/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:जिला परिवहन कार्यालय में चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान Giridih
गिरिडीह:जिला परिवहन कार्यालय में चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

गिरिडीह:आज दिनांक 03.08.2023 को जिला परिवहन पदाधिकारी, गिरीडीह शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा प्रबंधक (मो वाजिद) द्वारा परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, इसके बारे में भी जानकारी दी।

साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया । जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी एलएल कैंडिडेट के बीच शपथ ग्रहण करवाया गया और साथ ही गुड समारितन को बढ़ावा दिया गया।वहीं जिले के विभिन्न स्थानों में भी यातायात पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा एवम् यातायात नियमों की जागरूकता अभियान चलायी जा रही है।

गिरिडीह:वीडियो कांफ्रेंस कर उपायुक्त द्वारा की गई सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा

गिरिडीह:सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त के द्वारा संबंधित अधिकारियों को अवश्य निर्देश दिये गए।

जिसमें सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि 14 अगस्त 2023 तक लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त आवेदनों को सही से जाँच कर जिला समाज कल्याण कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह जिला को संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से संबंधित कठिनाइयों का समाधान करते हुए फॉर्म जेनरेट करने में सहयोग प्रदान करने की बात कही गई।

जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक अपने स्तर से सभी बीईइओ, बीपीओ, बीआरसी, सीआरपी के साथ वर्चुअल मीटिंग कर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अंतर्गत आवेदन भरने में सहयोग प्रदान करने हेतु निदेशित करने का निर्देश दिया गया। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उक्त संबंध में सभी महिला पर्यवेक्षिका का आवेदन की प्रगति से संबंधित समीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

गिरिडीह: आंगनबाड़ी केंद्र गादी श्रीरामपुर - 2 में विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ आयोजन


गिरिडीह: आज गिरिडीह सदर परियोजना अंतर्गत ऑंगनबाड़ी केन्द्र गादी श्रीरामपुर-2 में विश्व स्तनपान (1-7 अगस्त) 2023 सप्ताह का आयोजन श्रीमती अल्का हेम्बरोम (जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, गिरिडीह) की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम में श्रीमती हेम्बरोम ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 का आयोजन करने हेतु विभाग द्वारा निदेशित किया गया है, जिसका थीम-“इनेबलिंग ब्रेस्टफीडिंग: मेकिंग ए डिफरेंस फॉर वर्किंग पैरेंट्स” है।

 इस दौरान उनके द्वारा मॉं का दूध शिशु के लिए सर्वोतम आधार, शिशु के जन्म के 1 घण्टे के अंदर स्तनपान शुरू करें, पहले 6 माह तक केवल स्तनपान कराए (पानी भी नहीं) क्योंकि यह शिशु के लिए एक सम्पूर्ण आहार है, जब शिशु 6 माह का हो जाए तो स्तनपान के साथ-साथ कुछ उपरी आहार भी देना शुरू करें तथा कम से कम 2 वर्षों तक स्तनपान जारी रखें जैसे कई टिप्स दिए गए। साथ ही विभाग से प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधि करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि कैलेंडर के अनुसार आज समुदाय आधारित गतिविधि (सीबीई-गोद भराई) का आयोजन किया गया है, जिसमें तीन गर्भवती महिलाओं (तीसरी तिमाही वाली) की गोद भराई की गई है। 

बाल विकास पदाधिकारी, गिरिडीह श्रीमती मुनेश्वरी बाड़ा (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, गिरिडीह सदर) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 1-7 अगस्त को विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाता है। छः माह तक सिर्फ मॉं का दूध शिशु को पिलाना चाहिए, मॉं का दूध का फायदा अधिक है। 

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा महिला पर्यवेक्षिका, यूनिसेफ प्रतिनिधि,सेविका, सहायिका,गर्भवती,धात्री, किशोरी समेत सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित थीं।

गिरिडीह: नूह घटना के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने किया प्रदर्शन


गिरिडीह: हरियाणा के नूह जिले में धार्मिक यात्रा के दौरान समूदाय विशेष द्वारा किए गए पथराव व हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा बुधवार को शहर के टॉवर चौक पर प्रदर्शन किया गया।

 इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने पुतला भी दहन किया।

मौके पर विहिप नेताओं ने कहा कि हरियााणा के नूह में हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की ओर से ब्रजमंडल यात्रा निकाली गई थी। 

इस दौरान समूदाय विशेष के लोगों के द्वारा यात्रा में पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ हिंसा की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए। वहीं दो होमगार्ड के जवान भी शहीद हुए। 

कहा कि पूरे भारतवर्ष में ऐसी मानसिकता के लोग अपना पांव पसार रहे है और इसे अगर नहीं रोका गया तो आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं हर क्षेत्र में घटित हो सकती है।

मौके पर विभाग मंत्री अनूप यादव, जिला संयोजक गुड्डू यादव, जिला विद्यार्थी प्रमुख पवन कंधवे, जिला कोषाध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी, योजना प्रमुख कृष्ण स्वर्णकार , नगर अध्यक्ष रविंद्र स्वर्णकार, नगर उपाध्यक्ष ज्योतिष साहा, जिला गौरक्षा प्रमुख आनंद पासवान,कार्यकारी अध्यक्ष बहादुर तांती,नगर सह मंत्री विकास गुप्ता आदि शामिल थे।

गिरिडीह: गोवंश से लदे कई वाहनों को पुलिस ने पकड़ किया जब्त, कई दबोचे गए

गिरिडीह: जिले में बेंगाबाद व देवरी थाना पुलिस ने गोवंश तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 गोवंश को जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने दस से अधिक गौ तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। 

गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह की देवरी थाना पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ कारवाई करते हुए मालवाहक वाहन से जहां 68 गौवंश जब्त किया।वहीं दूसरी तरफ बेंगाबाद थाना पुलिस भी दस गोवंश को जब्त करने में सफल रहे। इस क्रम में बेंगाबाद थाना पुलिस ने भी कुछ तस्करों को दबोचा।

मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि सभी गोवंश को बंगाल के अलग-अलग इलाकों में भेजा रहा था। इसी दौरान देवरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुखलजरिया गांव में छापेमारी की और 20 से अधिक मालवाहक वाहन में क्रूरतापूर्वक भरे गोवंश को जब्त कर लिया। जबकि बेंगाबाद थाना पुलिस ने भी 10 गाड़ियों में लोड गोवंश को जब्त किया और कई तस्करो को दबोचा।

बताते हैं कि पुलिस ने गिरफ्तार तस्करो से जब चालान मांगा तो किसी के पास चालान नही था। पूछताछ में तस्करो ने खुलासा किया कि वे लोग सभी मवेशियों को बंगाल लेकर जा रहे थे।जहां से सभी को बांग्लादेश भेजा जाना था।

गिरिडीह: जिला जनसंपर्क कार्यालय में विभिन्न विभागों के पीआरओ का हुआ प्रशिक्षण

गिरिडीह: आज दिनांक 02/08/2023 को जिला जनसंपर्क कार्यालय, गिरिडीह में सभी जिला स्तरीय कार्यालय,सभी अनुमंडल एवं सभी प्रखंडों से आए विभिन्न विभागों के पीआरओ को प्रेस विज्ञप्ति बनाने को लेकर जिला जनसपर्क पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान उन्हें कई टिप्स भी दिए गए।

सभी पीआरओ को प्रशिक्षण देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा ने कहा कि प्रेस विज्ञप्ति एक सरकारी आलेख है जो किसी कार्यक्रम, बैठक, पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण विभिन्न योजनाओं की शिलान्यास, उद्घाटन आदि कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी, निर्णय निर्देश से संबंधित होती है। 

कहा कि चूंकि हम सभी आम लोगों से जुड़े हुए हैं। इसलिए प्रेस विज्ञप्ति की भाषा सरल होनी चाहिए ताकि आसानी से लोग विषय वस्तु को समझ सके। प्रेस विज्ञप्ति में सभी जानकारी सटिक और तथ्यात्मक होनी चाहिए। हमें आसान भाषा में प्रेस विज्ञप्ति बनाने का प्रयास करना चाहिए। 

साथ ही जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती सिन्हा ने एक अच्छी और सरल प्रेस विज्ञप्ति बनाने के लिए निम्नलिखित टिप्स भी दिए:-

▪️When - दिनांक जिस दिन कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

▪️What - कार्यक्रम की विषय वस्तु बैठक, के निर्देश, क्षेत्र भ्रमण में प्राप्त जानकारी आदि

▪️ Where –कार्यक्रम कहाँ हुआ ।

▪️Why - कार्यक्रम क्यों हो रहा है- नियमित समीक्षात्मक बैठक, क्षेत्र भ्रमण, अभियान, केम्प का आयोजन।

▪️Which - प्रमुख वक्ताओं के विचार

1. प्रेस विज्ञप्ति में सबसे पहले कार्यक्रम की जानकारी हेडलाईन के माध्यम से दिया जाता है। जैसे की विभिन्न विभागो के PRO का प्रशिक्षण, उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई बैठक, जनता दरबार का हुआ आयोजन, प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना, इत्यादि

2. प्रेस विज्ञप्ति के दुसरे भाग में उस बैठक के तथ्यों की जानकारी दी जायगी। वरीय पदाधिकारियों के आवश्यक दिशा निर्देश, साथ में एक दो फोटोग्राफ भी संलग्न रहना चाहिए।

प्रशिक्षण के दौरान सभी पीआरओ को एक प्रेस विज्ञप्ति भी लिखने के लिए कहा गया एवं प्रशिक्षण उपरांत आए हुए पीआरओ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति बना कर दिया गया।

गिरिडीह: पुलिस अधीक्षक ने जिले में पोक्सो एक्ट मामलों में स्पीडी ट्रायल की बात कही,जमीन कारोबारियों को कार्यों में सुधार लाने की दी चेतावनी

गिरिडीह:जिले में नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने आज पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के साथ पहली अपराध समीक्षा बैठक की। 

बैठक के दौरान एसपी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए आर्थिक अपराध को लेकर जहां सख्ती बरतने को कहा। वहीं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।उन्होंने कहा कि अब गिरिडीह पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के मामले में स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा। कहा कि पोक्सो एक्ट से जुड़े मामले में अपराधियों को सजा दिलाना पुलिस की प्राथमिकता होगी। इसके लिए सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है।

मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में जमीन विवाद काफी अधिक हैं, अक्सर गरीबों के जमीन लूटने का मामला सामने आता है, ऐसे में जमीन से जुड़े कारोबारी खुद में सुधार कर लें, अन्यथा उनके खिलाफ कारवाई होना तय है। इस दौरान उन्होंने सिहोडीह सिरसिया के फ्लिपकार्ट ऑफिस में हुए चोरी की घटना के मामले में कहा कि कुछ सुराग मिला है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

इस क्राइम मीटिंग में डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संदीप सुमन, एसडीपीओ मनोज कुमार, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी,मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान,महिला थाना प्रभारी मनिता कुमारी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए थे।

गिरिडीह:भूमाफियाओं व भ्रष्ट पदाधिकारी के बीच लगा गठजोड़ का आरोप


पिछले 28 दिनों से अपनी जमीन बचाने के लिए 40 अल्प संख्यक परिवार के सदस्य बैठे हैं धरना पर

गिरिडीह:जिले में जमुआ अंचल कार्यालय के समक्ष मगहाकला पंचायत के ग्राम मगहाखुर्द ग्राम के 40 अल्पसंख्यक परिवार पिछले 28 दिनों से अपनी जमीन बचाने के लिए धरना पर बैठे हुए हैं। लेकिन अभी तक किसी पदाधिकारी या अल्पसंख्यक लोगों के रहनुमाई करने वाले नेता उनकी सुध लेने नहीं पहुंचे।

 

भाकपा माले की जमुआ कमेटी के कार्यकर्ता लगातार धरना पर बैठे इन गरीब किसानों के साथ हैं।उनका कहना है कि प्रखण्ड व अंचल में भू माफियाओं और अधिकारियों की गठजोड़ है,लगता है जमुआ में भूमाफिया राज कायम हो गया है,राज्य सरकार में घूसखोरी से गरीबों को बहुत ही परेशानी होती है, 

जबकि झारखंड के गरीब मजदूर किसान को हेमंत सरकार से बहुत उम्मीद थी,

लेकिन भ्रष्ट पदाधिकारी की वजह से जनता की उम्मीद टूटती जा रही है। 

भाकपा माले नेता मो असगर अली ने मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि जिला और प्रखंड में भूमाफिया राज को खत्म करें,अन्यथा आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।

इस धरना में उपस्थित मीना दास,रीतलाल वर्मा मो असगर अली,जिप सदस्य प्रतिनिधि मन्नौवर हसन, बंटी, जमुआ उपप्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, भागीरथ पंडि,त प्रतापपुर पंचायत समिति के गफूर अंसारी ,बल्गो पंचायत समिति लखन हंसदा, रामेश्वर ठाकुर,इस्माईल अंसारी, ताहिर अंसारी, आजमी आलम,साजदा परवीन, शहनाज खातून जाहिदा परवीन, तरन्नुम परवीन, रुकैया परवीन

आदि लोग शामिल थे।

गिरिडीह:नेशनल कल्चरल फाउंडेशन ने किया शहर में शाम-ए-रफी कार्यक्रम का आयोजन

गिरिडीह:शहर के सकीना मैरेज हॉल में नेशनल कल्चरल फाउंडेशन द्वारा शाम-ए-रफी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गायकों ने प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी की याद को ताजा करते हुए कार्यक्रम में शमा बांध दिया।

मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव नौशाद अहमद चांद उपस्थित हुए।वहीं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रमंडलीय अध्यक्ष मोहम्मद इलियास, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के जिला सचिव इरफान अंसारी उपस्थित थे। 

राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव नौशाद अहमद चांद ने कहा कि मोहम्मद रफी साहब हिंदुस्तान की ऐसी आवाज थे जो पूरे वर्ल्ड में अपनी पहचान को कायम किया और आने वाला समय मोहम्मद रफी साहब को नहीं भूल पाएंगे। मोहम्मद रफी साहब ने लगभग 26000 गाना गाए और सबसे बड़ी बात यह है कि मुसलमानों का सबसे पवित्र स्थान खाने काबा मे अजान देने का उन्हें मौका मिला और उनकी यादें हर एक इंसान के दिलों में बस गई।

 वहीं मोहम्मद इलियास ने कहा कि गिरिडीह जिला में इस तरह का प्रोग्राम होने से कलाकारों का मनोबल बढ़ता है और इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए। इरफान अंसारी ने कहा कि हमारे गिरिडीह मे ऐसे महान कलाकार हैं, जो अपनी पहचान के मोहताज नहीं है, ऐसे कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी लोगों को मिलकर मदद करने और हौसला बढ़ाने की जरूरत है।

इस कार्यक्रम में गायकों ने महान कलाकार की कला को अपनी आवाज में गुनगुनाया। जिसमें गायक हैदर अली, शमीम, राजेश, तनवीर, अजमल, सुडडू, बबलू,अजीत,बच्चू आदि शामिल रहे।लोगों ने कार्यक्रम की काफी सराहना की।

गिरिडीह: 36वें डुमरी बीडीओ के रूप में अन्वेषा ओना ने किया पदभार ग्रहण


गिरिडीह:जिले में डुमरी प्रखंड के 36वें बीडीओ के रूप में अन्वेषा ओना ने आज शाम पदभार ग्रहण किया।इस दौरान बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने नये बीडीओ सुश्री ओना को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

तत्पश्चात बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने डुमरी प्रखंड में बिताये अपने चार साल ग्यारह महीनों के कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया।

 बीडीओ सोमनाथ बंकिरा के स्थानांतरण पर मौके पर मौजूद जन प्रतिनिधिगण,राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता,समाजसेवी,कार्यालय कर्मी आदि मायूस दिखे।जबकि श्री बंकिरा ने नए बीडीओ को कर्मियों के साथ कार्यालय कार्यों के अनुपालन हेतु कई टिप दिए।

वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद बीडीओ अन्वेषा ओना ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं,उसे पूरे पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने का काम करूंगी।वहीं एसडीपीओ मनोज कुमार,डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, मधुबन थाना

प्रभारी राजू मुंडा, पिरटांड़ थाना प्रभारी डीलशन बिरुवा, खुखरा थाना प्रभारी अजीत कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, प्रमुख उषा देवी, बीएओ प्रताप देव नाग आदि नव पदस्थापित बीडीओ अन्वेषा ओना को पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर स्वागत किया।

मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, झामुमो नेता बरकत अली,राजकुमार पांडेय कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, युवा कांग्रेस नेता गंगाधर महतो, बीस सूत्री सदस्य सहोदरी देवी आदि दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने नये बीडीओ को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

बता दें कि डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा का स्थानांतरण चतरा जिले में ईटखोरी प्रखंड एवं ईटखोरी बीडीओ अन्वेषा ओना का स्थानांतरण डुमरी हुआ है।