमेठी । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रत्येक जिले में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित होना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आज डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की है.
शासन से मिले निर्देश के बाद 6 दिनों के कार्यक्रम में 9 अगस्त को ग्राम पंचायतों में अमृत कलश स्थापना के साथ अमृत कलश में मिट्टी का संग्रहण किया जाएगा। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन, विद्यालयों में माटी गीत का गायन किया जाएगा। इसके अलावा 10 अगस्त को प्रभात फेरी स्वच्छता अभियान राष्ट्र भक्ति गीतों का वादन करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
प्रभात फेरी का कार्यक्रम का आयोजन
इन कार्यक्रमों के साथ विद्यालयों में वीर गाथाओं की कहानियों के साथ पौधा-रोपण, स्टैंडी प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता के अलावा प्रभात फेरी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शहीदों की वीर गाथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए युवा मंगल दल, महिला मंगल दल के साथ एनसीसी और एनवाईके के सदस्यों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रत्येक घरों में हर घर तिरंगा के साथ आकर्षक लाइटों से सरकारी कार्यालय भवनों के अलावा जिले प्रत्येक घरों में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा
कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों का वंदन
वही कार्यक्रम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि जिस तरीके से पूरे देश में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। अमेठी जिले में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है।कार्यक्रम का उद्देश्य यही है की माटी को नमन के साथ शहीदों का वंदन किया जाए और कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संपन्न कराया जाए।
Aug 07 2023, 20:24