गिरिडीह: आंगनबाड़ी केंद्र गादी श्रीरामपुर - 2 में विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ आयोजन
गिरिडीह: आज गिरिडीह सदर परियोजना अंतर्गत ऑंगनबाड़ी केन्द्र गादी श्रीरामपुर-2 में विश्व स्तनपान (1-7 अगस्त) 2023 सप्ताह का आयोजन श्रीमती अल्का हेम्बरोम (जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, गिरिडीह) की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम में श्रीमती हेम्बरोम ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 का आयोजन करने हेतु विभाग द्वारा निदेशित किया गया है, जिसका थीम-“इनेबलिंग ब्रेस्टफीडिंग: मेकिंग ए डिफरेंस फॉर वर्किंग पैरेंट्स” है।
इस दौरान उनके द्वारा मॉं का दूध शिशु के लिए सर्वोतम आधार, शिशु के जन्म के 1 घण्टे के अंदर स्तनपान शुरू करें, पहले 6 माह तक केवल स्तनपान कराए (पानी भी नहीं) क्योंकि यह शिशु के लिए एक सम्पूर्ण आहार है, जब शिशु 6 माह का हो जाए तो स्तनपान के साथ-साथ कुछ उपरी आहार भी देना शुरू करें तथा कम से कम 2 वर्षों तक स्तनपान जारी रखें जैसे कई टिप्स दिए गए। साथ ही विभाग से प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधि करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कैलेंडर के अनुसार आज समुदाय आधारित गतिविधि (सीबीई-गोद भराई) का आयोजन किया गया है, जिसमें तीन गर्भवती महिलाओं (तीसरी तिमाही वाली) की गोद भराई की गई है।
बाल विकास पदाधिकारी, गिरिडीह श्रीमती मुनेश्वरी बाड़ा (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, गिरिडीह सदर) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 1-7 अगस्त को विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाता है। छः माह तक सिर्फ मॉं का दूध शिशु को पिलाना चाहिए, मॉं का दूध का फायदा अधिक है।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा महिला पर्यवेक्षिका, यूनिसेफ प्रतिनिधि,सेविका, सहायिका,गर्भवती,धात्री, किशोरी समेत सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित थीं।
Aug 03 2023, 15:41