*मेरी माटी मेरा देश के तहत तैयारी शुरू*
अमेठी। माटी का नमन वीरों का बंदन"अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र अमेठी के कार्यालय पर उपनिदेशक डॉ आराधना राज की अध्यक्षता में बैठक कर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गयी , जिसमें 9अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में युवा मन्डलो के माध्यम से ग्राम पंचायतों में विभिन्न रैली, नुक्कड़ नाटक,पंच प्रण शपथ,हाफ मैराथन, तिरंगा यात्रा, मिट्टी के दिये शहीद स्मारक पर, अमृत सरोवर पर जलाना,शहीदों का सम्मान करना।
मिट्टी का संग्रहण करना , रंगोली,राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता,आदि कार्यक्रमों के माध्यम से देश प्रेम को जागृत करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना तैयार की गई।
जनपद के प्रत्येक ब्लॉकों से आए हुए स्वयं सेवक ने इस कार्यक्रम को वृहद रूप से मनाने के लिए कमर कसी।
इस कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय , जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं ललित कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस बैठक में एनवाईवी आलोक सिंह, बहादुरपुर,सीमा यादव, संग्रामपुर,विकास शुक्ल, अमेठी,यज्ञेश, मुसाफिरखाना, विवेक पान्डे जगदीशपुर, शिवानी,आशीष सिंह, तिलोई,शिवानी अग्रहरि, दीपशिखा बहादुरपुर,मौर्या, पिन्टू शुक्ला, सिंहपुर ,आशीष तिवारी, संग्रामपुर सुमित्रा देवी अमेठी, प्रतिमा,भेटुआ सीमा, राहुल भादर नेहा,एवं अभय शर्मा आदि स्वयं सेवकों की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही।
समाजसेवी डॉ अर्जुन पाण्डेय द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान में सामिल होने वाले 100 युवा सेवकों को कैप देकर उनको प्रोत्साहित करने कार्य किया गया।
Aug 04 2023, 18:03