गिरिडीह: जिला जनसंपर्क कार्यालय में विभिन्न विभागों के पीआरओ का हुआ प्रशिक्षण
गिरिडीह: आज दिनांक 02/08/2023 को जिला जनसंपर्क कार्यालय, गिरिडीह में सभी जिला स्तरीय कार्यालय,सभी अनुमंडल एवं सभी प्रखंडों से आए विभिन्न विभागों के पीआरओ को प्रेस विज्ञप्ति बनाने को लेकर जिला जनसपर्क पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान उन्हें कई टिप्स भी दिए गए।
सभी पीआरओ को प्रशिक्षण देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा ने कहा कि प्रेस विज्ञप्ति एक सरकारी आलेख है जो किसी कार्यक्रम, बैठक, पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण विभिन्न योजनाओं की शिलान्यास, उद्घाटन आदि कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी, निर्णय निर्देश से संबंधित होती है।
कहा कि चूंकि हम सभी आम लोगों से जुड़े हुए हैं। इसलिए प्रेस विज्ञप्ति की भाषा सरल होनी चाहिए ताकि आसानी से लोग विषय वस्तु को समझ सके। प्रेस विज्ञप्ति में सभी जानकारी सटिक और तथ्यात्मक होनी चाहिए। हमें आसान भाषा में प्रेस विज्ञप्ति बनाने का प्रयास करना चाहिए।
साथ ही जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती सिन्हा ने एक अच्छी और सरल प्रेस विज्ञप्ति बनाने के लिए निम्नलिखित टिप्स भी दिए:-
▪️When - दिनांक जिस दिन कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
▪️What - कार्यक्रम की विषय वस्तु बैठक, के निर्देश, क्षेत्र भ्रमण में प्राप्त जानकारी आदि
▪️ Where –कार्यक्रम कहाँ हुआ ।
▪️Why - कार्यक्रम क्यों हो रहा है- नियमित समीक्षात्मक बैठक, क्षेत्र भ्रमण, अभियान, केम्प का आयोजन।
▪️Which - प्रमुख वक्ताओं के विचार
1. प्रेस विज्ञप्ति में सबसे पहले कार्यक्रम की जानकारी हेडलाईन के माध्यम से दिया जाता है। जैसे की विभिन्न विभागो के PRO का प्रशिक्षण, उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई बैठक, जनता दरबार का हुआ आयोजन, प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना, इत्यादि
2. प्रेस विज्ञप्ति के दुसरे भाग में उस बैठक के तथ्यों की जानकारी दी जायगी। वरीय पदाधिकारियों के आवश्यक दिशा निर्देश, साथ में एक दो फोटोग्राफ भी संलग्न रहना चाहिए।
प्रशिक्षण के दौरान सभी पीआरओ को एक प्रेस विज्ञप्ति भी लिखने के लिए कहा गया एवं प्रशिक्षण उपरांत आए हुए पीआरओ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति बना कर दिया गया।
Aug 02 2023, 18:55