*जिलाधिकारी म्ने फसल बीमा योजना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
बलरामपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अधिक से अधिक किसानों को आच्छादित किए जाने हेतु जागरूकता रथ को जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। फसल बीमा जागरूकता रथ द्वारा सभी विकास खंडों में जाकर योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान भाई फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 तक योजना का लाभ ले सकते हैं।
उन्होंने उपनिदेशक कृषि एवं जिला कृषि अधिकारी को योजना का लाभ किसान भाइयों को बताते हुए अधिक से अधिक किसानों को योजना से आच्छादित किए जाने तथा बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति दिलाए जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि ने बताया कि कृषक भाई अपनी निकटतम बैंक शाखा/बीमा कंपनी के बीमा मध्यस्थ/कॉमन सर्विस सेंटर/ सीधे बीमा पोर्टल पर आॅनलाइन बीमा करा सकते हैं। इस दौरान आधार कार्ड भूमि स्वामित्व दस्तावेज, बैंक पासबुक मोबाइल नंबर साथ में जरूर रखें। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक व बीमा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Aug 02 2023, 17:53