गिरिडीह:जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने सड़क निर्माण व मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों संग किया सड़क पर धान रोपने का कार्य
गिरिडीह:जिला अंतर्गत डुमरी भाग संख्या 32 जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने आज डुमरी प्रखण्ड के सड़क निर्माण व मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ सड़क में किया धान रोपने का कार्य।
मौके पर जिप सदस्या ने कहा कि लक्ष्मण टुंडा मोड़ से गिरिडीह रोड कर्मगड्डा मोड़ तक, तथा निमियाघाट जीटी रोड से करमा टोंगरी होते हुए बेरमो मोड़ असुर बांध तक और झारखंड कॉलेज से मुंगी टांड़ होते हुए खैरा गढ़ा तक सड़क निर्माण का प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत निविदा निकले हुए 9 माह हो गए हैं।लेकिन विभाग द्वारा अभी तक संवेदकों के निविदा नहीं खोले गए हैं अर्थात सरकार ने तय नहीं किया है कि उक्त कार्य किस संवेदक को दी जाए।
उन्होंने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि सरकार ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कितनी गंभीर है।कहा कि उक्त पथों की जर्जर स्थिति के कारण ग्रामीण बेहाल हैं,इसकी चिंता ना तो सरकार को है और ना सरकार के अधिकारी को।
जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने कहा कि इन तीनों पथों का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो डुमरी विधान सभा में उप चुनाव होने वाली है,इस चुनाव में यहां के ग्रामीण इसका जवाब देंगे।आगे कहा कि यदि विभाग इस पर शीघ्र पहल नहीं करती है तो आगे जोरदार आंदोलन करने में भी पीछे नहीं हटेंगे।
इस दौरान विश्वनाथ महतो,टेकनी देवी,प्रकाश महतो,मीना देवी,रेशमी देवी सहित अन्य मौजूद थे।
Aug 04 2023, 21:07