*सौ साल पुराने रास्ते को कराया गया बंद, विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों का तहसील में प्रदर्शन*
अमेठी-सौ साल पुराने मार्ग को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा जेसीबी से गड्ढा खोद कर बंद करवा दिया गया। गांव जाने वाले इकलौते सार्वजनिक मार्ग को बंद किए जाने से नाराज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आज अमेठी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पहुँचे, जहाँ प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के पूरे मामले की शिकायत की।ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसडीएम ने राजस्व टीम का गठन कर मौके पर जाने का निर्देश दिया।
दरअसल, ये पूरा मामला अमेठी दुर्गापुर हाईवे पर स्थित नगरडीह गांव का है। जहां हाईवे से गांव में जाने वाला इकलौता मार्ग एक बाग से होते हुए जाता है।बाग में कई लोगों के भूमि धरी है। आदर्श सिंह द्वारा एक सप्ताह पहले जेसीबी से भूमि धरी जमीन पर जेसीबी से गड्ढा खोदवा दिया गया।गड्ढा खोदने से पूरे गांव का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अमेठी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पहुंचे जहां सार्वजनिक रास्ते को चालू करवाने की मांग की।एसडीएम ने ग्रामीणों की दिक्कतों को ध्यान से सुनते हुए मौके पर राजस्व टीम का गठन कर जाने का निर्देश दिया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह की माने तो इकलौता सार्वजनिक रास्ता उनके गांव में जाता है।जहां से गांव की शुरुआत होती है वहीं पर कई लोगों की भूमि है जो बाग है। इसी बाग से रास्ता जाता है।एक भूमिधरी मालिक आदर्श सिंह द्वारा एक सप्ताह पहले जेसीबी से गड्ढा खोद दिया गया। गड्ढा खोदने से पूरे गांव का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।बच्चे स्कूल नही जा पा रहे हैं और किसी मेडिकल एजेंसी में गांव के अंदर एम्बुलेंस नही जा सकती है। तीन हजार से अधिक की आबादी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।अगर जल्द से जल्द इस रास्ते को चालू नहीं करवाया गया तो ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
Aug 05 2023, 19:57