गिरिडीह:बस दुर्घटना में मृतक के परिवार को मुआवजा मिले,घायल का बेहतर इलाज हो:माले
गिरिडीह:भाकपा माले नेताओ पार्टी के गिरिडीह विधान सभा प्रभारी राजेश सिन्हा और राजेश यादव ने कहा है कि आपात स्थिति में सरकारी चिकित्सा व्यवस्था की नाकामी एक बार फिर दिखाई दी,अस्पताल के तमाम कर्मी एक पैर पर खड़े मिले लेकिन इंतजाम की कमी के कारण वह भी बेबस दिखे।
उन्होंने कहा कि बस दुर्घटना गिरिडीह में हाल में दूसरी बार है,इससे पहले भी गिरिडीह के सिख परिवार ने झेला है दुख,गिरिडीह शहर आहत थी आज भी वही स्थिति है,इसबार भी वही स्थिति फिर से सामने है,घटना के बाद सदर हॉस्पिटल में लगभग एक बजे रात तक माले नेता राजेश यादव,माले नेता राजेश सिन्हा, मनुवर हसन बंटी, नौसाद अहमद चांद के आलावा माले के दर्जनों साथी ने राहत और बचाव के समय साथ थे।कहा, जबकि घटनास्थल पर पप्पू खान साथियों के साथ थे,मृतक और घायल पप्पू खान ने भी निकाला है।
माले नेता ने कहा कि जिन परिवार में मौत हुई उनको ताकत दे समाज साथ ही साथ केंद्र और राज्य सरकार प्रयाप्त मुआवजा दें,घायल को उचित इलाज करवाए और मुआवजा दें हालाकि परिवार का हिस्सा चले जाने के बाद मुवावजे से कुछ नहीं होता किंतु बड़ा सहारा मिलता है।
कहा, गिरिडीह का दुर्भाग्य है कि यहां अच्छा हॉस्पिटल का कमी है तत्काल राहत और इलाज के लिए काफी दिक्कत है, फिर भी सदर हॉस्पिटल और अन्य हॉस्पिटल की सक्रियता अच्छी थी,प्रशासन के आला अधिकारी डीसी, एसपी के अलावा सभी अधिकारी और सभी पुलिस और थाना तैनात थे,राहत और बचाव में एक जरा देरी नहीं की।माले नेताओं ने कहा कि आम जनता और असली समाज सेवी भी बहुत मेहनत किए है,वोलेंटियर की भी बेहतर सुविधा थी, सीएस,डॉक्टर और उनके सहयोगी रात भर खड़े मिले।
उन्होंने कहा कि किंतु यह सवाल हमेशा रहेगा कि क्या बस का फिटनेस था, इंश्योरेंस था,रेगुलर ड्राईवर था, रुट चार्ट, टाइमिंग आदि आदि पर भी जांच जरूरी है,गिरिडीह में डीटीओ विभाग लगातार सुस्त रहा है,इसपर तत्काल जांच करनी चाहिए। माले आम जनता के राहत के लिए हमेशा आवाज उठाता है,दोनो सरकार को भी पहल कर इस पर संज्ञान में लेने की जरूरत है।
Aug 06 2023, 21:09