*ग्राम भारती विद्यालय में पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक*
अमेठी । महिला सशक्तिकरण और जन जागरूकता को लेकर जिले में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। विद्यालयों, कस्बों और बाजारों में कर्मियों द्वारा पम्पलेट बाटकर बाते साझा करके उन्हें जागरूक किया जा रहा हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी के निर्देश पर परतोष चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार स्टाफ के साथ सरस्वती शिक्षा मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्राम भारती के मीटिंग हाल में विद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया। और प्रदेश तथा केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा में संचालित योजना वूमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 , महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड लाइन 1098, आपातकालीन पुलिस सेवा 112 व स्वास्थ्य सेवा 102 के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने कहा कि बिना डरे इन नम्बर पर फोन करके सूचना दो, और नाम की पूरी गोपनीयता रखी जाती हैं।
उनकी नैतिक जिम्मेदारी और अधिकारों के प्रति सचेत किया गया। प्रभारी ने बताया कि किसी भी अन्याय को चुप रहकर सहने से अपराधी को अपराध करने का बल मिलता हैं, इसलिए अन्याय का खुलकर विरोध करना चाहिए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन पर बल देते हुए व्यवसायिक, प्रशासनिक, राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में शिखर पर पहुंची महिलाओं के प्रतिभा से आगे बढ़ने की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने पर बल दिया । इस मौके पर प्रधानाचार्य संतोष मिश्रा, लक्ष्मी राजभर, ओंकार सिंह, अब्दुल अजीज, प्रीति तिवारी ने भी जागरूक किया।
कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र/छात्राओं और विशिष्टजनों का आभार व्यक्त किया।
Aug 04 2023, 17:32