गिरिडीह:सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 को लेकर सीएस कार्यालय में की गई प्रेस वार्ता आयोजित
गिरिडीह:आज दिनांक 5 अगस्त 2023 को गिरिडीह स्थित सीएस कार्यालय में सीएस , गिरिडीह के तत्वाधान में आगामी 7.8.2023 से 12.8.2023 तक सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी।
प्रेस वार्ता के दौरान सीएस ने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 टीकाकरण कार्यक्रम पूरे देश में होना है, जिसके तहत् गिरिडीह जिला जिला में भी किया जा रहा है। इसमें 0-05 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण का लाभ पहुँचाने हेतु कुल 965 सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। इसमें लक्षित 6725 गर्भवती महिलाएँ - 1407 सर्वे के उपरांत निकल कर आये है। यह कार्यक्रम तीन चरणों में यानि 07-12 अगस्त 2023 11 - 16 सितम्बर 2023 एवं 09 14 अक्टूबर 2023 तक चलाया जायेगा।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु दो जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में आयोजित हुई । प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक की गई। शहरी कार्य योजना के तहत् नगरपालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक कर 36 वार्ड के वार्ड पार्षद को उन्मुखीकरण करते हुए शहरी मलीन बस्ती में 52 सत्र चिन्हित किया गया है, जिसमें 349 बच्चे एवं 92 गर्भवती माताओं का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पुरे कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर से प्रत्येक प्रखंड के लिए दो पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जिसमें UNICEF, WHO, राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक एवं राष्ट्रीय पर्यवेक्षक भी सम्मलित हैं।
इसी प्रकार प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।
इसके अतिरिक्त सभी प्रखंडों में IMI 5.0 के लिए विशेष तौर पर Communication Plan तैयार किया गया है. इसके आलोक में निम्नलिखित गतिविधियाँ संचालित की जा रही है -
▪️VHSNC की विशेष बैठक।
▪️एसएचजी ग्रुप एवं माता समिति के साथ बैठक ।
▪️ गाँव के प्रभावशाली व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, ग्राम प्रधान इत्यादि के साथ जागरूकता बैठक।
▪️प्रखंड प्रमुख के साथ बैठक, मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के साथ जागरूकता एवं सहयोग प्राप्त करने हेतु बैठक ।
▪️सरकारी विद्यालयों में बैठक एवं जागरूकता रैली।
▪️धार्मिक स्थलों से घोषणा।
▪️पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, ऑडियो विडियो एवं विभिन्न सोशल मिडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार ।
▪️जन प्रतिनिधियों द्वारा अपील पत्र समुदाय के लिए।
सभी स्तरों पर चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं, ऑगनबाडी कार्यकर्त्ताओं एवं सहिया का प्रशिक्षण भी दिया गया है।
प्रेस वार्ता में सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
Aug 05 2023, 19:17