औरंगाबाद में 4 अगस्त तक बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट
मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 2, 3, 4, 5 & 6 अगस्त 2023 को अधिकतम तापमान 34, 31, 32, 32, & 31 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26, 24, 25, 24 & 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
जिन किसान भाइयों के धान के बिचड़ा का उम्र 30 दिन से अधिक हो गया है वे एक साथ 2 बिचड़ा एवम जिनके बिचड़ा का उम्र 40 दिन से अधिक हो गया है वे 3 बिचड़ा एक साथ लगाए ।
कृपया बारिश में अपने एवम अपने पशुओं को भीगने न दे।
धान के खेतों में मेड़बन्दी करके रखे जिससे बारिश का पानी खेतो में रहे।
मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें।
सब्जियों में जलजमाव के स्थिति होने पर उचित जलनिकासी का प्रबंध करें।
मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें ।
डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद







Aug 01 2023, 17:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.5k