*आईजीएल बिजनेस हेड एस के शुक्ल और नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संजू सिंह के नेतृत्व में वृहद पौधरोपण हुआ*
संतकबीरनगर । इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संचालित मिशन तीस करोड़ वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संजू सिंह रही संयुक्त मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जीएम सिंह रहे। अति विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे, बीजेपी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ल तथा थाना प्रभारी सहजनवा ,परशुराम शुक्ल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने किया।
कंपनी द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में तालाब पर वृक्षारोपण के साथ साथ सभी पौधो के संरक्षण हेतु ट्री गार्ड भी लगाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, पूर्व मंत्री जीएम सिंह ने कहा की आईजीएल कंपनी गीडा का नेतृत्व करे क्युकी कंपनी द्वारा सदैव जनहित के कार्यों को वृहद पैमाने पर कराया जाता है इसके साथ ही एस के शुक्ल को जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में विकास में योगदान देने तथा सामाजिक कार्यों को कराने हेतु धन्यवाद दिया। और कहा की आप एक बिजनेस लीडर के साथ साथ इस समाज के प्रेरणा स्त्रोत भी है।
एस के शुक्ल ने अपने संबोधन में नगर पंचायत अध्यक्ष सहजनवा तथा नगर पंचायत घघसरा के प्रति धन्यवाद दिया की आपने कंपनी को यह पुनीत कार्य करने का अवसर दिया इसके साथ ही पूर्व मंत्री जीएम सिंह को सुख दुख में सबका साथी और जनसमुदाय का नेता बताया।इसके साथ ही कहा की सदैव क्षेत्र के सर्वागीण विकास के नेतृत्वकर्ता विधायक सहजनवा सत्र शुरू होने के कारण कार्यकम में शामिल नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने अपनी शुभकामनाए भेजा है। तत्पश्चात मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संजू सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे एवं पूर्व मंत्री , बिजनेस हेड एस के शुक्ल तथा समाजसेवी परशुराम शुक्ल ने सभी सभासदों को उनके क्षेत्र में गीडा तथा जनसमुदाय के सर्वागीण विकास हेतु कार्य करने हेतु सम्मानित किया।
इसके साथ ही क्षेत्र के विकास में सदैव अतुलनीय योगदान देने वाले अधिवक्ता जितेन्द्र गुप्ता , वृक्ष मित्र संजय केयाल, पूर्व सैन्य अधिकारी ओपी मिश्रा,रणविजय सिंह, एम पी शुक्ल,रामनाथ यादव को भी सम्मानित किया गया। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा मंच संचालन किया।इसके उपरांत उपस्थिति सभी गणमान्य व्यक्तियों ने वृक्षारोपण किया और सभी ने एक सुर में आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में हो रहे जनहित के कार्यों को भूरी भूरी प्रशंसा किया। सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया और प्रशासनिक अधिकारी सब्बीर अहमद ने इसे पूर्ण कराया।
वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया और कहा की क्षेत्र के विकास में सहजनवा के पत्रकार बंधुओ का बहुत बड़ा योगदान है इसके साथ ही बताया की आईजीएल सदैव जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करती है इसके साथ ही बताया की फैक्ट्री के आसपास बसे सभी ग्रामों में बिजनेस हेड एस एक शुक्ल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा और अभी दस अगस्त दियांगजनों हेतु मेडिकल शिविर का आयोजन सीआरसी गोरखपुर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इस समारोह में इन क्षेत्रों को जनता के दिव्यांगजनों को सुविधा मिलेगी ।
पिपरोली ब्लॉक, सहजनवा ब्लॉक, नगर पंचायत सहजनवा, घघसरा,उनवल के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों तथा नगरीय क्षेत्र के लोगो शामिल होगे। यह कार्यक्रम जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रेरणा से आयोजित किया जा रहा है। बिजनेस हेड एस के शुक्ल सदैव कहते है की समाज के विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होने चाहिए और उनके इसी प्रेरणा से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Aug 07 2023, 19:15