*देर रात अमेठी एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, एसपी के पीआरओ बने संग्रामपुर के थाना प्रभारी*
अमेठी । कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए देर रात एसपी ने कई थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। तो कई थाना प्रभारी का ट्रांसफर किया गया। एसपी के द्वारा किये गए बदलाव में संग्रामपुर के थाना प्रभारी को एक बार फिर एसपी का पीआरओ बनाया गया तो वहीं संग्रामपुर थाने के टीकरमाफी चौकी इंचार्ज तनुज पाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बाराबंकी और रायबरेली सीमा पर स्थित शिवरतनगंज का थाना प्रभारी बनाया गया।
दरअसल, अमेठी एसपी इलामरन ने कई महीने बाद देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाई। कई महीनों से चुनाव और कोविड सेल का चार्ज देख रहे निरीक्षक श्रीराम को संग्रामपुर थाने का प्रभारी बनाया गया। वहीं मॉनिटरिंग सेल में तैनात निरीक्षक विनोद सिंह को मुसाफिरखाना थाने की कमान मिली।
मुसाफिरखाना थाने के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह को गौरीगंज का चार्ज दिया गया तो शिवरतनगंज थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमरेंद्र सिंह को फुरसतगंज का प्रभारी बनाया गया।
गौरीगंज कोतवाली प्रभारी अखंडदेव मिश्र को मुंशीगज थाने की जिम्मेदारी दी गई। संग्रामपुर थाने के टीकरमाफी चौकी प्रभारी तनुज पाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए शिवरतनगंज का थाना प्रभारी बनाया गया तो एसपी के पीआरओ रहे उप निरीक्षक अवनीश सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बाजार शुकुल थाने की कमान सौंपी गई। संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निर्मल सिंह को दूसरी बार एसपी का पीआरओ बनाया गया।
फुरसतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा को प्रभारी चुनाव, कोविड सेल बनाया गया। वहीं मुंशीगज थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेय और बाजार शुकुल थाना प्रभारी उप निरीक्षक तरुण पटेल का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर रिलीव कर दिया गया।
निरीक्षक शिव नारायण सिंह को प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल बनाया गया जबकि निरीक्षक अशोक कुमार ओझा को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया।
पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक राज कुमार सिंह को जायस थाने के बहादुरपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया जबकि पुलिस लाइन से उप निरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता को यातायात शाखा में भेजा गया। उप निरीक्षक मंजीत सिंह को पुलिस लाइन से अमेठी थाने में तैनाती मिली जबकि अमेठी थाने में तैनात उप निरीक्षक शिवबक्श सिंह को जामो थाने भेजा गया। पुलिस लाइन में तैनात शिवचंद्र यादव को टीकरमाफी चौकी प्रभारी बनाया गया
Aug 03 2023, 17:55