गिरिडीह:गुगल मैप के सहारे पहुंची टास्क फोर्स ने 1800 सिफ्टी बालू का स्टॉक किया जब्त
गिरिडीह:- बालू के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ गिरिडीह टॉस्क फोर्स को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जब गूगल मैप के सहारे टॉस्क फोर्स को मुफ्फसिल थाना इलाके के गरहाटांड नदी घाट के समीप झाड़ियों में करीब 1800 सौ सिफ्टी बालू का डंप स्टॉक पड़ा मिला।
टॉस्क फोर्स द्वारा की गई इस छापेमारी में सदर एसडीएम विशालदीप खलको, खनन पदाधिकारी सतीश नायक और सदर एसडीपीओ अनिल सिंह समेत कई पुलिस जवान शामिल थे। छापेमारी दोपहर करीब 2 बजे के आसपास की गई।
उक्त टॉस्क फोर्स में शामिल तीनों पदाधिकारी प्राईवेट वाहन से छापेमारी करने पहुंचे तो देखा कि गरहाटांड़ नदी घाट के समीप झाड़ियों में बालू का अवैध स्टॉक पड़ा हुआ है। खनन पदाधिकारी के अनुसार गरहाटांड़ में बालू के इस अवैध स्टॉक का पता लगाने में गूगल मैप का सहयोग महत्पूर्ण रहा। गूगल मैप ने ही गरहाटांड़ का लोकेशन खनन पदाधिकारियों को दिखाया। जहां बालू का अवैध स्टॉक काफी पहले से पड़ा हुआ था।
18 ट्रैक्टर 1800 सौ सिफ्टी बालू का अवैध स्टॉक कितने दिनों से पड़ा हुआ था, यह तो फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया। लेकिन स्टॉक गरहाटांड के एक बड़े हिस्से में था। नजरों से छिपाने के लिए ही स्टॉक को झाड़ियों के पीछे रखा गया था। जिसे टॉस्क फोर्स की टीम ने जब्त कर लिया है और अब अवैध डंप करने वाले धंधेबाजों का पता लगाने में जुटी गई है।
Aug 05 2023, 07:08