अमृत भारत स्टेशन योजना में गिरिडीह के 2 स्टेशन शामिल,पारसनाथ व हजारीबाग रोड की रखी गई आधारशिला
गिरिडीह:- आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड के 20 स्टेशन सहित देशभर के 508 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इसी क्रम में आज बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सरिया स्थित हजारीबाग रोड स्टेशन का शिलान्यास पूरे देश में एकसाथ सुबह 11 बजे ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने इस योजना के तहत शिलान्यास किया।
सरिया में इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमति अन्नपुर्णा देवी, पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय, बगोदर पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह,डीआरएम उपस्थित रहें।बता दें कि 886.7 करोड़ की लागत से झारखंड के 20 स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया जायेगा।जिसमें पारसनाथ और जिले का सरिया स्थित हजारीबाग रोड स्टेशन शामिल हैं।
योजनान्तर्गत जहां पारसनाथ रेलवे स्टेशन में ₹30.40 करोड़ तो सरिया स्थित हजारीबाग रोड स्टेशन में ₹28.10 करोड़ की योजना पर कार्य किए जायेंगे।
भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। देशभर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय प्रतिष्ठानों के रूप में विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। इस योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल में भी विभिन्न स्टेशनों का विकास किया जाना है।
जबकि स्टेशन डिज़ाइन के मानक तत्व होंगे:
•स्टेशनों का सिटी सेंटर के रूप में विकास ।
• शहर के दोनों किनारों का एकीकरण.
• स्टेशन भवनों का सुधार / पुनर्विकास ।
. अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान |
• अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया ट्रैफ़िक सर्कुलेशन और इंटर-मॉडल एकीकरण ।
• यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए समान और अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए साइनेज ।
• मास्टर प्लान में उपयुक्त संपति विकास का प्रावधान।
• भूनिर्माण, स्थानीय कला और संस्कृति ।
इस योजना के तहत पारसनाथ रेलवे स्टेशन हेतु 30.40 करोड़ की लागत से विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
मौके पर आज पारसनाथ स्टेशन में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य सभा सदस्य समीर उरांव,
राज्य सभा सदस्य आदित्य साहू,पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय,बीजेपी के प्रदीप साहू, प्रशांत जायसवाल,अजीत कुमार,सीताराम तुरी,
जिप सदस्या सुनीता कुमारी,प्रखण्ड प्रमुख उषा देवी,रेलवे के वरीय अनुभाग अभियंता राजीव रंजन,स्टेशन मास्टर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इस संबंध में पूछे जाने पर राज्य सभा सदस्य समीर उरांव ने जानकारी दी।कहा कि स्टेशन के सौंदर्यकरण के साथ निश्चित रूप से पारसनाथ स्टेशन रोड का भी कायाकल्प हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी की माइक्रो प्लानिंग के तहत देश भर के छोटे से छोटे गांव कस्बों के पुनरूत्थान की सोच है, जिससे भारत विश्व में सबसे आगे तेजी से बढ़ रहा है।
Aug 06 2023, 18:36