गिरिडीह: जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव की सरगर्मी तेज,अपने अपने पक्ष में मत हेतु अधिवक्तागण व्यस्त
गिरिडीह:जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर गिरिडीह कोर्ट परिसर समेत जिले के अन्य अनुमंडल न्यायालयों के अधिवक्ताओं में सरगर्मी तेज हो गई है। बताया जाता है कि चुनाव के तिथि की घोषणा होने के बाद ही संभावित उम्मीदवारो ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आगामी 7 व 8 अगस्त को नामांकन, 9 अगस्त को स्क्रूटनी, 10 अगस्त को नाम वापसी व 19 अगस्त को मतदान होगा।वहीं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रदेश इकाई ने 4 सदस्य चुनाव समिति व दो ऑब्जर्वर का मनोनयन किया है।चुनाव समिति में शंभू नाथ सहाय, रामविलास सिंह, नियाज अहमद व प्रमोद कुमार सिंह को शामिल किया गया है।तो वहीं मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव को ऑब्जर्वर बनाया गया है। इन्हीं की निगरानी में पूरी चुनावी प्रक्रिया होगी।
इस चुनाव में अध्यक्ष समेत 6 पदाधिकारी व 9 एग्जीक्यूटिव मेंबरों का चुनाव होगा।
दूसरी ओर मतदाता अधिवक्ताओं में प्रत्याशियों को लेकर गोलबंदी शुरू हो गई है। संभावित प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल करने को लेकर जनसंपर्क तेज कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस बार 732 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। संभावना है कि इसमें और नाम भी जुड़े। गिरिडीह अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव,उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सहायक कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के लिए चुनाव संपन्न कराया जाएगा। वहीं संयुक्त सचिव के दो व 9 एग्जीक्यूटिव मेंबर के चुनाव कराए जाएंगे।
बताते हैं कि अन्य जनप्रतिनिधियों के चुनाव की तरह अधिवक्ता संघ के चुनाव में भी जातीय फैक्टर चरम पर रहता है।इस कारण अभी से ही जातीय गोलबंदी शुरू हो गई है।जिले के डुमरी अनुमंडल न्यायालय से जुड़े अधिवक्ताओं से समर्थन पाने के लिए जिले से दो बार अधिवक्तागण पहुंच चुके हैं।
जानकारी के अनुसार इस बार महासचिव पद में सेंधमारी करने के लिए कुछ नए चेहरे भी चुनावी मैदान में आने को बेताब बताए जा रहे हैं। चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद न्यायिक कार्यों के साथ ही अधिवक्ता चुनावी चर्चा में मशगूल हो गए हैं। बहरहाल कुल 16 पदों के लिए हो रहे चुनाव के रोचक होने की पूरी संभावना है।
Aug 04 2023, 14:03