गिरिडीह:बाबा सम्राट बस के इंश्योरेंस के पेपर निकले स्कूटर के,संचालक द्वारा धोखाधड़ी का मामला उजागर
गिरिडीह:बराकर नदी में जो यात्री बस गिरी,उसके जांच के आदेश की मांग पर उपायुक्त द्वारा इधर जांच के आदेश दिए गए।और उधर जांच पड़ताल शुरू भी कर दी गई।जिसने गिरिडीह जिले में फर्जीवाड़ा की पोल खोल कर रख दी है।
इस लग्ज़रियस बस के इंश्योरेंस में स्कूटी के इंश्योरेंस की बीमा पॉलिसी का खुले आम उपयोग किया जा रहा था।क्या परिवहन,क्या पुलिस सभी की आंखों में धूल झोंक कर पॉलिसी की प्रीमियम बचाकर सरकार को चूना लगाया जा रहा था।
बता दें कि जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है और जिसमें चार लोगों की जान चली गई है उस बस का इंश्योरेंस है ही नहीं। बस (बाबा सम्राट) की आरसी नंबर जेएच-07एच /2906 है और आरसी में मालिक का नाम राजू खान दर्ज है। जबकि इस आरसी नंबर पर जब इंश्योरेंस पेपर की जांच की गई तो उसमें पॉलिसी नंबर 1130003123010240021524 है और वाहन के मॉडल में बजाज स्पीरिट दर्ज है जो स्कूटर है। यह पॉलिसी पंकज कुमार के नाम से जारी की गई है और इसमें रजिस्ट्रेशन ऑथोरिटी गुमला दर्ज है।
इस मामले पर स्थानीय विकास सिन्हा समेत कई लोगों ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है।
बस दुर्घटना में मृत और जख्मी हुए लोगों को बीमा की राशि भी नहीं मिलेगी।
अब इस बारे में लोगों का कहना है कि स्कूटर के इंश्योरेंस पेपर पर बस का परिचालन करनाधोखाधडी का मामला है।इस मामले में प्रशासन को प्राथमिकी दर्ज करना चाहिए।
वहीं बस संचालक राजू खान ने बताया कि बाइक सवार को बचाने में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बस ड्राइवर टिंकू मंडल तेज तर्रार था।नशा नहीं करता था।दुर्घटना में वह भी घायल है।ड्राइवर का इलाज पीएमसीएच धनबाद में चल रहा है।
स्कूटर के इन्श्योरेंस पेपर पर बस का परिचालन किये जाने के सवाल पर खान ने कहा कि सभी कागजात दुरुस्त है, इस वक्त बाहर हूं,लौटकर इंश्योरेंस पेपर दिखाऊंगा।
अब लोगों के सवाल हैं कि ना जाने ऐसे कितने वाहनों के मामले में इंश्योरेंस की हेराफेरी की जा चुकी है। फिलवक्त स्थानीय प्रशासन के अगले कदम की के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
Aug 07 2023, 16:10