*पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहने पाएगा कोई गरीब - राकेश चतुर्वेदी*
संतकबीरनगर। नाथनगर में स्थित एसआर हॉस्पिटल प्रारंभिक दौर में ही अपनी स्थापना के उद्देश्यों पर खरा उतरता नजर आ रहा है। ओपीडी से लेकर जनरल वार्ड और आईसीयू में मरीजों की भीड़ नजर आ रही है। शानदार इंतजाम, अनुभवी डॉक्टर्स और बेहतर संसाधनों के चलते मरीज भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं।
ऐसे में एसआर हॉस्पिटल जिला मुख्यालय से दक्षिण ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करा कर खुद को एक मजबूत स्वास्थ्य उपक्रम के रूप में स्थापित करता जा रहा है। अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बीपी और शुगर से लेकर जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी, हड्डी रोग और नेत्र रोग का 5 लाख रुपए तक की कीमत के फ्री इलाज की भी व्यवस्था है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव की भी व्यवथा है। ओपीडी में मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण करने में मशगूल जाने माने चिकित्सक डा गौरव बर्नवाल ने बताया कि हॉस्पिटल की आधुनिक जांच मशीनों से लैस पैथालॉजी और नई तकनीकी वाले आईसीयू से मरीजों को जल्द स्वस्थ करने में मदद मिल रही है।
डा बर्नवाल ने कहा कि सभी मुख्य बीमारियों के इलाज का बेहतर इंतजाम है। मरीजों को उनके स्वास्थ्य के प्रति संतुष्ट करना ही चिकित्सक का मुख्य उद्देश्य होता है। अस्पताल के संरक्षक/ व्यवथापक राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के परिवेश में बेहद पिछड़े इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। श्री चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया किसी भी गरीब व्यक्ति का इलाज पैसे के अभाव में नहीं रुकने दिया जाएगा।
समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी समान स्वस्थ सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में कभी भी संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने देंगे। सभी बीमारियों के लिए स्पेसिलिष्ट और अनुभवी चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है।
*दीपदान एवं विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ श्री रूद्र महायज्ञ*
रमेश दुबे
संतकबीरनगर । जनपद के नगर पंचायत क्षेत्र धनघटा दानी नाथ शिव मंदिर पर 24 जुलाई से चल रहा श्री रुद्र महायज्ञ एवं संत महासम्मेलन 1 अगस्त को पूरी व्यवस्था के साथ संपन्न हो गया रूद्र महायज्ञ में पूर्व क्षेत्र के नगरवासी सपरिवार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं बाल शनि महाराज के मुखारविंद से धार्मिक प्रवचन भी जनमानस को सुनने को मिला देखा जाए तो विशेष भूमिका के रूप में पूर्व हिंदू जागरण मंच गोरक्ष प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाठक लगातार इस धार्मिक अनुष्ठान में लगे रहे।
महेंद्र गुप्ता, शिव शंकर विश्वकर्मा, दुर्गेश चौहान, बच्चू लाल मौर्या, संजय मौर्या, सभासद अखिलेश पाठक, दिनेश गुप्ता, महेंद्र मौर्या ,दीपक यादव, नन्हे गौड सहित तमाम लोग यज्ञ को सफल कराने में अपनी महती भूमिका निभाए। समापन अवसर पर महेंद्र जी जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजेंद्र सिंह जी खंड कार्यवाह भीमसेन पाठक, हिंदू जागरण मंच जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद मोदनवाल, जिला मंत्री रामजीत मोदनवाल की उपस्थिति भी देखी गई ।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने कलश यात्रा में शामिल होकर वैभवता को और बढ़ा दिया था। समापन अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि, भाजपा नेता अमर राय, पीयूष पाठक सहित तमाम लोग पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किए । पावन अवसर पर जैसे ही भगवान दानी नाथ के मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्वलन हुआ ऐसे लगा जैसे दीपावली आ गई है। दीप प्रज्वलन के बाद 108 कन्याओं को भोजन कराया गया। जिसके बाद भंडारा प्रारंभ हो गया जो देर रात तक चलता रहा । इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में नगर पंचायत के सभी क्षेत्र वासियों की भूमिका भी सराहनीय रही।
*छोटे युवराज पंडित रजत चतुर्वेदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया*
रमेश दुबे
संतकबीरनगर । जनपद में राजनीति, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले चतुर्वेदी परिवार के घर छोटे युवराज पंडित रजत चतुर्वेदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।हालांकि परिवार के लोगों की सोच थी कि जन्मदिन को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए लेकिन जैसे ही शुभचिंतकों की इसकी जानकारी हुई धीरे-धीरे चतुर्वेदी विला पर भीड़ बढ़ने लगी।पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे सहित बड़े पापा डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी जो दर्जनों संस्थान के मालिक हैं ने छोटे युवराज को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया।
छोटे युवराज के पिता एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिग डायरेक्टर पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने छोटे युवराज ने आशीर्वाद दिया। इसके बाद आनंद कुमार, अजय प्रधान सहित तमाम शुभचिंतकों ने छोटे युवराज को माल्यार्पण कर लंबी आयु की कामना की। तमाम लोगों ने आनंद कुमार अजय प्रधान आज के द्वारा छोटे युवराज को बुके भेंट की गई । तत्पश्चात शुभचिंतकों की भीड़ बढ़ने के बाद चतुर्वेदी परिवार प्रांगण मे प्रीतिभोज का भी आयोजन हुआ। शुभचिन्तको को जैसे जानकारी हुई तभी से सोशल मीडिया तथा घर पहुंचकर लोगों ने छोटे युवराज के दीर्घायु होने की कामना की।चतुर्वेदी परिवार ने भी अपने शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया।
*विकास को नया आयाम देने रोजगार के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समिट में हुई चर्चा: अध्यक्ष एसपी शुक्ला*
रमेश दूबे
संतकबीरनगर । उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय समिट में प्रदेश के विकास को नया आयाम देने एवं रोजगार बढ़ाने पर चर्चा के साथ हुआ समापन । उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के शुक्ल, उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवं जनरल सेक्रेटरी रजनीश अग्रवाल की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित अंतराष्ट्रीय समिट का हुआ समापन। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश विदेश से प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानों के प्रमोटर,वरिष्ठ अधिकारी,एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। इस संगोष्ठी में नई तकनीकियों,के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विकास को बढ़ाने पर जोर दिया गया।
यूपीडिए के अध्यक्ष एस के शुक्ल ने कहा की हम सब को प्रदेश में अत्याधिक रोजगार दर बढ़ाना होगा जिससे युवाओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सके और उनकी प्रतिभा का उपयोग प्रदेश के विकास में हो सके। इसके साथ ही राज्य सरकार के साथ मिलकर राजस्व में वृद्धि किया जाए। बताते चले की एस के शुक्ल ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था दुरुस्त होने कारण काफी सहयोग उद्योगों को मिल रहा है। उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा की तकनीकी सेशन में बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां सभी से साझा हुई है जिसका लाभ सीधे प्रदेश की जनता को मिलेगा। जनरल सेक्रेटरी रजनीश अग्रवाल ने कहा की यह दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी उत्तर प्रदेश की आसवानीयो के ग्रोथ का टर्निग प्वाइंट साबित होगी ।
वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की एस के शुक्ल के नेतृत्व में सभी संकल्पित है की प्रदेश के विकास अपना सर्वोच्च योगदान देगे और पर्यावरण, प्रकृति को भी संरक्षित करेगे। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया और कहा की आपने अपने बहुमूल्य समय में से जो समय यूपीडिए को दिए है उसके लिए एसोसिएशन हमेशा आभारी रहेगा। एस के शुक्ल ने बताया की यूपीडिए ने अपने स्थापना के बाद से ही हमेशा प्रदेश के विकास में सर्वोच्च योगदान देने हेतु प्रतिबद्ध रहा है लेकिन २०१७ के बाद से यह एसोसिएशन देश एवं विदेशो में भी जाकर वहा स्थित डिस्टलरीयो के बारे में विस्तार से जानकारी लेना और अपने यहां की तकनीकियों,पॉलिसी और अन्य जानकारियों को साझा करना और वहा की सबसे अच्छी तकनीकी को उत्तर प्रदेश के आसवानियो से साझा किया और उनके विकास हेतु सहयोग दिया।
*उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के शुक्ल की अध्यक्षता में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय समिट का भव्य उद्घाटन हुआ*
रमेश दूबे
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय समिट के मुख्य अतिथि यूएस ग्रेन काउंसिल के निदेशक रीस एच कैनेडी रहे। कार्यक्रम की शुरुवात विधिवत देश का राष्ट्रगान बजाकर किया गया तथा भारत के राष्ट्रगान के बाद यूएस का भी राष्ट्रगान बजाया गया, तत्पश्चात माननीय मुख्य अथिति ,विशिष्ट अतिथियों द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपीडीए के अध्यक्ष एस के शुक्ल ने किया तथा आयोजनकर्ता जनरल सेक्रेटरी रजनीश अग्रवाल रहे और आतिथ्य सत्कार उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एस के शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा की यह दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय समिट औद्योगिक इकाइयों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, इसके साथ ही उन्होंने एक नॉलेज रिपोर्ट शेयर किया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित कानून व्यवस्था से औद्योगिक इकाइयां कैसे अपना सर्वोच्च योगदान प्रदेश के विकास में दे रही है उसके बारे विस्तार से बताया।
इसके साथ ही उन्होंने बताया की इस समिट में ब्राजील, यूएस,फ्रांस,इत्यादि देशो की तकनीकियो को भी साझा किया जाएगा। इसके साथ ही एस के शुक्ल ने बताया की कैसे पिछले छ वर्षो में महिला रोजगार दर में ९० प्रतिशत की वृद्धि हुई है, और यूपी वैश्विक स्तर पर एल्कोहल उत्पादन में अग्रिम भूमिका अदा कर रहा है। उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया की सरकार की नीतियों की वजह से प्रदेश में निवेश लगातार बढ़ रहा है।जनरल सेक्रेटरी रजनीश अग्रवाल ने बताया की हमारी प्राथमिकता प्रदेश को एथेनाल उत्पादन में अग्रिम भूमिका में लाना है और अभी तक सिर्फ गन्ने से एथेनाल बनाया जाता था अब हम अनाज आधारित एथेनाल उत्पादन पर जोर दे रहे है। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की यूपीडीए एस के शुक्ल की अध्यक्षता में नई ऊंचाइयों को छू रहा है इसके साथ ही मनीष अग्रवाल एवं रजनीश अग्रवाल जी लगातार इसके विकास हेतु तत्पर रहते है।
इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की सरकार के साथ मिलकर यूपीडिए लगातार नई तकनीकी को अपना कर प्रदेश के राजस्व में अभूतपूर्व वृद्धि कर रहा है, इसके साथ ही प्रदेश में महिला रोजगार एवं स्टार्टअप को भी सहयोग कर रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि यूपीडीए के चेयरमैन केपी सिंह रहे।कार्यकम में प्रदेश के सभी आसवानियों के चेयरमैन, सीईओ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ सुनील कुमार मिश्र ने सभी मीडियाकर्मियों के प्रति आभार जताया और कहा की आपकी सकारात्मक भूमिका की वजह से उतर प्रदेश नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
इसके साथ ही सभी अतिथियों और उपस्थित गणमान्य लोगों के प्रति आभार जताया। एस के शुक्ल ने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों एवं प्रमोटरो के प्रति आभार जताया ,मनीष अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को प्रभु श्री राम जी का स्मृति चिन्ह भेट किया। रजनीश अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथियों को आध्यात्मिक तुलसी जी का पौधा देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एस के शुक्ल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और आध्यात्मिक पौधे के साथ साथ अध्यात्म के बारे में भी बताया। कैसे आत्मबल को बढ़ाकर किसी भी असंभव लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में पूरे दिन आज और कल तकनीकी सेशन आयोजित किया जाएगा जिसमें नई तकनीकियों,पर्यावरण, ओडीओपी,महिला सशक्तिकरण,रोजगार, इत्यादि विषयो पर चर्चा होगी।
*मांगे पूरी नहीं हुई तो कल नेशनल हाईवे 28 जाम किया जाएगा*
दिलीप उपाध्याय
संतकबीरनगर - खलीलाबाद। के तहसीलदार के स्थानांतरण को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महिपाल बहादुर सिंह ने कहा कि 3 महीने से वकीलों का प्रतिनिधिमंडल बार-बार जिलाधिकारी को ज्ञापन देता आ रहा है कि तहसीलदार किसी तरह से कोई काम नहीं कर रहे हैं।
किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं, तुम्हारी रतन की मांग कर रहे हैं, ऐसे तहसीलदार का तहसील में रहने का अधिकार नहीं है जो जनता का काम न कर सके सभी जनता के सेवक हैं। मजबूर होकर जिलाधिकारी कार्यालय में ताला बंद करके मेहदावल खलीलाबाद मार्ग को जाम किया गया है।
आज शाम तक अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो कल नेशनल हाईवे 28 जाम किया जाएगा , इस अवसर पर अरशद अंसारी, विपिन सिंह, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, आदि सैकड़ों लोग शामिल थे
*समीर खान, गोवर्धन सैनी बनकर छत्तीसगढ़ की लड़की से किया शादी, लव जिहाद में फंसी युवती*
दिलीप उपाध्याय
संतकबीरनगर/खलीलाबाद । छत्तीसगढ़ बिलासपुर के सिविल लाइंस स्थिति कालोनी की एक युवती ने बताया किस तरह संत कबीर नगर के खलीलाबाद कोतवाली के अंतर्गत सेमरा गांव के समीर खान ने इंटरनेट मीडिया पर गोवर्धन सैनी बनकर दोस्ती की कुछ ही दिन बाद नजदीकियां बनने पर वह शादी के लिए दबाव बनाया, फिर परिवार के सहमति से छत्तीसगढ़ जा कर शादी कर लिया। दहेज में पांच लाख रुपए नगद, ढाई लाख रुपए का जेवर, तीन लाख रुपए का घरेलू सामान लेकर खलीलाबाद गोस्त मंडी में किराए का कमरा लेकर रहने लगा।
गर्भवती होने के कारण बच गई युवती, नहीं तो हो जाता सौदा
एक दिन घर में बैंक पासबुक मिलने पर उसे धोखाधड़ी की जानकारी हुई आगे की खोज बिन करते हुए, समीर के घर पहुंची तो पता चला कि पिता का नाम नूरुल हसन, मां सरबरी बेगम, बहन मोना, भाई साहिल खान निकले, ऐसा देखकर वह आश्चर्य में पड़ गई । सच्चाई जानते ही पूरा उसका पूरा परिवार उसे धर्म परिवर्तन कर सादिया खातून नाम रखने का दबाव डालने लगा। युवती ने अपर पुलिस महानिदेशक को बताया कि समीर अकेला नहीं है उसके साथ पूरा गिरोह काम कर रहा है जो युवतियों को फंसा कर पाकिस्तान में बेचने की योजना पर काम कर रहे हैं उसका भी सौदा हो गया था लेकिन गर्भवती होने के चलते वह बच गई।
पाकिस्तान बेचने की बना रहे थे योजना, आरोपी गिरफ्तार
युवती ने बताया कि उसके परिवार और अन्य साथियों ने पाकिस्तान के मुबासीर अहमद नाम की लड़के से बेचने की योजना बना ली थी, आजमगढ़ का एक व्यक्ति उसे देखने आया किंतु उसके पेट में उस समय 5 महीने का गर्भ था इसलिए उसने खरीदने से मना कर दिया , सभी लोगों ने मिलकर मारा पीटा जबरजस्ती उसका गर्भपात करा कर घर में कैद कर दिया ! इसके सभी साथी, प्रभाकर, देवराज, चंद्र प्रकाश, (बदले हुए नाम) पूरी तरह से झूठे हैं इंटरनेट पर कई हिन्दू नाम फर्जी पता डालकर, अलग-अलग प्रदेशों से लड़कियों को झांसे में लाकर शादी करके मुस्लिम देशों में बेचने का काम करते,हैं खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज करके मामले की गहनता से जांच पड़ताल करते हुए मुख्य आरोपी समीर खान के भाई साहिल खान को जेल भेज दिया है शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
*विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, भाई ने लगाया हत्या का आरोप*
संतकबीरनगर। जिले खलीलाबाद कोतवाली काटे पुलिस चौकी अंतर्गत चुरेब बेलहवा चौराहे के समीप एक ऑटो चालक की पत्नी का फंदे से लटकता हुआ शव मिला।यह देखकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि महिला की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर निवासी मृतिका के भाई परवेज उर्फ बबलू ने बताया कि उसकी बहन अफसाना खातून की शादी बेलहवा निवासी सलीम के साथ 2015 में हुई थी, साल भर तक तो बहुत अच्छा चला, पर उसके बाद से ही कम दहेज मिलने और उसे सुंदर दिखने पर हमेशा ताना मारता रहता था , अपने बहनोई सलीम,और उसकी भाभी हाजरा पत्नी तौफीक पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है।
मृतका ( अफसर जहां )के भाई और भाभी ने अपने दिए गए बाइट में कहा कि आरोपी और उसके भाभी के बीच नाजायज संबंध थे जिसके कारण वह हमेशा उसे मारता पीटता था, मृतिका के मायके वालों ने न्याय की गुहार लगाया है । वहीं मृतका ( अफसर जहां )का पति और उसकी भाभी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया। घटनास्थल पर पहुंच कोतवाली प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी सर्वेश राय ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर जांच किया जाएगा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
*गाजे-बाजे घोड़े-बग्घी के साथ श्री रुद्र महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा*
रमेश दुबे
संतकबीर नगर । जनपद के धनघटा में स्थित प्रसिद्ध दानी नाथ शिव मंदिर से गाजे-बाजे घोड़े बग्गी के साथ श्री रूद्र महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न गांव कस्बों से होते हुए पवित्र सरयू नदी के किनारे पहुंची जहां से पवित्र कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची।
कलश यात्रा से पूर्व दानी नाथ शिव मंदिर पर काफी संख्या में महिलाएं, बच्चियां, पुरुष एकत्र हुए।
कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच गोरक्ष प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाठक प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष चंद्र पाठक ,नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हेमंत चौबे,मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ,शिव शंकर विश्वकर्मा ,सभासद अखिलेश पाठक सभासद हारुन अंसारी, सभासद पिंटू चौधरी, हिंदू जागरण मंच जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद मोदनवाल ,जिला मंत्री रामजीत मोदनवाल, हरिहर मिश्रा कृष्ण गोपाल निगम ,रमेश दुबे, जेपी यादव, दिलीप अग्रहरि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे । गगनभेदी नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा । लंबे वाहनों के काफिले के साथ माताएं बहने कलश को लेकर पवित्र सरयू नदी का जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची। अयोध्या धाम से पधारे बाल स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से 24 जुलाई से 1 अगस्त तक कथा का प्रवचन भी होगा। 1 अगस्त को भंडारे के साथ ही यज्ञ का समापन हो जाएगा।
Aug 03 2023, 19:40