गिरिडीह:जिले में फर्जी प्रमाणपत्र पर ली नौकरी,225 शिक्षक होंगे बर्खास्त
गिरिडीह: जिले के सरकारी स्कूलों में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले 225 सहायक शिक्षकों पर बर्खास्तगी की गाज जल्द गिरने वाली है। शिक्षा विभाग ने इसकी कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी।
इन सहायक शिक्षको के डिग्री फर्जी होने की बात सामने आई है और अब शिक्षा विभाग इनकी डिग्री की जांच में जुटा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान होने का दावा कर बहाली के वक्त यूपी के भारतीय शिक्षा परिषद और इलाहाबाद के गुरुकुल से मिले डिग्री देकर नौकरी हासिल करने वाले कई युवाओं को 15 साल पहले सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी मिली थी। वही अब 15 साल बाद जब इनके डिग्री की जांच शुरू हुई, तो पता चला कि इनके द्वारा दिया गया डिग्री यूपी के दोनो फर्जी संस्थान के हैं। दोनो में से कोई भी संस्थान यूपी सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं है।
इनमें सबसे अधिक 80 सहायक शिक्षक गावां प्रखंड के हैं। इनकी बर्खास्तगी की कार्यवाही की जा रही है। इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की बर्खास्तगी की भनक से जिले के शिक्षा महकमा में खलबली मची है।
इधर विभागीय सूत्र की मानें तो अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे करीब एक दशक पूर्व 100 पारा शिक्षक बर्खास्त किए गए थे।इस फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश होने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को पत्र लिखकर उक्त सहायक अध्यापकों की सेवा समाप्ति के लिए आगे की कार्यवाही कर इसकी सूचना संबंधित कार्यालय को देने का निर्देश दे दिया है।
Aug 04 2023, 20:42